Paytm 3 lakh loan interest rate, process, apply : क्या आप भी लोन लेना चाहते है ओर समझ नहीं अ रहा की बैंक से लोन ले या आप से और कौनसा सही है तो ऐसे मे आप Paytm से लोन ले सकते हैं यह एक trusted loan app है और आज के समय मे लगभग सभी लोगों के फोन मे मिल जाएगा |
Paytm से 3 lakh personal loan कैसे ले ?
Paytm एक भारतीय E-Commerce कंपनी के साथ मोबाइल पेमेंट ऐप भी है | Paytm एप्लीकेशन में आप UPI का इस्तेमाल करते हुए किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | या किसी प्रकार की कोई ट्रांजैक्शन को सफल कर सकते हैं | Paytm, भारत में आज एक जानी-मानी कंपनी है जो मोबाइल वॉलेट और मोबाइल रिचार्जिंग ऐप के साथ-साथ अपने कस्टमर्स को लोन देने की सुविधा भी देती है |
Paytm app का इस्तेमाल करने वाले आज लाखों यूजर हैं और बहुत से लोगों ने Paytm के द्वारा दिए जाने वाले Paytm Personal loan की सुविधा का लाभ उठाया है अगर आपको भी किसी वजह से पर्सनल लोन की ज़रूरत पड़ती है तो आप Paytm की तरफ़ से दिए जाने वाले 3 lakh तक के personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं | और अपनी ज़रूरत के मुताबिक लोन राशि को अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
Paytm 3 lakh personal loan के फायदे
बहुत से लोगों को लोन की ज़रूरत पड़ती है क्योंकि हमारी आम ज़िन्दगी में कुछ ऐसी कंडीशन भी आ जाती है जब हमें लोन की आवश्यकता पड़ जाती है | तब शायद हो सकता है की किसी व्यक्ति के पास पैसे हों और यह भी हो सकता है की किसी व्यक्ति के पास पैसे न हो, तो ऐसी स्थिति में आपको लोन से मदद मिल सकती है |
Paytm अपने यूजर्स को पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है | आप भी Paytm Personal लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | Paytm personal लोन के कुछ विशेषताएँ और फायदें
1. Paytm द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन का पूरा process ऑनलाइन होता है | |
2. 100% डिजिटल और paperless प्रोसेस | |
3. लोन के लिए आप कम दस्तावेजों के साथ अप्लाई कर सकते हैं | |
4. loan approved होने के बाद कस्टमर के बैंक खाते में तुरंत लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है | |
5. आप लोन के लिए कभी भी और कहीं से भी, मोबाइल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि Paytm की यह सुविधा 24×7 उपलब्ध है | |
6. अगर आप लोन लेने के बाद, लोन राशि को समय से पहले ही एक साथ चुकाना चाहते हैं | तो आप यह अपनी इच्छा अनुसार कभी भी कर सकते हैं | |
7. आप समय-समय पर लोन की EMI चुकाकर अपने क्रेडिट स्कोर (credit score) को बढ़ा सकते हैं | ऐसा करने से आप फिर ज़्यादा अमाउंट के लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं | |
Paytm आपको कितना पर्सनल लोन देता है ?
Paytm अपने यूजर्स को यहाँ नीचे बताई गई एक रेंज (range) में पर्सनल लोन ऑफर करता है |
- कम से कम आप 10 हज़ार रुपए लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- ज़्यादा से ज़्यादा आप 3 लाख रुपए लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- लेकिन अलग-अलग लोगों की अलग-अलग योग्यता (eligibility) के मुताबिक उनको लोन राशि ऑफर होती है | हो सकता है किसी व्यक्ति को 3 लाख रुपए की लोन राशि एप्रूव्ड हुई हो, तो वहीं हो सकता है किसी अन्य व्यक्ति को 1 लाख रुपए तक की ही लोन राशि एप्रूव्ड हो | तो यह व्यक्ति से व्यक्ति पर निर्भर करता है की उसे कितना लोन एप्रूव्ड हुआ है |
Paytm 3 lakh loan interest rate कितना लेता है ?
Paytm 3 lakh loan interest rate : जब बात आती है पर्सनल लोन की तो ये 10%-35% हो सकता है कोई भी लोन app हो आपको इसी के बिच interest rate पर लोन देते है
Paytm पर्सनल लोन के लिए कोई एक विशेष Interest rate नहीं है | जब आप Paytm app से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करोगे तो आप लोन की EMI के साथ इंटरेस्ट रेट को भी वहीं देख पाओगे |
क्योंकि आपके Credit Score, लोन की राशि और लोन चुकाने के समय के अनुसार आपके लोन पर लगने वाले ब्याज दर (Interest rate) कितना लगेगा निर्भर करता है , जो की आप इंटरेस्ट रेट को Paytm पर लोन अप्लाई करते वक़्त ही देख सकते हैं |
पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm Loan Apply 2024
- सबसे पहले आपको अपना paytm app को ओपन कर लेना है
- एक बाद थोड़ा नीचे आना है Loans & Credit Cards पर
- अब Personal Loan दिख जाएगा
- अगर personal loan का ऑप्शन न दिखे तो ऊपर 🔍 ( Search bar) मे Personal Loan लिख कर सर्च करना है
- इसके बाद Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको “Get It Now” पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछा जाएगा आपको भरना है और
- इसके बाद आप कितना लोन ले सकते हैं कितने ब्याज पर ये दिखेगा
- सब डिटेल्स और लोन राशि चुनने के बाद आपको लोन के लिए अप्लाइ कर देना है
- इसके बाद paytm द्वारा आपका लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
Paytm से लोन लेने के लिए क्या क्या Document लगता है ?
पेटीएम से जब आप लोन लेते है तो आपको KYC करने की जरूरत पड़ती है ओर दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ती है :
- आपका Kyc होना चाहिए ( Pan card, Aadhaar card )
- Income proof और आप क्या काम करते है
- सेल्फ़ी ( Photo)
- bank statement
Paytm personal loan Coming Soon क्यों आता है ?
अगर आप भी पेटम एप से लोन लेना चाहते है लेकिन जैसे ही आप personal loan पर क्लिक करते है और coming soon लिखा अ रहा है तो ये क्यों आता है और कैसे ठीक करना है नीचे बताया गया है उसे फॉलो करे :
- अगर आप एक नए यूजर है या कुछ समय ही हुए है आपको Paytm App को इस्तेमाल करते हुए तब आपको ये coming सुन का problem देखने को मिल जाएगा
- वही अगर आप एक पुराने यूजर है काफी समय से पेटीएम का इस्तेमाल करते अ रहे है लेकिन आपने अपना Full KYC नहीं करा रखा ऐसे मे भी coming Soon का प्रॉब्लम आपको आता है |
Paytm Personal Loan coming Soon ठीक कैसे करे
इसके लिए आपको 2 बातों का ध्यान रखना है पहला आप एक पुराने यूजर होने चाहिए यानि के ऐसा नहीं है की आपने आज ही paytm का इस्तेमाल करना सुरू किया और कल आपको loan apply का ऑप्शन मिल जाएगा | जैसे ही आप थोड़े पुराने User बनते है और दूसरा आपका Full KYC होना चाहिए इन 2 चीजों का ध्यान रखे और से आपका Coming Soon का ऑप्शन हट जाएगा और आप Paytm App से 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले पाएंगे |
इसे भी पढे 👇🏿