
देखिए Google Pay से लोन कैसे मिलेगा 2023 – कितना ब्याज ? कितने लाख ?
google pay personal loan apply :क्या आप को भी लोन की जरूरत है ओर google pay se loan लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की आखिर गूगल पे आपको कितने Interest rate पर ओर कितने लाख तक लोन देता है , क्या आप लोन के लिए योग्य (eligible) हैं या नहीं, प्रोसेसिंग फीस लेता है की नहीं , ओर भी कई सारी ऐसी जानकारी है जो आपको पता होना चाहिए | जिसके बारे मे आज हम जानेंगे और साथ google pay loan apply कैसे करना है ये भी जानेंगे |
Google Pay से 3 लाख रुपए का लोन कैसे लें ?
Google Pay से कितना लोन ले सकते हैं ?
google pay loan amount : सबसे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है, जैसे की जब आप Google Pay app से Personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो यहाँ पर Google Pay आपको लोन नहीं बल्कि Google Pay से जुड़े लेंडिंग (lending) पार्टनर आपको लोन देने काम करते हैं | गूगल पे, यहाँ पर, कस्टमर्स और लोन देने वाले लेंडिंग पार्टनर को जोड़ने की भूमिका निभाता है |
Google Pay app, आपको एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म देता है जहाँ से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | लेकिन कितना लोन देता हैं यह हमारा मुख्य सवाल है |
गूगल पे, अपने यूजर्स को 3 लाख रुपए तक का लोन अमाउंट ऑफर करता है | आप कम से कम से 10 हज़ार रुपए के लोन अमाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं | और ज़्यादा से ज़्यादा 3 लाख रुपए के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
अभी वर्तमान में, google pay app में लोन का सेक्शन (section) या लोन ऑफर, सिर्फ उन्ही ही लोगों को दिखाई देगा जो लोग लोन के लिए योग्य (eligible) होंगे | तो इसका मतलब यह की हो सकता है किसी व्यक्ति के google pay अकाउंट या ऐप पर पर्सनल लोन का ऑप्शन न हो |
Google pay किसे लोन देता है और किसे नहीं ?
google pay loan eligibility criteria : पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए google pay app आपसे पहले कोई योग्यता नहीं मांगता | लेकिन जब आप google pay app से लोन के लिए अप्लाई करते हो | तो अप्लाई करने के दौरान अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो google pay आपको लोन एप्रूव्ड (approved) कर देगा | लेकिन अगर आप लोन के लिए योग्य नहीं होंगे तो आपके google pay ऐप पर “Not Eligible” लिखा आ जाएगा | इसका मतलब यह है की आपकी लोन एप्लीकेशन (application) रिजेक्ट कर दी गई है |
वैसे किसी भी लोन को अप्लाई करने के लिए आपको कुछ आम योग्यताओं को पूरा करना होता है | जैसे की यहाँ नीचे कुछ बेसिक बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए –
- आपकी क्रेडिट हिस्ट्री – अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है | क्योंकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपके द्वारा लिए गए पहले किसी लोन को सही समय पर चुकाने के बारे में दर्शाती है | यानि की एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री का मतलब की आप लोन की EMI को सही समय पर चुकाते हैं | तो इस कारण यह आपके नए लोन को अप्लाई करते वक़्त काफ़ी मददगार साबित होता है |
- एक अच्छी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री – अगर आप google pay का इस्तेमाल करते हुए काफ़ी सारी ट्रांजैक्शन करते हो तो यह आपकी google pay app के साथ एक अच्छी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को दिखलाता है | यह भी आपके लोन स्वीकार होने की संभावना को बढ़ा देता है |
- आपके बैंक में बैलेंस कितना रहता है, यह भी आपके लोन मिलने की संभावना में योगदान करता है | क्योंकि लोन के लिए अप्लाई करते वक़्त आपकी बैंक डिटेल भी चेक की जाती है जैसे की आपके बैंक अकाउंट में कैश-फ्लो (Cash flow) कैसा रहता है, आपके बैंक अकाउंट में एक आम तौर पर कितना बैलेंस रहता है, आदि | यह सब इसलिए चेक किया जाता है ताकि कल को अगर आपको लोन दे दिया जाए तो क्या आपके बैंक अकाउंट में इतना बैलेंस होगा की वह लोन की EMI को चुका सके | इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आपको लोन दिया जाता है |
- इसलिए कोशिश करें की ऊपर बताए गए सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखें |
Google Pay loan के लिए Apply कैसे करें ?
Google Pay se loan kaise le : यहाँ नीचे कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स में आपको बताया गया है की किस प्रकार आप Google Pay से 3 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | बस आप इन स्टेप्स को सही से फॉलो करें –
Google pay, यहाँ आपको मुख्य तीन आसान से स्टेप्स में लोन देने की सुविधा देता है | जैसे की पहला, अपनी प्रोफाइल पूरा करें, दूसरा, लोन ऑफर सेलेक्ट करें, तीसरा, अपने दस्तावेज़ अपलोड करें और लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में पाएं | अब हम इन तीनों स्टेप्स को यहाँ नीचे और अच्छे से समझते हैं यानि की विस्तार में जानते हैं –
- सबसे पहले आप अपने गूगल पे ऐप को ओपन कर लें |
- गूगल पे ऐप के होम स्क्रीन पर आपको “prefr loans” नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आप क्लिक करें |
- “Get now” पर क्लिक करने के बाद “Activate now” पर क्लिक करें |
- अब आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें |
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद, अब आपको अपनी कुछ जानकारियाँ जैसे की आपका नाम क्या है, आप काम क्या करते हैं, आपकी महीने की इनकम (income) कितनी है, आपका पैन कार्ड नंबर, आपकी ईमेल आई.डी, आपको कितना लोन चाहिए, यानि की लोन अमाउंट बताएं, इत्यादि जानकारी भरें |
- सभी डिटेल भरने के बाद नीचे की तरफ़ दिख रहे “Proceed” के बटन पर क्लिक करें |
- अब आपकी सभी डिटेल वेरीफाई की जाएँगी | उसके बाद बताया जाएगा की आप लोन के लिए योग्य (eligible) हैं या नहीं |
- अगर आप लोन की eligibility criteria (योग्यता) को पूरा नहीं कर पा रहे होंगे, तो फ़ोन की स्क्रीन पर “Not Eligible” लिखा आ जाएगा | इसका मतलब यह निकलता है की आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन को रिजेक्ट (reject) कर दिया गया है | और जब आप लोन के लिए योग्य हो जाएँगे तो आपको बता दिया जाएगा |
- और यदि आप लोन के लिए योग्य हो जाते हैं तो, अब आपको अपने दस्तावेज़ उपलोड करने होंगे | जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि | और अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होंगी |
- अपनी KYC document पूरा होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जाएगा |
तो कुछ इस तरह आप Google Pay से 3 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Google pay कितने ब्याज पर लोन देता है ?
Google pay loan interest rate : बात करे ब्याज की तो जैसे की हमने ऊपर जाना की google pay किसी तीसरे loan provider के माध्यम से लोन देता है जिनमे से एक prefr loan app है जो आपको 18% से 36% बीच (साल) मे loan interest rate लेता है | यानि अगर आप 1 लाख का लोन लेते है 1 साल के लिए तो आपको 18000 से 36000 तक लोन ब्याज लग सकता है | ये आपको 18%-36% के बीच कितने पर्सेन्ट पर लोन देता है ये आपके CIBIL Score, आपके transaction, salary ओर कितने समय के लिए लोन ले रहे है कई सारे चीजों पर निर्भर करता है |
वही बात करे Processing fee की तो 3% से 5% लेता है जितना आप लोन ले रे है उसका |
Google pay Prefr loan Interest rate : 18% – 36% साल
Google pay Prefr loan Processing fee : 3% से 5%