Cashe loan app से कैसे लोन ले ? Cashe loan interest rate in hindi

मार्केट में कई सारे loan app मोजूद है लेकिन पता कैसे करे की कौनसा सही है और कौनसा गलत ? किस app से लोन लेना सही रहेगा और किस्से नहीं , कौनसा loan app कम cibil score पर लोन देता है और कौनसा ज्यादा पर ये सवाल आते है जब हमें लोन लेने की जरुरत होती है |

cashe loan app se kaise loan le
cashe loan app se kaise loan le

क्या आप भी कोई Instant loan app ढूंड रहे जो genuine और Trusted हो जिससे आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे पर्सनल लोन ले सके और कोई भी बैंक के चक्कर काटने की जरुरत न पड़े तो आप सही जगह पर आये है  आज हम जानने वाले है Cashe Instant loan app के बारे में जिससे आप आसानी से 1000 से लेकर 4 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है जिसे आप 1.5 के बिच में आसानी से चूका सकते है |

Cashe लोन app क्या है ?

Cashe एक short term पर्सनल लोन app है जिसके जरिर्ये आप असामी से घर बैठे लोन ले सकते है तो चलिए जानते है की Cashe loan app से लोन कैसे मिलेगा और कितने interest rate पर लोन देता है और आपको क्या – क्या बाते ध्यान रखनी चाहिए लोन लेने से पहले |

Cashe पर्सनल लोन 2022-23  :
लोन1000 से लेकर 4 लाख तक
ब्याज दर ( interest rate)2.25%  से 2.50% महिना
प्रोसेसिंग फीस3% तक लगेगा 
लोन चुकाने की अवधि3 महीने से लेकर 18 महीने  
लोन लेने के लिए आयु21 साल से ऊपर

अब बात कर लेते है की Cashe लोन app से लोन कैसे मिलेगा, कैसे अप्लाई करे, क्या क्या आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है  और किन किन बातो का ध्यान रखना है |

Cashe पर्सनल लोन apply करने के लिया आवश्यक दस्तावेज

चाहे आप कोई भी लोन क्यों न ले रहे हो जब बात लोन की आती है तो सबसे जादा जो आवश्यक होता है वो है आपके दस्तवेज, क्युकी इससे ही पता चलता है की आप लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं इसलिए जब भी आप लोन लेते है तो ध्यान से और सही दस्तवेज ही दे ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो | अब जान लेते है की cashe loan app से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है :

1. पहचान प्रमाण पत्रपैन कार्ड ,आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र
2. आय प्रमाण ( Income Proof )लोन लेने वाले का 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप  
3. एड्रेस प्रमाण ( Address proof )पासपोर्ट / आधार कार्ड / रेंटल अग्रीमेंट / बिजली का बिल / पानी का बिल / लैंडलाइन बिल

Note : इस बात का ध्यान रखे की एक ही दस्तावेज दोनों पहचान और एड्रेस प्रूफ में नहीं होना चाहिए अगर आप पहचान में पासपोर्ट दे रहे है तो एड्रेस में कोई और दे जो पहचान प्रमाण में दिए हो उसे छोड़ के |

Cashe loan app कितने interest rate पर लोन देता है ?

cashe लोन आपको 2.25%  से 2.50% ब्याज दर पर लोन देता है ये इस पर निर्भर करता है की आप कितने महीने के लिए लोन ले रहे है |

जैसे अगर आप 3 महीने के लिए लोन लेते है तो आपको 2.50% ब्याज दर लगता है वही 6 महीने के लिए लेते है 2.40% ब्याज दर लगता है और अगर आप इससे भी जादा समय के लिए जैसे 9महीने या 18 महीने तो आपको 2.25% ब्याज दर लगता है |

Interest rate : 2.25% – 2.40% प्रति महिना

Tenure : 3 महीने से लेकर 18 महीने तक

Processing fee : 3% तक लग सकता है

Cashe loan app से लोन के लिए apply कैसे करे

  1. सबसे पहले playstore से cashe instant personal loan app को install करे
  2. cashe लोन app को ओपन करने पर आपको “Register” का आप्शन आएगा
  3. Register कर लेना है
  4. अब आपसे आपका basic details पूछा जायेगा आप लोन के लिए eligible हो के नहीं उसके लिए
  5. अब आपको अपने पहचान दस्तवेज को “Submit” करके KYC कर लेना है
  6. और quick personal apply कर लेना है
  7. अब आपके दस्तवेज को verify किया जायेगा
  8. जैसे ही आप लोन के लिए approved होते है आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Index