Women Loan Scheme 2024 : क्या आप भी एक महिला है और लोन लेना चाहते है ऐसे मे सरकार की द्वारा शुरू कीये गए लोन स्कीम आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है क्योंकि ये आप भी जानते है आज – कल मार्केट मे कई सारे ऐसे लोन देने वाले कोंपोनी और एप आपको मिल जाएंगे लेकिन कौन भरोसेमंद है और कौन नहीं ऐसे मे सरकारी लोन आपको कम ब्याज के साथ – साथ सिक्युरिटी और भरोसा भी देता है |
सरकार आए दिन कई सारे लोन योजनाएं सुरू करती है जिनमे से जादा तर लोन स्कीम महिलाओं के लिए ही होती है जिससे महिलायें स्वरोजगार और आत्म निर्भर बन सके |
Women Loan scheme क्या है ?
यह एक प्रकार का सरकारी महिला लोन स्कीम है जिसके माध्यम से आपको कम ब्याज पर और सब्सिडी के साथ लोन मिल जाता है | तो अगर आप भी लोन लेना चाहते है तो women loan scheme 2024 आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | इस बात का ध्यान रखे की ये एक प्रकार का बिजनेस लोन स्कीम है | इस लोन को आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट और जो बैंक है उसके द्वारा भी ले सकते है |
प्रधानमंत्री महिला लोन स्कीम 2024 | Women Loan Scheme Apply Online
बात करे महिला लोन स्कीम 2024 की तो कई सारे लोन योजनाएं साकार आए दिन शुरू कर रही है जिनमे से कुछ के बारे मे अबी हम जानेंगे जो इस प्रकार है :
1. न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम 2024
यह एक प्रकार का टर्म लोन है जिसमे आपको 2 लाख तक का लोन 5% प्रतिवर्ष ब्याज पर मिल जाता है जो की बहुत कम है जिसे चुकाने के लिए आपको 8 साल तक का समय मिल जाता है साथ ही मे यह एक सरकारी लोन स्कीम है तो आप इस पर भरोसा कर सकते है | न्यू स्वर्णिमा लोन स्कीम 2024 लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इस प्रकार है :
- इस लोन के लिए केवल महिलायें ही आवेदन कर सकती है |
- आवेदिका की उम्र 18 साल से अधिक और 55 साल से कम होनी चाहिए |
- परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होना चाहिए
- आवेदिका के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि होना चाहिए |
2. प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना 2024
स्वनिधि लोन योजना यह प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी लोन स्कीम है जिसमे आपको 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन मिल जाता है वो भी कम ब्याज के यानि लोन समय या समय से पहले चुकाने पर 7% ब्याज सब्सिडी भी मिलता है तो अगर आप भी स्ट्रीट वेंडर है या खुद का छोटा मोटा व्यवशाय शुरू करना चाहते है तो आपके लिए प्रधान मंत्री स्वनिधि लोन योजना के अच्छा माध्यम हो सकता है |
- इस लोन के लिए महिलायें और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है ( स्ट्रीट वेंडर्स )
- साथ ही मे महीने मे डिजिटल लेने देन करने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलता है
- इस योजना के माध्यम से आपको लोन तीन किस्त मे मिलता है पहली किस्त मे 10 हजार, दूसरी किस्त मे 20 हजार, तीसरी किस्त मे 50 हजार |
बात जब लोन की आती है तो कई सारे लोन देने वाले एप और वेबसाईट मिल जाएंगे लेकिन कौन भरोसेमंद है और कौन नही, किस्से लोन लेना चाहिए ओर किस्से नहीं ये जानना थोड़ा मुस्किल होता है | ऐसे मे अगर आप एक महिला है तो ऊपर बताए गए सरकारी लोन ले सकते है जो भरोसे के साथ साथ आपको कम ब्याज पर मिल जाता है |
महिला लोन स्कीम सवाल और जवाब
महिला लोन स्कीम के तहत कितना लोन मिल सकता है?
महिला लोन स्कीम के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है |
क्या महिला लोन स्कीम के लिए कोई सब्सिडी है?
हाँ, महिला लोन एक सरकारी लोन स्कीम है इसके तहत आपको सब्सिडी भी मिलता है |
महिला लोन स्कीम के लिए पात्रता क्या है?
आवेदिका भारतीय नागरिक होना चाहिए, आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और कई महिला लोन स्कीम मे आवेदिका की आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए इत्यादि |
क्या लोन प्रॉसेसिंग फीस होती है?
हाँ, सरकार अगर आपको बैंक द्वारा लोन देती है तो अधिकांश बैंक लोन प्रोसेसिंग फीस भी लेते है जो लोन राशि का एक छोटा स परत होता है |
लोन चुकाने में असमर्थता की स्थिति में क्या होता है?
अगर आप लोन लेने के बाद नहीं चुकाते है तो ऐसे मे बैंक आप पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है और अगर अपने जादा लोन ले रखा है तो सिक्युरिटी के तौर पर आपने लोन लेते समय खेत, जमीन इत्यादि कुछ न कुछ रखा होगा जिसे आपके लोन न चुकाने पर बैंक जप्त कर सकती है |
क्या महिला लोन स्कीम में कोई विशेष लाभ हैं?
हाँ, सरकार महिलाओं को कम ब्याज पर और सब्सिडी के साथ लोन देती है |
लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, फोटो इत्यादि |
लोन आवेदन की प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
लोन प्रक्रिया की समय की बात करे तो 7 से 15 दिन का समय लगता है बस आपके द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट और लोन लोन ऐप्लकैशन सही होना चाहिए |