Unified Pension Scheme : रिटायरमेंट के बाद एक आय का स्त्रोत न होना बहुत बड़ी चिंता का कारण बन जाता है क्योंकि न एक उम्र के बाद आप काम कर पाते है और न ही इंकम सोर्स बनाने की हिम्मत, बस दिमाग यही बोलता रहता है की खर्चा बस चलता है रहे। एक समय के बाद नौकरी से रिटायरमेंट हो जाता है नौकरी खत्म होते ही हर महीने मिलने वाला वेतन बंद हो जाता है, लेकिन खर्चों का क्या वो तो होने ही है पीने का पानी तक आजकल पैसे मे आता है। ऐसे में कई लोगो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं और उनके लिए अपनी ज़रूरतें पूरी करना मुश्किल हो जाता है।
सोचिए, अभी तो आप काम कर रहे है लेकिन जब आप रिटायर होंगे तो आपके पास कोई नियमित आय नहीं होगी और ये आप भी जानते है ऊपर से ये महंगाई। बुढ़ापे में कई बार स्वास्थ्य खराब होता है और कई की तो दवाइयाँ हमेस चलती रहते है , एक से एक घरेलू खर्चे भी होते है और ऐसे मे जीवन की खर्चे, ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपके पास पैसा न हो, यह कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है। क्या आप भी इस स्थिति में अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं?
इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने Unified Pension Scheme (UPS) सरकारी योजना शुरू की है। इस सरकारी योजना में, रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने एक निश्चित पेंशन मिलती है, जिससे आपके पास आय का स्त्रोत बना रहे और आपको आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। UPS क्या है ? इससे क्या फायदा है और इसका लाभ कैसे मिलेगा पूरी जानकारी जानेंगे |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है
Unified Pension Scheme (UPS) एक सरकारी योजना है, जो रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है। इस योजना में नौकरी खत्म होने के बाद हर महीने एक तय रकम पेंशन के तौर पर दी जाती है, ताकि उनके पास खर्च के लिए पैसा बना रहे और वे पैसों की चिंता से बच सकें। UPS का मतलब है कि नौकरी के सालों के हिसाब से हर महीने एक निश्चित रकम मिलेगी, जिससे रिटायरमेंट के बाद भी आराम से जीवन चल सके।
इसे एक उदाहरण के माध्यम से समछते है मान लीजिए एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में 25 साल तक काम करते है और सरकारी नौकरी के आखरी साल मे उस व्यक्ति का वेतन 50,000 है और ऐसे मे यूनिफाइड पेंशन योजना के माध्यम से नौकरी के रिटायर होने के बाद उस व्यक्ति को 25000 हर महीने मिलेगा (यानि उसके औसत वेतन का 50% पेंशन के तौर पर ) | वही अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को उसके पेंशन का 60% मिलेगा यानि 15000 |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के क्या फायदे हैं
बात करे Unified Pension Scheme की तो इसके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :
- UPS के तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद औसत सैलरी का 50% पेंशन के रूप मे हर महिना मिलेगा
- अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके मृत्यु के बाद भी उसके परिवार को उसके पेंशन का 60% मिलेगा|
- UPS योजना के माध्यम से 10 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले
- महंगाई के बढ़ने पर पेंशन को सही तरीके से व्यवस्थित/बदलाओ किया जायगा ताकि बढ़ती महंगाई से होने वाली आर्थिक स्थिति से बचाया जा सके |
UPS , OPS और NPS मे क्या अंतर है ?
1. UPS (Unified pension scheme)
- यह सरकार द्वारा शुरू किया गया पेंशन स्कीम है
- ये सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है
- इस पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसके अंतिम वेतन के आधार पर 50% उसके पेंशन के रूप मे हर महीने मिलेगा
- अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके पेंशन का 60% उसके परिवार को दिया जायगा |
2. OPS (Old Pension Scheme)
- यह भी सरकार के द्वारा शुरू किया गया पेंशन स्कीम है जो पहले से चल अ रहा है
- यह भी सरकारी कर्मचारियों के लिए है ताकि रिटायरमेंट के बाद उनको अरथीनग तंगी का सामना न करना पड़े
- इस पेंशन स्कीम के जरिए कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसके अंतिम वेतन का 50% से 60% एक निश्चित पेंशन मिलता है
- महंगाई भत्ते के आधार आर पेंशन मे बढ़ोतरी होती है
- इसमे भी परिवार पेंशन का प्रावधान है |
3. NPS (National Pension System) Scheme
- यह भी एक सरकारी स्कीम है जो रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई है
- इसमे आपका और आपके नियोक्ता (कंपनी जहां आप काम करते है सरकारी हो या प्राइवेट) दोनों का पैसा जमा होता है
- आपको कितना निवेश करना है इसमे आप चुन सकते है
- साथ ही मे NPS मे आपको टैक्स मे छूट मिलती है
- रिटायरमेंट के समय मिलने वाला पेंशन आपके आपके निवेश पर निर्भर करता है मार्केट अच्छा रहा तो अच्छा और मार्केट अच्छा नहीं रहा तो कम |
- आपका पैसा शेयर मार्केट और दूसरे इनवेस्टमेंट मे लगता है जिससे रिटायरमेंट के समय आपको पेंशन के रूप मे अच्छा फंड मिल सके और ज़िंदगी को जी सके |
UPS Pension कितना मिलेगा कैसे जाने ?
UPS Pension Calculator की मदद से आप आसानी से आपको रिटायरमेंट के बाद कितना पेंशन मिलेगा जान सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले आपको UPS Penson Calculator पर जाना है
- इसके बाद आपकी अंतिम वेतन कितना है ये Enter Salary पर डालना है
- और Calculate Pension पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको पेंशन के रूप मे रिटायरमेंट के बाद कितने पैसा मिलेगा और साथ ही मे मृत्यु के बाद आपके परिवार को कितना पेंशन मिलेगा पूरी जानकारी आपको मिल जायगा |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम सवाल और जवाब (FAQs)
UPS का फूल फॉर्म unified pension scheme है
यूपीएस (यूनीफाईड पेंशन स्कीम) यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद उनकी अंतिम सैलरी का 50% हर महीने पेंशन के रूप मे मिलता है |
यूपीएस से आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये आपके अंतिम सैलरी पर निर्भर करता है जितना सैलरी होगा उसका 50% आपको पेंशन के रूप मे मिलेगा |
UPS और NPS दोनों ही सरकारी स्कीम है लेकिन UPS मे आपके सैलरी के हिसाब से एक निश्चित पेंशन मिलता है | जबकि NPS मे आपको अपने सैलरी मे से जमा करना पड़ता है और कितना पेंशन मिलेगा यह भी मार्केट पर भी निर्भर करता है |