ULI Loan app Download : क्या आपको भी आगे चलके लोन लेने की सोच रहे है और समझ नहीं अ रहा की किस्से लोन लेना सही रहेगा और किस्से नहीं तो ऐसे मे RBI ULI Loan आपके लिए लोन का एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
जैसे की आप भी जानते है जब भी हमे पैसे की जरूरत पड़ती है तो ऐसे मे हम अपने आस पास के लोगों से पैसे की उमीद करते है और जब कही भी नहीं मिल पाता या पैसे की राशि जादा हो तो लोन लेने की सोचते है |
और मार्केट मे मौजूद लोन देने वाले app से लोन लेने की सोचते है जिनमे से कई लोन एप ऐसे होते है जो दिखाते है की कम ब्याज पर तुरंत लोन ले या बिना क्रेडिट स्कोर के लोन और ऐसे Chinese loan App के चक्कर मे आप फस जाते है और जितना आपने लोन लिया होता है इससे कई जादा आपको चुकाना पड़ जाता है |
इस फ्रॉड को रोकने के लिए और इस समस्या को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक Unified Lending Interface (ULI) Loan सिस्टम शुरू करने जा रही है ताकि हर एक इंसान जरूरत पड़ने पर सही जगह से लोन ले सके |
ULI के जरिए लोन लेना सरल और सुरक्षित है, जिस प्रकार से आप UPI (Unified Payment System) का इस्तेमाल कर रहे है वैसे ही आप जरूरत पड़ने पर लोन ले पाएंगे | तो चलिए जानते है ULI Loan के बारे मे की इससे आप कितना लोन ले सकते है ? ULI Loan App से किसे लोन मिलेगा किसे नहीं और यहाँ से लोन कैसे मिलेगा , इसके क्या – क्या फायदे है पूरी जानकारी अभी हम नीचे जानेंगे |
अभी तक | ULI आने के बाद |
---|---|
लोन के लिए बैंक जा के चक्कर काटने पड़ते है | घर बैठे मोबाईल से लोन मिल जाता है |
लोन मिलने मे समय लगता है | फटाफट लोन मिल जाता है |
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन मे समय लगता है | पहले से ही ULI Platform मे सब मौजूद होता है इसलिए समय नहीं लगता |
कई बार थर्ड पार्टी एप से फ्रॉड भी हो जाता है | ULI फ्रॉड लोन एप से बचाता है |
पता नहीं होता किस Loan App पर भरोसा करें किस पर नहीं | ULI RBI द्वारा शुरू किया गया है यानि भरोसेमंद है |
ULI Loan क्या है ?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Unified Lending Interface (ULI) नाम से के ऐसा लोन लेने का माध्यम ल रही है जिससे जिस प्रकार से एक क्लिक मे आप UPI से पैसे का लेन-देन कर पाते है उसी प्रकार से ULI के मदद से एक क्लिक मे लोन के लिए अप्लाइ कर पाएंगे यानि लोन ले पाएंगे | इससे लोन आवेदक बैंक और लोन देने वाली फाइनैन्स कंपनी की चक्कर नहीं काटने पड़ेगा और घर बैठे अनलाइन मोबाईल से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे |
जैसे UPI पिन डालके आप तुरंत पेमेंट कर पाते है वैसे ही Uli पिन डालके लोन लेने के लिए आप आवेदन कर पाएंगे | चाहे वो पर्सनल लोन हो, होम लोन हो , कार लोन हो या MSME इत्यादि कोई भी आपको लोन क्यों न लेना हो |
ULI Loan App क्या है ?
यह ऐसे Loan App है जो RBI द्वारा अप्रूव्ड होंगी यानि जो Unified Lending Interface (ULI) का इस्तेमाल करेंगी ताकि लोन आवेदक के लिए यह सरल होने के साथ साथ, सुरक्षित भी हो | जिस प्रकार से आपको अभी तक लोन लेने के लिए या तो बेंक के चक्कर काटने पड़ते है या तो ऑनलाइन App से लेना पड़ता है जिसमे भी समझ नहीं आता की कौनसा एप सही है और कौनसा नहीं | ULI के आने से अब आपको सरल, सुरक्षित और जल्दी से जल्दी लोन मिल जाया करेगा |
ULI Loan App के क्या – क्या फायदे है ?
Uli Loan App ऐसे लोन एप है जिनसे आप Unified Lending Interface (ULI) के माध्यम से लोन ले पाएंगे जिनके कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है :
- ULI loan App के माध्यम से आपको फटाफट लोन मिल जाया है
- लोन प्रोसेस सरल होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है |
- आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती |
- घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से लोन मिल जाता है |
- Unified Lending Interface आरबीआई ने शुरू किया है यानि ये भरोसेमंद है |
- यह आपको लोन देने वाले फ्रॉड एप से बचाता है और शुरक्षित लोन प्रवाइड करता है |
- अभी तक की बात करें तो आपको लोन लेने के लिए कई सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिनको वेरीफ़ाई करने मे समय लग जाता है और जादातर समय तो दस्तावेज वेरीफ़ाई न होने के वजह से लोन रिजेक्ट भी हो जाता है | लेकिन ULI आने से एक क्लिक मे आपका लोन प्रोसेस मे चला जाता है क्योंकि आपके अनुमति से पहले से ही ULI (Unified lending interface) मे डॉक्यूमेंट मौजूद रहता है |
ULI से कौन – कौन सा लोन मिलेगा
जब बात लोन की आती है तो आपको इस चीज को ध्यान देना पड़ता है की अपनी जरूरत के हिसाब से कौनसा लोन आप लेना चाहते है जैस :
1. Personal Loan : अगर आपको तत्काल पैसों की जरूरत है तो आप पर्सनल लोन ले सकते है जैसे घर की मरम्मत, गाड़ी खरीदना, मेडिकल ईमर्जन्सी, उच्च सिक्षा, शादी इत्यादि | इस बात का भी ध्यान रखे की पर्सनल लोन जादा ब्याज दर पर मिलता है |
2. Home Loan : अगर आपको घर बनवाना है या खरीदना हो इत्यादि तो होम लोन एक अच्छा माध्यम हो सकता है | होम लोन आपको कम ब्याज पर मिल जाता है |
3. Car Loan : अगर आप भी एक नया कार खरीदने की सोचे रहे है और पैसों की कमी अ रही है तो ऐसे मे आप car loan ले सकते है |
4. MSME Loan : अगर आप भी व्यवशाय शुरू करना चाहते है या अपने व्यवशाय को बढ़ाना चाहते है तो ऐसे मे आप MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) लोन ले सकते है |
5. KCC Loan : किसान क्रेडिट कार्ड लोन , अगर आप भी किसान है और किसान क्रेडिट कार्ड है आपके पास तो बकरी लोन यानि पशुपालन, फसल इत्यादि के लिए आप लोन ले सकते है |
यूएलआई के माध्यम से लोन कैसे मिलेगा | ULI Loan App se Loan Kaise Le
अगर आप भी आने वाले समय मे ULI के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो आपको ये पता होना जरूरी है के यहाँ से लोन मिलेगा कैसे जो इस प्रकार है :
- ULI Loan App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ULI प्लेटफॉर्म मे रेजिस्टर करना होगा
- रजिस्टर करते समय आपसे कई सारी जानकारी पूछी जाएंगी जिसे आपको सही सही भर देना है
- इसके बाद ULI के अन्तर्गरत Loan App से जो भी लोन आपको चाहिए जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, dairy लोन, MSME लोन इत्यादि |
- इसके बाद आपने जो भी लोन चुना है लोन के लिए Eligible है के नहीं ये चेक होगा |
- और अगर आप लोन के लिए Eligible है तो ULI के माध्यम से Loan Application सबमिट कर देना है
- इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट, क्रेडिट स्कोर चेक किया जायगा |
- अगर आपका लोन अप्रूव्ड होता है तो आपका जो लोन राशि है यानि लोन का पैसा आपके अकाउंट मे भेज दिया जायगा |
ऊपर बताए गए सारे प्रोसेस बहुत जल्दी होंगे जिससे आपको लोन भी जल्दी मिल जाएगा |
ULI Loan App Download कैसे करें ?
ULI Loan App Download की बात करें ULI प्लेटफॉर्म के अंदर कई सारे Loan App List होंगी जो ULI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आपको लोन देंगी | कौन-कौन सी वो ULI loan app होंगे ये तो ULI सिस्टम के पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा | अगर आने वाले समय मे ULI पूरी तरह से लॉन्च हो जाता है यानि जब मार्केट मे आएगा हर कोई जब इस्तेमाल कर पाएंगे तब जिस प्रकार से अभी आप UPI को इस्तेमाल करने के लिए Phonepe, Paytm, googlePay इत्यादि का इस्तेमाल करते है वैसे ही ULI के तहत आने वाले App से आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे | ULI Loan app को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है :
- सबसे पहले Playstore मे जाना है
- और जो भी ULI Loan App है नाम सर्च करना है
- इसके बाद install पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद आप अपने ULI id का इस्तेमाल करके और ULI pin का इस्तेमाल करके लोन ले सकते है |
UPI App और ULI Loan App मे क्या अंतर है ?
बात करे UPI और ULI मे अंतर की तो दोनों की ही आज के डिजिटल दुनिया मे जरूरत है जबकि दोनों ही अलग – अलग काम मे आते है जो इस प्रकार है:
UPI | ULI |
---|---|
Unified Payments Interface | Unified Lending Interface |
फटाफट पेमेंट लेन-देन मे मदद करता है | फटाफट लोन लेने मे मदद करता है |
NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा मैनेज किया जाता है | RBI (Reserve Bank of India) द्वारा मैनेज किया जाता है |
क्रेडिट स्कोर चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती | लोन के लिए क्रेडिट स्कोर चेक होता है |
2 स्टेप वेरीफिकेशन से सुरक्षित होता है | वेरीफिकेशन प्रोसेस, क्रेडिट स्कोर, इंडेटिटी चेक होता है |
तुरंत पैसे ट्रानफसर हो जाता है कुछ सेकंड मे | कितना जल्दी से जल्दी होगा लोन लेन्डर पर निर्भर करता है |
रोजमर्रा की ज़िंदगी मे हर कोई इस्तेमाल करता है | वही इस्तेमाल करते है जिनको लोन चाहिए |
ULI Loan App सवाल और जवाब (FAQs)
uli loan app download कैसे करें
ULI एक प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको कई सारे लोन देने वाले लेंडींग एप मिल जाएंगे जिससे आप लोन ले पाएंगे | इसे आप PlayStore से आसानी से डाउनलोड/इंस्टॉल कर सकते है |
मुझे तुरंत लोन चाहिए
ULI Loan App के मदद से अप तुरंत लोन ले सकते है |
1 लाख लोन का ब्याज कितना है?
1 लाख लोन पर कितना ब्याज लगेगा ये आप कौनसा लोन ले रहे है और कितने समाए के लिए इस पर निर्भर करता है जैसे अगर आप पर्सनल लोन ले रहे है 1 लाख , 1 साल के लिए और मान लीजिए 18% वर्ष ब्याज पर तो 18000+प्रोसेसिंग चार्ज यानि के 1,18000+चार्ज आपको लग सकता है |
यूएलआई लोन सुरक्षित है ?
हाँ, ULI Loan सुरक्षित और भरोसेमंद है क्योंकी इसे RBI ने शुरू किया है |
क्या यूएलआई लोन RBI Registered है ?
हाँ, जीतने ULI Loan Lenders है सब RBI Approved और Registered है |
यूएलआई लोन कितने ब्याज पर मिलेगा
ULI Loan कितने ब्याज पर मिलेगा ये निर्भर करता है की आप कौनसा लोन, कितने समय के लिए और कितना लोन ले रहे है |