Payme India loan app से लोन कैसे लें | Payme India interest rate in hindi ?

payme india app se loan kaise le
payme india app se loan kaise le

Payme India loan app क्या है ?  

Payme India loan app in hindi : Payme India एक तरह का application है जो आपको पर्सनल लोन provide करता है | यह एक ऐप है जिसके माध्यम से आप 5 लाख रुपए तक instant personal loan के लिए apply कर सकते हैं | आपको अगर short term के लिए लोन चाहिए तो आप Payme India लोन ऐप की तरफ जा सकते हैं | यहाँ आपको short term instant लोन मिल जाता है | 

Payme India ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह एक user-friendly app है | चाहे अगर आपको किसी प्रकार की medical परेशानी में पैसों की अचानक ज़रूरत पड़े, या घर में शादी के लिए पैसे चाहिए, या अन्य तरह के किसी भी काम में पैसों की अचानक ज़रूरत पड़ने पर आप Payme India app से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है | 

तो आज हम Payme India लोन एप्लीकेशन के बारे में और जानकारियाँ जानेंगे | जैसे की यह लोन ऐप कितना लोन देता है और कितने ब्याजदर पर | आपको कितना समय मिलेगा इस लोन को चुकाने के लिए, इत्यादि बातों पर हम ध्यान देंगे | 

Payme India की विशेषताएँ क्या हैं ? 

Payme India ऐप की विशेषताएँ यहाँ नीचे दिए गए हैं – 

लोन अमाउंट ₹2,000  –  ₹2,00,000
लोन टेन्योर 3 months  –  24 months 
लोन इंटरेस्ट रेट 18% – 36% (प्रति वर्ष)
प्रोसेसिंग फीस 5% + GST चार्ज + अन्य टैक्स चार्ज 
लोन प्रक्रिया 100% ऑनलाइन और पेपरलेस प्रोसेस 
लोन रीपेमेंट ऑप्शन आसान और सुविधाजनक 
Foreclosure चार्ज जीरो 
Pre-part Payment चार्ज जीरो 
Collateral कोई collateral नहीं चाहिए 
फ़ास्ट approved बैंक खाते में लोन राशि जल्दी ट्रान्सफर  

Payme India लोन app कितना लोन देता है ? 

Loan Amount :     ₹2,000  –  ₹2 lakh 

Payme India लोन ऐप आपको 2 हज़ार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की लोन लिमिट देता है | यह एक प्रकार का  Instant Personal Loan  है | यह लोन आपको Payme India app में एक लिमिट के तौर पर दिया जाता  है यानि की आप इस दिए गए लोन लिमिट के अंतर्गत ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | 

कितने  Interest rate  पर Payme India लोन देता है ?

Interest rate :   18%  –  36%  (Per year)

Processing fee :   5% + GST charge + other charges  

Payme India आपको 18% से लेकर 36% के बीच प्रति वर्ष पर पर्सनल लोन देता है | ब्याज़ दर के साथ आपको लोन पर कुछ अन्य टैक्स चार्ज + GST चार्ज + 5% processing चार्ज भी देना होता है |  एक साल में इंटरेस्ट रेट आपको अधिकतम 36% तक चुकाना पड़ सकता है | 

Loan repayment tenure कितना है ? 

Loan Repayment Tenure :   3 months – 24 months 

Payme India लोन ऐप से लोन लेने पर आपको उस लोन को चुकाने के लिए 3 महीनों से 24 महीनों का वक़्त दिया जाता है | यानि की कम से कम 3 महीने और ज़्यादा से ज़्यादा 2 साल के लिए आपको लोन रीपेमेंट टेन्योर मिलता है | 

Payme India Loan के लिए Eligibility Criteria क्या है ?

Payme India ऐप लोन के लिए दिए गए Eligibility Criteria – 

  • लोन के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे ज़्यादा होनी चाहिए | 
  • लोन अप्लाई करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा आपकी उम्र 56 वर्ष की होनी चाहिए | 
  • भारतीय नागरिकता होनी चाहिए | 
  • आप एक salaried person होने चाहिए, और कम से कम 6 महीने का work experience भी होना चाहिए | 
  • आपकी महीने की सैलरी कम से कम 15 हज़ार होनी चाहिए |  
  • 15 हज़ार से कम सैलरी नहीं होनी चाहिए |
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए | यानि की कम से कम 650 का सिबिल स्कोर होना चाहिए | 

Payme India Loan के लिए क्या-क्या Documents चाहिए ? 

यहाँ नीचे बताए गए दस्तावेजों की आपको लोन के लिए ज़रूरत पड़ती है –

Address Proof – 

  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • वोटर आई.डी कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • Utility bills

Identity Proof –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आई.डी कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • लोन अप्लाई करते वक़्त लोन एप्लीकेशन के लिए E-signature की आवश्यकता | 
  • लोन एप्लीकेशन के साथ आपका Registered मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि आप OTP वेरीफाई कर सकें | 
  • पिछले 3 – 6 महीनों की bank statement 

Payme India लोन के लिए कैसे apply करें ?

payme india app se loan kaise le : Payme India app से instant लोन apply करने के लिए यहाँ नीचे बताए गए step को follow करें –

  1. Payme India app डाउनलोड और इनस्टॉल करें | 
  2. मोबाइल नंबर या E-mail ID के साथ ऐप में रजिस्टर / sign up करें | 
  3. अपनी जानकारियां देते हुए लोन एप्लीकेशन भरें | जैसे की नाम, address, बैंक डिटेल, आदि |
  4. अपने दस्तावेजों को अपलोड करें | जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि | 
  5. अब आपको ऐप में लोन लिमिट दी जाएगी | उसके मुताबिक आप लोन के लिए अप्लाई करें |
  6. लोन agreement में E-sign करें |
  7. ENach या Emandate  पर sign up करें | 
  8. आपकी लोन एप्लीकेशन प्रोसेस सही से पूरा होने पर, लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा |     
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Index