All Bank miss call Balance Check Number in Hindi | मोबाइल से 1 मिनट में अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक ऐसे करे ?

All Bank miss call Balance Check Number
apna bank account balance kaise check kare

Bank miss call balance check number : बैंक बैलेंस चेक नंबर की जरुरत हमें तब पड़ती है जब हमें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना होता है वो भी अपने मोबाइल से घर बैठे |

लेकिन दिक्कत तो तब होती है जब हमें अपने बैंक का बैलेंस को चेक करने के लिए या तो एटीएम में जेक चेक करना पड़ता है या बैंक में जेक पासबुक से क्युकी आज भी जादातर लोग upi का इस्तेमाल नहीं करते क्युकी आप paytm , google pay, phonepe के माध्यम से भी अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन उसके लिए भी आपका UPI id होना चाहिए इन सब के बाद बचता है bank balance check number जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने बैंक का बैलेंस जान सकते है

तो आज हम all bank balance missed call number जानेंगे ताकि जब आपको जरुरत हो कोई सभी बैंक में आपका अकाउंट क्यों न हो आप आसानी से एक मिस्काल्ल करके या balance check toll free नंबर का इस्तेमाल करके अपना बैंक अकाउंट बैलेंस को जान पाएंगे तो चलिए जानते है सभी बांको के balance Check नंबर |

बैंक बैलेंस चेक miss call नंबर से अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे ?

  1. सबसे पहले आपको  bank balance check number कोई dail करना है और call करना है
  2. 2-3 बार रिंग बजने के बाद वो आटोमेटिक कट जायगा
  3. थोड़ी देर में आपको एक मेसेज आयेगा बैंक की तरफ से जिसमे आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है लिखा होगा |

Note : इस बात का ध्यान रखे की miss call or call से बैलेंस चेक करने के लिए आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |

All bank miss call balance चेक नंबर

सबसे पहले बात कर लेते है सभी Public Sector बैंक है यानि सरकारी बैंको की जिनकी संख्या अभी 2022 तक 12 है वो है :

बैंक का नाम  Miss Call बैलेंस चेक नंबर
canara bank balance check number09015483483  
bank of india balance check number9266135135, 9015135135   
Indian bank balance check number9289592895  
bank of baroda balance check number8468001111 
union bank balance check number9223008586 
sbi bank balance check number9223766666
punjab national bank balance check number18001802223  
uco bank balance check number18002740123  

बात करे Private Sector बैंक की तो अभी 2022 तक 21 प्राइवेट बैंक है जो है :

बैंक का नाम  Miss Call बैलेंस चेक नंबर
axis bank balance check number1800 419 5959, 1800 419 5858
bank of maharashtra balance check92222 81818
hdfc bank balance check number1800-270-3333
allahabad bank balance check9223150150
central bank of india balance check miss call number9555244442
karnataka bank balance check miss call number1800 425 1445
bandhan bank balance check number9223008666
icici bank balance check number9594 612 612

बैंक बैलेंस चेक नंबर आपके सवाल और जवाब :

1.अपने खाते में पैसा कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले बैलेंस चेक नंबर पर अपने registered मोबाइल नंबर से miss call करना है   
  2. 2-3 बार रिंग बजने के बाद वो आटोमेटिक कट जायगा
  3. थोड़ी देर में आपको एक मेसेज आयेगा बैंक की तरफ से जिसमे आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है लिखा होगा |

2. कौनसे बैंक में खता खुलवाए सरकारी या प्राइवेट ?

सबसे पहले आपको बता दे की बैंक चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी बैंक RBI ( Reserve Bank Of India ) के Guidlines के अन्दर काम करती है यानि के आप जिस बैंक में चाहे उसमे आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है |

3. बैंक अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक नंबर से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन आपको अगर ऑनलाइन ही करना है तो आप बैंक के आप से और paytm, google pay, phonepe app के माध्यम से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है |

4. भारत में अभी वर्तमान में कुल कितने सरकारी बैंक है ?

अभी 2022 में 12 सरकारी बैंक है जिसके अन्दर  बैंक ऑफ़ बरोदा, बैंक ऑफ़ इंडिया , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महारास्ट्र, केनरा बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,पंजाब एंड सिंद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, uco बैंक आता है |

5. भारत में नंबर 1 बैंक कौन सा है?

भारत का नंबर 1 बैंक State Bank Of India है जिसके लगभग 22000 से भी जादा ब्रांच है

6. एसबीआई प्राइवेट है या सरकारी?

बात करे एसबीआई की जिसका पूरा नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है यह एक Public Sector बैंक है यानि सरकरी बैंक है |

7. वर्तमान में भारत में कितने प्राइवेट बैंक है ?

बात करे प्राइवेट बैंको की तो अभी 2022 में 21 प्राइवेट बैंक है भारत में |

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )
Index