Bank of india kyc form kaise bhare : क्या आपको भी Bank of India बैंक की तरफ से kyc फॉर्म भरने के लिए बोला जा रहा है और आपको समझ नहीं अ रहा की आखिर ये kyc फॉर्म होता है क्या और kyc फॉर्म को भरते कैसे है ?
बैंक ऑफ़ इंडिया Kyc Form कैसे भरते है ?
आज हम जानेंगे की बैंक को kyc फॉर्म भरवाने की जरुरत क्यों पड़ती है, kyc फॉर्म कैसे भरे , kyc फॉर्म डाउनलोड कहाँ से करे और बैंक ऑफ़ इंडिया का kyc फॉर्म भरते समय किन – किन बातो का ध्यान रखना है |
Kyc Form क्या होता है ?
बैंक में kyc का फुल फॉर्म होता है Know Your Customer मतलब बैंक अपने खाता धारक जो है उनका डाटा उनके बारे में पूरा इनफार्मेशन रखती है और समय समय पर उसे update भी करती रहती ताकि सारी जानकारी सही रहे |
BOI बैंक kyc फॉर्म कब भरवाती है ?
Bank of India Kyc Form fill up : नीचे कुछ कारण है जब बैंक आपको kyc फॉर्म भरने के लिए बोलती है :
- अकाउंट में बहोत समय से कोई transaction लेन-देन न हुआ हो
- अकाउंट को जादा समय हो गया हो तो समय – समय में बैंक kyc के लिए बोलती है ताकि बैंक से जो सर्विस आपको मिल रहा है उसका कोई दूसरा गलत फायदा न उठाये |
- kyc के जरिये बैंक आपसे आपके indentity डाक्यूमेंट्स मांगती है जिससे updated इनफार्मेशन उनके पास रहे |
- अगर आपको कोई डाटा अपडेट करवाना है उस समय भी बैंक आपको kyc फॉर्म भरने के लिए बोलती है |
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- kyc फॉर्म भरते वक्त केवल नीला और आप चाहे तो काला पेन का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कोई भी दुसरे रंग के पेन का इस्तेमाल न करे |
- जो भी आप लिखे Capital लेटर में ही लिखे यानी के बड़ी ABCD में जैसे अगर आपको नाम लिखा है तो RAJ ऐसे बड़े में लिखना है |
- फॉर्म को ध्यान से भरे और पेन से कोई भी कट – फिट का निशान न लगाए |
- ध्यान रखे की फोटो जो आप kyc फॉर्म में लगाने वाले है वो जादा पुरानी न हो, ऐसा न हो अभी आप थोड़ा अलग दिख रहे है और फोटो में आप अलग दिख रहे हो लेटस्ट फोटो ही लगाए |
- फॉर्म भरने के बाद जो भी identity डॉक्यूमेंट पर आपने टिक लगाया है उस डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को साथ में attach करके ही फॉर्म को जमा करे |
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc form कैसे भरे ?
Bank of India Kyc Form Kaise Bhare : बैंक ऑफ़ इंडिया का kyc फॉर्म को कैसे भरना है नीचे पूरा process बताया गया है उसे ध्यान से देखे और फॉर्म को भरे :
- इस जगह आपको अपने बैंक ब्रांच नाम लिखना है जिस भी ब्रांच में आपका बैंक है
- यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है पासबुक में मिल जायगा
- यहाँ आपको अपना Customer ID लिखना है ये भी आपको अपने पासबुक में लिखा मिल जायगा
- अब यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है जो भी आपके बैंक में है और बैंक पासबुक में लिखा है
- इस बॉक्स में आपको अपना एक फोटो चिपकाना है ( ध्यान रखे की फोटो नया हो जादा पुराना न हो )
- इन 2 बॉक्स में से एक में आपको टिक करना है
- ऊपर वाले में टिक करे अगर आपको कोई भी change नही करना address में, और
- में टिक करे अगर आपको अपना पता ( address ) बदलवाना हो
- इसमें आपको अपना पता जो भी आपका address है वो लिखना है Existing : जो भी आपका अभी address है आपके पहचान में बैंक पासबुक में , Proposed : अगर आपने ऊपर b. में टिक किया था address change के लिए तो आपको यहाँ वो address लिखना है जो आप अभी चाहते |
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है जो भी आपका है |
- अगर आपके पास gmail id है तो इसमें आपको लिखना ( अगर आपका gmail id है तो जरुर लिखे जरूरत पड़ने पर काम आता है |
- इसमें identity proof के लिए जो डॉक्यूमेंट आप दे रहे है उसे लिखना है जैसे – आधार कार्ड
- यहाँ आपको आप address proof के लिए जो डॉक्यूमेंट दे रहे है वो लिखना है जैसे – बिजली का बिल
- इस जगह आपको इन डाक्यूमेंट्स के नंबर लिखना है जैसे आधार कार्ड प्रूफ में दे रहे है आपको आधार कार्ड का नंबर लिखना है , ऐसे ही एड्रेस प्रूफ में आप अगर आप बिजली का बिल address प्रूफ के तोर पे दे रहे है तो उसका नंबर लिखना है |
- यहाँ आपको तारीख़ लिखना है जिस दिन भी आप जा रहे है इसे जमा करने |
- इस जगह आपको अपना हस्ताक्षर ( signature ) करना है जो भी आपका है ध्यान रखे की वही करे जो आप करते है अपने बैंक में |
आपने अपना पूरा kyc फॉर्म को भर लिया है अब आपको जो भी डॉक्यूमेंट आप प्रूफ में देने वाले है उसकी फोटोकॉपी को attach करे और पूरा kyc फॉर्म को बैंक में जमा कर दे |
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?
Bank of India Kyc Form Pdf : Download
इसे भी पढे 👇