
TRF Kya Hota Hai Bank Of India : देखिए क्यों कटता है TRF Charge – पूरी जानकारी
क्या आप जानते है TRF kya hota hai ? TRF charge क्या होता है ? TRF का full form क्या होता है ? TRF charge लगता क्यों है ? ऐसे कई सारे सवाल आपके भी दिमाग मे जरूर आया होगा जब आपने trf charge debited bank of India का sms फोन मे आया होगा | आपने ये भी जरूर देखा होगा की जादातर बैंक ऑफ इंडिया बैंक से sms आने पर लिखा आता है, आज इसी के बारे मे हम पूरी जानकारी जानेंगे |
TRF क्या होता है ? ( TRF kya hota hai in BOI )
सबसे पहले बात कर लेते है TRF क्या है , जब एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे भेजा जाता है यानि fund transfer किया जाता है उसे TRF लिख कर दर्शाया जाता है | trf का मतलब Transfer होता है |
जैसे आप नीचे देख सकते है :

TRF charge क्या होता है ? ( trf charge in boi )
TRF charge बैंक द्वारा लिया जाने वाला Service / Processing charge होता है जब आप कोई transaction करते है या बैंक का कोई भी सर्विस इस्तेमाल करते है जिसमे एक सीमा (Limit) के बाद चार्ज लगना सुरू हो जाता है जैसे Transaction charge , sms charge जिसे आप नीचे देख सकते है :

TRF | TRF Charge in BOI |
पैसे Transfer / Debit / Credit करने पर लिख कर आता है | पैसे transfer charge कटने पर लिखा आता है |
Bank Of India का कहना है वो Transfer को शॉर्ट करके TRF इसलिए लिखते है क्यूकी उसे हर रोज हजारों कस्टमर को msg भेजना होता है | और जब message बड़ी मात्रा मे जाता है तो ये आप भी जानते है दोस्तों की स्पेस बहुत घेरता है साथ मे आप जो भी आप लेन-देन ( Credit/Debit) करते है आपको अपने passbook मे भी Transfer के जगह TRF लिखा मिल जायगा |
इसे भी पढे >> बैंक ऑफ इंडिया kyc Form कैसे भरे 2023
TRF charge लगता क्यों है ?
हर एक बैंक बैंकिंग की सुवधा देती है कई सारे सर्विसेज़ देती है लेकिन कई सर्विस ऐसे भी होते है जिनको इस्तेमाल करने पर charge लगता है | कई महीनों मे ओर कई सर्विस ऐसे होते है जो एक निश्चित समय सीमा के लिए होता है उसके बाद अगर आप उस सर्विस का इस्तेमाल करते है तो Charge लगता है जिसे TRF Charge के माध्यम से दर्शाते है जैसे : पैसे Transfer मे लगने वाला चार्ज और TRF sms charge , जिसे आप नीचे देख सकते है |
TRF का full form क्या होता है ? ( TRF Full Form In Hindi )
बात करे TRF की फूल फॉर्म की तो Banking मे TRF का full form TRANSFER है | बैंक ऑफ इंडिया ओर भी बैंक है जिसमे जब आपको sms आता है transfer या transfer जैसी कोई charge का तो आपको transfer को TRF शॉर्ट मे लिख कर दिखाया जाता है |