Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | किसी भी बैंक से पैसे निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे ( Cash Withdrawal Form )

Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | किसी भी बैंक से पैसे निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे ( Cash Withdrawal Form )

क्या आप को भी बैंक से पैसा निकालना है और जानना चाहते है की Bank se paise nikalne ka form kaise bhare ध्यान रखे की बैंक अलग है लेकिन लगभग सभी बेंक के Cash Withdrawal Form समान ही होते है तो आज हम जानेंगे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसे निकालने वाला फॉर्म कैसे भरते है,  sbi cash withdrawal form download कैसे करे, और साथ मे फॉर्म को भरते वक्त क्या – क्या बातों का ध्यान रखना है ये भी जानेंगे अगर आपने sbi से पैसे निकालने वाले फॉर्म को भरना सिख लिया तो आप किसी भी दूसरे बैंक का भी फॉर्म आसानी से भर पाएंगे |

बैंक से पैसे निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे

कई बार ऐसी परिस्थितया आ जाती है जब हमे पैसो की जरूरत होती है और हम ATM  से या अन्य  ऑनलाइन के माध्यम से पैसे नहीं निकाल पाते हैं तब हम बैंक जाके बैंक का पैसे निकालने वाला फोर्म भरके पैसे निकाल सकते हैं |

पैसे निकालने का फॉर्म भरते वक्त ध्यान रखने वाली बाते – 

  • कभी भी लाल या रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल न करे फॉर्म भरते समय हमेसा नीले या काले पैन का  ही स्तेमाल करें |
  • फॉर्म भरते समय “Capital Later” का इस्तेमाल करे यानिकी बड़ी ABCD में ही लिखे |
  • फॉर्म में कोई भी गलती या काटपीट नहीं होना चाहिए जब भी भरे सही जानकारी और ध्यान से भरे |
  • साफ़ और स्पस्ट लिखा होना चाहिए |
  • इस फॉर्म के माध्यम से वही पैसे निकाल सकता है जिसके नाम से यह पासबुक है

इसे भी देखें >> SBI चेक से पैसे कैसे निकाले

paisa nikalne ka form kaise bhare

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरने का तरीका –

1. सबसे पहले  में आपको अपना नाम लिखना है जिसके  नाम से पासबुक है   

2. दिनांक/Dete-………….. जिस दिन आप पैसे निकाल रहे हैं उस दिन का दिनांक लिखें

3. ────────────शाखा/BRANCH  (जिस शाखा में आपका बैंक आता है ऐसे एरिया में वह का नाम लिख दें

4. यहाँ पर आपको अपना खाता संख्या लिखना है जैसे – A/C. 200xxxxxxxx 

Account No./खाता संख्या –

200xxxxxxxx
paise nikalne wala form kaise bhare

5. आप बैंक से कितने रूपये निकाल रहे हैं यहाँ पर लिखना है पहले अंको में फिर शब्दों में लिखना है जैसे : दस हजार निकालना है तो  ₹10000   ₹ दस हजार

6. यहाँ पर आपको अपना फोन नंबर लिखना है ताकि यदि कोई दिक्कत होती है तो आपको कॉल किया जा सकता है |

7. यहाँ पर आपको अपने signature/ हस्ताक्षर करना है ( जिसके नाम से पासबुक है उनका हस्ताक्षर होना चाहिए )

8. आपको फॉर्म के पीछे भी signature/ हस्ताक्षर करने को बोल सकते हैं ( फॉर्म के पीछे हस्ताक्षर आपको बैंक मेनेजेर जब अपने सामने को करने को बोले तभी कीजियगा यदि आप फॉर्म के पीछे पहले से हस्ताक्षर  किये रखते हैं  तब भी आपको उनके सामने एक हस्ताक्षर वेरीफाई के लिए कराया जाता है )

SBI से paise nikalne ka form कैसे download करे ?

SBI बैंक से पैसे निकालने वाला फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे फॉलो करे

SBI Cash Widthdrawal Slip :  DOWNLOAD

उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की sbi बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे ओर कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं |

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )
Index