Paytm personal loan app : क्या आप भी लोन लेना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किस Loan App से लोन ले और किस ऐप से नहीं कौन सा ऐप Trusted है और कौन सा ऐप नहीं तो आज हम जानेंगे की Paytm Cash crunch loan क्या है और इस से लोन कैसे लें, आपको Crunch Personal loan लेना चाहिए या नहीं, किसे लोन मिलेगा किसे नहीं पूरी जानकारी जानेंगे |
Paytm मे Cash Crunch लोन क्या है?
यह एक तरह का पर्सनल लोन है जो पेटीएम में आपको देखने को मिल जाएगा जिसके जरिए आप आसानी से 300000 तक का लोन ले सकते हैं वह भी घर बैठे ऑनलाइन पेपर लेस, जिसमें आपको बैंक का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है आसानी से अपने फोन से आप इस लोन को ले सकते हैं |
Paytm Cash Crunch Loan | Personal Loan |
---|---|
लोन राशि ( loan amount ) | 3 लाख तक |
ब्याज ( Interest Rate ) | 12% -35% के बीच |
Process | ऑनलाइन ( 100% paperless ) |
Collateral | free |
Paytm Cash Crunch Loan के लिए Apply कैसे करे ?
Paytm cash Crunch लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे
- सबसे पहले आपको Paytm App को Open करना है

2. होम में ही आपको नीचे Get Crunch loan का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा
3. अब आपको इस Get Crunch loan पर क्लिक करना है
3. इसके बाद आपके सामने 300000 पर्सनल लोन का ऑप्शन आ जाएगा

4. यह लो ना आपको Aditya Birla Finance Limited ( ABFL ) की तरफ से मिलता है लोन लेने के लिए नीचे Get It Now पर क्लिक करें
5. क्लिक करते ही आपको डिटेल भरने का ऑप्शन आ जाएगा यहां आपको जो जो पूछा गया है जैसे पैन कार्ड, नाम, gmail id, इत्यादि जानकारी को आप को भरना है
6. और Proceed पर क्लिक कर देना है
7. इसके बाद आपकी लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करा जाएगी जैसे आप का क्रेडिट स्कोर, आप को वेरीफाई किया जाएगा और आपको कितना लोन मिल सकता है कितने लोन के लिए आप एलिजिबल हैं वह देखा जाएगा
8. जैसी आप का लोन अप्रूव होता है आपके सामने सारा डिटेल आ जाएगा कि कितने लोन के लिए आप इंग्लिश ही बल है और कितने इंटरेस्ट रेट पर और कितने महीने में आपको चुकाना होगा की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
9. और आपका जो लोन अमाउंट है वह आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया आता है
Note : इस बात का ध्यान रखें लोन को अप्लाई करने से पहले कस्टमर केयर से पूरी जानकारी जरूर ले जैसे इंटरेस्ट रेट और बाकी जानकारियां उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें |
Crunch loan लेने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
1. जब भी आप लोग लेते हैं चाहे पेटीएम से ले रहे हो या कोई भी ऐप से ले रहे हो कोई भी लोन अप्लाई करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें |
2. जैसे कि कितने Interest Rate पर लोन मिलता है ( आपको बता दूं कि ज्यादातर जो पर्सनल लोन होते हैं वह 12% से लेकर 35% इंटरेस्ट रेट तक लोन देते हैं उदाहरण के लिए अगर आप ₹100000 का पर्सनल लेते हैं और आपको इंटरेस्ट रेट पड़ता है 15 परसेंट तो आपको ₹15000 इंटरेस्ट देना पड़ेगा जो टोटल अमाउंट होगा वह है ₹115000 और साथ में इनकी प्रोसेसिंग फीस भी होती है वह हर एक के मुताबिक अलग-अलग होता है वह भी जोड़ा जाता है |
3. जब कभी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तभी करें जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो क्योंकि जैसे मैंने आपको ऊपर ही बताया है कि पर्सनल लोन इंटरेस्टेड बहुत ही हाई होता है |
4. जब भी आप पर्सनल लोन लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जिससे आप ले रहे हैं RBI रजिस्टर्ड लोन एप होना चाहिए |
FAQs: Paytm Cash Crunch लोन सवाल और जवाब
1. Paytm Crunch से कितना लोन लिया जा सकता है?
इस ₹300000 तक पर्सनल लोन ले सकते हैं आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके डिपेंड करता है कई सारे फैक्टर जैसे क्रेडिट स्कोर |
2. क्या Paytm Crunch लोन पेटीएम की तरफ से मिलता है?
नहीं, पेटीएम एक माध्यम है यह लोन आपको आदित्य बिरला की तरफ से मिलता है |
3. Paytm Cash Crunch loan कितना Interest Loan पर देता है ?
कोई भी पर्सनल लोन क्यों ना हो आपको high Interest rate 12% से लेकर 35% के बीच में ब्याज देना पड़ता है जब आप अपने डॉक्यूमेंट आईडेंटिटी को वेरीफाई करवाते हो और लोन के लिए अप्रूव्ड होते हो उसी वक्त आपको सारा चीज बता दिया जाता है कि आपको कितना इंटरेस्ट लोन मिलेगा और कितने अमाउंट मिलेगा और कितने महीने में आपको उसे चुकाना होगा | फिर भी एक बार लोन अप्लाई करने से पहले कस्टमर केयर से बात जरूर कर ले और पूरी जानकारी ले लें उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें |