बात करे Loan Resource App की तो इसका मतलब होता है लोन देने वाली कंपनी/app जो भी मार्केट मे लोन के लिए रिसोर्स प्रवाइड करती है जैसे Monye view, Navi, Paytm loan और भी जीतने लोन देने वाले कंपनी / एप | लेकिन जब आप ने loan resource app के बारे मे सुना होगा तो आपके दिमाग मे भी ये खयाल जरूर आया होगा की आखिर Loan Resources App क्या है और क्या इससे लोन लेना चाहिए या नहीं, Loan resource App कितने ब्याज पर लोन देता है और इसे डाउनलोड कैसे करे और भी कई सारे सवाल जिनके बारे मे आज हम जानेंगे |
Loan Resource App से लोन लेना चाहिए या नहीं ?
जब बात लोन की आती है तो हमे इस बात का ध्यान रखना पड़ता है की जिस भी Loan App से आप लोन ले रहे है वो trusted और RBI Approved / Registered होना चाहिए और भी कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिसे हम नीचे जानेंगे :
Loan resource app क्या है ?
Loan Resource app वैसे तो लोन देने वाली कंपनी / App को कहते है लेकिन इसी नाम से एक लोन देने वाला App ( APK) भी है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से Personal Loan ले सकते हैं जिसमे सारा प्रोसेस अनलाइन होता है यानि के काही आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती |
इस बात का ध्यान रखे की जब बात Personal Loan की आती है तो जो ब्याज ( Interest Rate) होता है वो बहुत ज्यादा होता है इसलिए जब भी आप पर्सनल लोन लेते है तो तभी ले जब आपको ज्यादा जरूरत पड़ती है |
बैंक की तुलना मे एप जादा ब्याज लेते है जब आप लोन लेते है इसलिए अगर आपको लोन लेना है तो मे बैंक से लेने के लिए suggest करूंगा लेकिन अगर अगर आप बैंक के जककत नहीं काटना चाहते तो आप loan app जैसे paytm Loan, Money view loan, Yona SBI loan app, Navi app loan etc. से भी लोन ले सकते हैं जो RBI Registerd/ Approved है लेकिन क्या Loan Resource App भी RBI Approved है या नहीं इसे हम नीचे जानेंगे |
क्या Loan Resource App Apk से लोन लेना चाहिए ?
अब बात कर लेते है की क्या आपको Loan resources App से लोन लेना चाहिए या नहीं तो लोन लेने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है उसके बाद ही किसी एप से हमे लॉन लेना चाहिए जैसे
1. जो एप है वो RBI approved होना चाहिए : लेकिन लोन Resource App playStore मे पहले था लेकिन अब available नहीं यानि के आप इस लोन एप को google Play store से install नहीं कर सकते यानि के कोई न कोई कारण होगा इसीलिए ये PlayStore मे मौजूद नहीं |
2. जिस भी Loan App से आप लोन ले रहे है लोन लेने से पहले ये जरूर चेक कर ले की वो official है के नहीं यानि की कोई खराब पुराना रिकार्ड तो नहीं और इसकी कोई official वेबसाईट है के नहीं पूरी जांच पड़ताल कर ले – लेकिन जब आप Loan Resource App को गूगल मे सर्च करेंगे तो आप देखेंगे की इसके बारे मे आपको कुछ जादा जानकारी नहीं मिलेगी ओर न ही कोई official वेबसाईट |
इन सब चीजों को अगर ध्यान दे तो अब आप खुद से सोच सकते हैं की इस Loan App से आपको लोन लेना चाहिए या नहीं |
Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें ?
Loan Resource App (apk) इस app को अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो बता दु की यह Loan App पहले Playstore मे available थी लेकिन अब नहीं है यानि के अगर आप इसे Google Paystore मे ढूंढते है तो आपको अभी ये नहीं मिलेगा और न ही इसका कोई Official वेबसाईट है जहां से आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहिते है तो आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं |
Loan Resources App List जिनसे आप लोन ले सकते हैं
अब जो आपको मे Loan App बताने वाला हु ये RBI Approved/Registered है जो इस प्रकार है :
- Paytm App
- Money View
- Bankbazaar
- Paisabazaar
- Google pay
- Nira App
- Bajaj Finserve
- LoanTap
- MoneyTap
- Paytm Business
- Payme India
- Prefr App
- Mpokket
- Cashe
- Navi App
- Dhani loan
- Bharatpe App
आज हमने जाना की Loan Resource App क्या है और पूरी जानकारी उमीद करती हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा | कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे अपना सवाल पुचः सकते है |