Bharatpe Loan Eligibility & Process : आज कल मार्केट मे कई सारे लोन देने वाले आप आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन कौनसा भरोसेमंद है और कौनसा नहीं लोन लेने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है क्योंकि बात लोन की है इसलिए पहले से आपको जिस आप से लोन लेने की सोच रहे है RBI Approved/Registered है के नहीं ? पुराना रिकार्ड कैसा है ? और सबसे महत्वपूर्ण कितने ब्याज पर लोन देता है | आज जिस आप उसका नाम BharatPe है यह एक RBI Registered है और साथ मे trusted app भी जिससे आप पेमेंट जैसे कामों के साथ साथ पर्सनल और Business Loan भी ले सकते है |
भारत पे एप से लोन कैसे मिलता है पूरी जानकारी
bharatpe loan details in hindi : क्या आप भी Bharat pe से loan लेना चाहते है ? लेकिन आपको इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है की लोन कैसे लेना है , कितना interest rate है , किसे लोन मिलता है किसे नहीं और भारत पे से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है ओर लोन लेने का प्रोसेस क्या है हर एक और पूरी जानकारी जानेंगे |
BharatPe App क्या है ?
Bharat pe भारत की एक Finance Company है, जिसका खुद का एक app है जिससे UPI payment कर सकते है और app से आप loan भी ले सकते है, इस app से आप 10,000 से 10 लाख तक का loan ले सकते है, वो भी केवल 1.75% से 2.5% प्रति माह तक interest rate के साथ | Bharat pe एक RBI registered app है जिसपर आप भरोश कर सकते है |Bharat pe के CEO Suhail Sameer है |Bharat pe से आप कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे: personal loan, Business loan इत्यादि |
Bharat pe कितने प्रकार का लोन देती है
Bharat pe दो प्रकार के लोन provide करता है
- पर्सनल लोन ( Personal loan )
- बिजनस लोन ( business loan )
BharatPe Business loan eligibility criteria क्या है
bharatpe loan eligibility : अगर आपको भी भारत पे से बिजनस लोन चाहिए तो रखे कुछ चीजों का ध्यान जो नीचे बताए गए है :
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- CIBIL स्कोर 700 ये उससे अधिक होनी चाहिए
- आप एक व्यापारी (business man) होने चाहिए
- आपकी एक दुकान होनी चाहिए
Bharatpe App से Loan के लिए document क्या क्या चाहिए
भारत पे से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज ( Document) होनी चाहिए तभी आपको लोन मिलेगा जो इस प्रकार है :
- पहचान (Identity proof)
- आधार कार्ड / पेन कार्ड /पहचान पत्र ( Voter Id Card )
- पता ( Address proof )
- पहचान पत्र ( voter ID Card)
- आधार कार्ड
- महीने का बैंक स्टैट्मन्ट
- फोटो ( इस बात का ध्यान रखे की पुरानी नहीं होनी चाहिए)

BharatPe App कितने ब्याज पर लोन देता है
भारत पे आपको 21%-30% प्रति वर्ष ( यानि के महीने मे 1.75% से 2.5% ) ब्याज पर लोन देता है
Loan Interest Rate | लोन का समय |
---|---|
1.75% से 2.5% | प्रति माह |
21% से 30% | प्रति वर्ष |
BharatPe App से कितना loan ले सकते है ?
Bharat pe से आप 10,000 से 10 लाख तक का loan ले सकते है, वो भी केवल 1.75% से 2.5% (प्रति माह) interest rate के साथ जो बहुत ही बढ़िया है |
Loan Amount | 10 हजार से 10 लाख तक |
भारत पे लोन चुकाने की समय सीमा क्या है ?
Bharat pe से अगर आप loan लेते है तो उस loan को आप 3 महीने से लेकर 15 महीने मे आप चुका सकते है और इसी समय सीमा के अंदर आपको आपना loan भरना है |
लोन चुकाने का समय ( Loan Tenure) | 3 से 15 महीने |
Bharat pe App से लोन कैसे ले ?
- BharatPe app को PlayStore से अपने mobile मे download करे
- अपने phone number या Email Id से login करे
- इसके बाद आपको भाषा चुनना है (Hindi/English)
- अब लोन Loan के लिए apply करे और बाकी जानकारी भरे
- अपनी personal details भरे जैसे: नाम, पता, उम्र आदि
- आपको दिखाई देगा की आप loan के लिए eligible है या नहीं
- अगर आप लोन के लिए Eligible है तो आबव आपके सामने कितना लोन चाहिए का ऑप्शन आएगा
- आपको जितना loan चाहिए उतना amount भरे
- अब आपको अपना बैंक details भरे ( सही सही क्योंकि इसी मे आपका लोन का पैसा जाने वाले है )
- इसके बात 24 घंटों मे loan amount आपके account मे आ जाएगा
क्या Bharat pe RBI registeredहै
जी हाँ , Bharat peएक RBI registeredapp है और भरोसेमंद app है , जिसपर आप भरोश कर सकते है और इस app से आप loan ले सकते है
Bharatpe loan customer care number क्या है
अगर आपको लोन लेने मे कोई भी समस्या होती है या कुछ पूछना हो तो आप भारत पे कस्टमर केयर से बात कर सकते है
Bharatpe helpline number | 088825 55444 |
सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल जवाब
जी हाँ ,बिल्कुल Bharat pe से आप loan ले मिलता है
Bharat pe से आप 10,000 से 10 लाख तक का loan ले सकते है
Bharat pe 1.75% से 2.5% (प्रति माह ) तक interest rate के साथ आपको 10 लाख तक का loan देता है |
जी हाँ , Bharat pe एक safe loan app है
हाँ, Bharat peएक RBI registered app है