Bank KYC form kaise bhare : KYC फॉर्म भरने की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आपको कुछ Update करना होता है बैंक मे जैसे फोन नंबर, address, या जब बैंक आपका डाटा मांगती है जब उनको अपडेट करना होता है कस्टमर की डिटेल्स को और भी की कारण हो सकता है | किसी भी बैंक का आप केवाईसी फॉर्म भर रहे हो सब लगभग एक जैसा ही होता है तो अगर आप एक kyc form को भरना सीख जाते है तो आप किसी दूसरे बैंक का भी केवाईसी फॉर्म आसानी से भर पाएंगे | KYC का full Form ( Know Your Custormer/client ) होता है तो आज हम जानेंगे की UCO bank Kyc Form को भरना कैसे है | कहाँ से फॉर्म को डाउनलोड करना है और Uco बैंक केवाईसी फॉर्म को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है |
UCO Bank KYC Form कैसे भरते है ?
KYC Form को भरना बहोत ही आसान है आपका ही डिटेल्स देना होता है बैंक को नीचे हम जानेंगे की फॉर्म को भरना कैसे है और फॉर्म को भरते व्यक्त किन बातों का ध्यान रखना है ताकि kyc फॉर्म को सही से भर पाए ओर कोई भी गलती न करे फॉर्म को बरते समय |
UCO बैंक KYC फॉर्म कब भरवाती है ?
कुछ कारण दिए गए है नीचे जिसके कारण बैंक आपको केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बोलती है
- जब लंबे समय तक आप कोई Transaction नहीं करते मतलब कोई भी लें दें न हुआ हो
- अगर आपको कुछ change करवाना है जैसे फोन नंबर, अड्रेस तो उस समय भी बैंक kyc की मदद से जो आपका नया डाटा है उसे अपडेट करती है
- बैंक आपसे समय समय पर KYC के लिए बोलती है ताकि नया Updated जानकारी उनके पास रहे |
इसे भी पढे >> Bank of India KYC Form कैसे भरे
UCO Bank KYC Form भरते समय ध्यान रखे
- जब भी आप KYC का फॉर्म भरे ध्यान रखे की काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी ईर रंग जैसे लाल, हरा पेन का इस्तेमाल नया करे |
- जब भी आप KYC Form भरे या कोई भी दूसरा फॉर्म बड़ी ABCD मे ही लिखे और फॉर्म को भरे जैसे आपका नाम राज शर्मा है तो RAJ SHARMA ऐसे बड़ी alphabet मे ही लिखना है
- फॉर्म मे कोई भी पेन से कट फिट का निशान न लगाए
- फॉर्म को भरने के बाद जिस जिस भी डाक्यमेन्ट को आप देने वाले है जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि उसे फॉर्म जमा करते समय साथ मे attach करना और फॉर्म के साथ ही जमा करना न भूले
ऊपर जो भी बाते आपको बताए गए है इनका ध्यान रखे और ध्यान मे रख कर ही uco बैंक kyc फॉर्म को भरे और अपने बैंक मे जमा कर दे कुछ समय मे आपका KYC Form update हो जाएगा |
UCO Bank का KYC Form कैसे भरे ?
1. यहाँ आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखना है जी भी ब्रांच मे आपका अकाउंट है जैसे – मेरा बैंक है Nehru Place मे तो मे नेहरू प्लेस लिखूँगा
2. इसमे आपको अपना डिटेल्स देना है जैसे
Name : इसमे आपको अपना नाम लिखना है जो भी नाम आपके बैंक ओर passbook मे है वही नाम आपको लिखना है
Account Number : यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जिस बैंक का आप अभी kyc भर रहे है उसका
Father/ Spouse Name : इसमे आपको अपने पिता का नाम लिखना है ( Spouse : और अगर आप एक महिला है ओर सादी शुदा है तो अगर आपके आधार कार्ड मे आपके पिता के जगह पर अगर आपके पति का नाम है तो आपको अपने पति का नाम लिखना है यानि आधार मे जो नाम है वो लिखे )
Mother Name : इसमे आपको अपने माता का नाम लिखना है
Date of Birth : यहाँ आपको अपना जन्म तिथि लिखना है
Mobile Number : इसमे आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है ( इसी नंबर मे आपके बैंक के मैसेज आए करेंगे तो सही नंबर ही लिखे |
Pan Number : यहाँ आपको अपने पेन कार्ड का नंबर लिखना है
Address : इसमे आपको अपना अड्रेस लिखना है जो भी address है आपका ओर जो आपके आधार कार्ड मे है |
3. यहाँ आपको जो भी proof देने वाले है उस पर टिक मार्क करे जैसे – Pan card, adhaar card, Driving license, Voter id card, passport, others ( अगर आप इसके अलावा कोई दूसरा प्रूफ देना चाहते है जो लिस्ट मे नहीं है जैसे बिजली का बिल तो other पर टिक करे
4. अगर आपने Other पर टिक किया है तभी इसे भरना है नहीं किया तो नहीं , यहाँ पर वो नाम लिखे जो आप देने वाले है जो ऊपर लिस्ट मे नहीं है जैसे बीजली का बिल, राशन कार्ड इत्यादि |
5. यहाँ पर आपको अपना हस्ताक्षर/Signature करना है ध्यान रखे वही करे जो आप अपने बैंक करते है सही ओर ध्यान से |’
6. Place : इस जगह आपको जगह लिखना है जहां से आप लिख रहे है या कहे जहां आप रहते है जैसे New Delhi
Date : इस जगह आपको वो तारीख लिखना है जिस दिन आप फॉर्म को जमा करने जा रहे है
UCO बैंक KYC Form pdf Download कहाँ से करे ?
UCO bank का कोई भी फॉर्म हो आपको बैंक के वेबसाईट मे मिल जाता है नीचे आपको pdf का लिंक मिल जाएगा जहां से आप UCO बैंक का KYC फॉर्म डाउनलोड कर सकते :
UCO Bank KYC form PDF : DOWNLOAD