
Cheque Kaise Bharte Hai | किसी भी बैंक का चेक कैसे भरते हैं ( Withdraw Cash from Cheque )
क्या आप भी Cheque Kaise Bharte Hai और चेक के माध्यम से पैसा निकालना चाहते है या किसी को चेक के माध्यम से पैसा देना है तो आप आसानी से चैक का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको चेक को सही से भरना होता है और आपका चैक approve हो जाएगा | तो आज हम जानेंगे की किसी भी बैंक का चैक कैसे भरे और चेक को भरते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है |
बैंक चैक कैसे भरे ( How to fill cheque in hindi )
चैक के माध्यम से आप 10 हजार भी और 5 लाख भी निकाल सकते है जब आप atm से पैसे निकालते है तो उसमे भी limit होता है की आप कुछ हजार तक ही निकाल सकते है एक दिन मे लेकिन चेक के माध्यम से आप लाख भी निकाल सकते हैं हर एक बैंक का अपना limit है की आप एक बार मे चेक से कितना पैसा निकाल सकते है जैसे अगर आपका sbi bank मे अकाउंट है और चेक से पैसा निकालना चाहते है तो आप एक बार मे 10 लाख तक निकाल सकते हैं वही दूसरे बैंक की बात करे तो उनके अपने नियम ओर कानून है |
चेक भरते समय ध्यान रखे
- अगर आप चेक से खुद के लिए पैसा निकालना चाहते है तो self मे अपना नाम लिखे और किसी ओर को cheque के माध्यम से पैसा देना है तो उसका नाम लिखे जिसे आपको चेक के माध्यम से पैसा देना है ओर जिसके लिए आप चेक भर रहे है |
- ध्यान रखे की चेक मे approve होना ओर न होना आपके हस्ताक्षर / signature पर निर्भर करता है इसलिए जब भी चेक को भरे ध्यानपूर्वक |
- हमेसा काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे आप चेक भर रहे हो या कोई भी बैंक का फॉर्म यह ध्यान रखे कभी भी रंग बिरंगे पेन का इस्तेमाल न करे जैसे की लाल, हरा इत्यादि
- चेक में कभी भी डब्बल पेन नहीं चलाना चाहिए और ना ही कोई कट का निशान होना चाहिये
चेक भरने का तरीका ( Bank cheque fill up in hindi )

- सबसे पहले कोने में जो कॉलम है उसमें उस दिन का दिनांक लिखे जिस दिन आपको पैसे निकालना है DD- तारिक , MM- महिना , YY- वर्ष जैसे – 02-10-2023
0 | 2 | 1 | 0 | 2 | 0 | 2 | 3 |
D D M M Y Y Y Y
2. Pay – यदि चेक खुद के लिए भर रहे हैं तो Self यानिकी स्वयं लिखेंगे यदि चेक किसी और को दे रहें हैं तो यहाँ पर उनका नाम लिखना होगा ( ध्यान रखे की उनका वही नाम हो जो बैंक मे है )|
3. Rupees(रूपये) – (जितने पैसे निकालना है यहाँ पर भर देखना हैं ) जैसे- दस हजार रूपये मात्र या Ten Thousand only
4. इस कॉलम में जितने पैसे निकालने हैं उनको अंको में लिख देना है जैसे –
₹ | 10,000/- |
5. सबसे नीचे लास्ट में आपको अपना हस्ताक्षर/ signature करना है
6. और चेक के पीछे भी दो हस्ताक्षर करना है ( ध्यान रखे की चेक के माध्यम से पैसा निकालना हो या किसी को पैसा देना हो आपके signature पर निर्भर करता है की cheque approve होगा के नहीं इसलिए जो भी जानकारी आप दे ओर भरे सही सही और जमा करने से पहले भी एक बार जरूर चेक कर ले |
SBI का चेक कैसे भरते है
state bank ka check kaise bharte hain : क्या आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे अकाउंट है ओर चेक से पैसा निकालना चाहते है तो आप आसानी से चैक को भरकर ओर उसे जमा करके पैसा प्राप्त कर सकते है तो चैकबुक को भरना कैसे है नीचे जननेगे तो ध्यान से देखे और स्टेप्स को फॉलो करे
SBI चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं ? ( cheque withdrawal limit sbi )
अगर आपको एक बार मे जादा पैसा निकालना है तो चेक एक अच्छा माध्यम है बात करे एसबीआई की चेक की तो आप 10 लाख तक एक बार मे चेक भरकर पैसा निकाल सकते हैं लेकिन आपके ब्रांच पर भी निर्भर करता है |
Kotak Mahindra बैंक चेक से पैसा कैसे निकाले
kotak bank ka Cheque Kaise Bharte Hai : बात करे Kotak बैंक की तो यह आपको कई सारे सुविधाएं देता है जिनमे से एक है चैकबुक | ChequeBook के माध्यम आप self चेक भरकर पैसा निकाल सकते हैं और या आप को किसी को पैसा देना हैं तो आप चेक के माध्यम से किसी को पैसा भी दे सकते हैं नीचे विडिओ मे हम पूरा प्रोसेस जानेंगे की कैसे कोटक महिंद्रा बैंक से आप पैसा निकाल सकते हैं |
Bank of Baroda का चेक कैसे भरते है
Bank of baroda ka check kaise bhare : क्या आप भी बैंक ऑफ बरोड़ा बैंक के चेक से पैसा निकालना चाहते हैं या किसी को चेक देना चाहते है तो यह बहुत जरुरी है की आप चैक को सही से भरे ताकि चेक आसानी से approve हो जाए | नीचे हम जानेंगे की bob बैंक का चेक कैसे भरना है ओर साथ मे ये भी जानेंगे की चैक को भरते समय किन किन बातो का ध्यान रखना है
Bank of India का चेक कैसे भरे
Bank of india ka Cheque Kaise Bharte Hai : बैंक ऑफ इंडिया का चैक कैसे भरे ये सवाल दिमाग मे तब आता है जब आपको जादा पैसों की जरूरत पड़ती है या किसी को पैसा देना होता है | हालाकी आप एटीएम के माध्यम से भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन उसमे भी एक लिमिट तक ही आप निकाल सकते हैं जैसे कुछ हजार तक लेकिन अगर आपको लाख की जरूरत पद जाए तब आप क्या करेंगे उस व्यक्त आप चेक का इस्तेमाल करके पैसा निकाल सकते हैं | चेक के माध्यम से आप हजार भी निकाल सकते है और लाख भी | कितने लाख तक निकाल सकते हैं एक बार मे ये आपके बैंक ब्रांच पर भी निर्भर करता हैं |
आपके सवाल ओर जवाब :
चेक बुक कैसे भरा जाता है बताइए? ( Cheque Kaise Bharte Hai)
चैक बुक को आप 2 बहस मे भर सकते हैं हिन्दी ऑउए इंग्लिश मे सबसे पहले आपको पैसे निकालना है तो खुद का नाम और अगर पैसे देने है तो उनका नाम जिनको आपको चेक देना है | इसके बाद आपको amount लिखना है कितना का चेक भर रहे है जैसे अगर 10 हजार का चेक भर रहे है तो पहले सबदों मे Ten Thousand only लिखना है और फिर बॉक्स मे नंबर मे 10000 लिखना है और आपका Signature/ हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है सबसे नीचे ओर चेक के पीछे |
चेक के पीछे क्या लिखा जाता है?
चेक के पीछे आपको अपना हस्ताक्षर ( Signature) करना होता है आप चाहे तो साथ मे फोन नंबर भी लिख सकते है चेक के पीछे |
चेक में क्या क्या लिखा जाता है?
चेक मे 1. नाम 2. पैसा, सब्दो और अंकों मे लिखना होता है 3. हस्ताक्षर
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की चेक से पैसा कैसे निकालते है और cheque fill up कैसे करते हैं कोई सवाल हो या कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं |