Karnataka Bank ka ATM Card Form Fill Up in Hindi : क्या आपका भी कर्नाटक बैंक में अकाउंट है और atm card के लिए apply करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा एटीएम कार्ड Application form को भरे कैसे | करना कोई भी क्यों न हो चाहे आपको नए atm debit card के लिए फॉर्म भरना हो या atm card expire होने पर भरना हो फॉर्म को सही से भरना बहुत जरुरी है |
कर्नाटक बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे
karnataka bank ka atm form kaise bhare : आज हम जानेंगे की karnatka बैंक का atm card application फॉर्म कैसे भरे पूरा process जानेंगे और ये भी जानेंगे की एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है |
ATM Card का Form भरते समय ध्यान रखे
- नीला / काला पेन का ही इस्तेमाल करे फॉर्म को भरने के लिए लाल और दुसरे रंगों के पेन सख्त मन है
- कुछ भी आप लिखते है फॉर्म के अन्दर उसे कैपिटल लेटर में ही लिखे यानी बड़ी ABCD जैसे नाम में “ RAJ” जो भी आपका नाम है |
- फॉर्म भरने के बाद ध्यान से एक बार चेक करले कही कुछ छुट तो नहीं रहा है |
- पूरा atm card application form भर जाने के बाद Document proof को attach करना न भूले |
Karnataka Bank ATM Card के लिए Apply कैसे करे ?
- एटीएम कार्ड के लिए सबसे पहले आपको application form डाउनलोड कर लेना है ( आप चाहे तो बैंक जाके भी ला सकते है )
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जैसे नीचे बताया गया है
- फॉर्म को भरने के बाद जो जो डॉक्यूमेंट आपने टिक मार्क किया है जैसे आधार card , पैन कार्ड , बिजली का बिल etc.
- एक आपको जो भी फॉर्म आपने भरा है लेके बैंक जाना है और जमा कर देना है
- इसके बाद आपका एटीएम बनके आपके address पर आ जायगा जो भी एड्रेस आपने address proof में दिया है उसमे |
Karnatka बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म को कैसे भरे ?
Karnataka Bank ATM Form Fill Up in Hindi ” बात करे फॉर्म को भरने की तो नीचे आपको बताया गया है नंबर में की फॉर्म के अन्दर क्या क्या जानकारी आपको भरना है :
1. यहाँ आपको अपना पूरा नाम भरना है जैसे RAJ SARMA जो भी आपका नाम है
R | A | J | S | H | A | R | M | M |
2. इसमें आपको कोंसे debit card के लिए apply कर रहे है उसे tick मार्क करना है
3. यहाँ आपको वो नाम लिखना है जो आप अपने Debit card ( Atm card ) के ऊपर दिखाना चाहते है | मेरा सुझाव है जो आपके पास book और बैंक में है पूरा नाम वही यहाँ भी लिखे
4. इस बॉक्स में आपको अपना Date of Birth लिखना है जैसे 05 /08/1996
0 | 5 | 0 | 8 | 1 | 9 | 9 | 6 |
5. इस बॉक्स में आपको जहाँ आप रहते है वहाँ का address डालना है बिलकुल सही सही क्युकी यही आपका atm card बनके आयगा |
6. इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है ध्यान रखे की सब सही से भरे
7. अब आपको यहाँ अपना पिछला atm card का नंबर डालना है अगर आप नए atm card के लिए apply कर रहे है तो कोई जरुरत नहीं लेकिन अगर आपका atm card expire हो गया है और टूट गया है और आप नया एटीएम card के लिए फॉर्म भर रहे है तब आपको यहाँ पुराना एटीएम card का नंबर डालना होता है |
8. यहाँ आपको वो तारीख ( Date) डालना है जब आपको एटीएम card के लिए apply करना है मतलब जिस दिन आप एटीएम card के लिए फॉर्म सबमिट करना है |
अब आपको यहाँ एक signature करना है ध्यान रखे वही signature करे जो आप करते है क्युकी अगर ये मैच नहीं होता तो आपका form reject हो जायगा रो ध्यान से और सही से करे |
और अब आपको फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है |
Karnatka Bank ATM Card Form pdf Download कैसे करे ?
कर्नाटक बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म pdf को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे :
karKarnatak bank : Downlaod debit card form pdf