How to download invoice from Flipkart with Oder Id : फ्लिपकार्ट बिल डाउनलोड कैसे करे ? फ्लिपकार्ट मे Invoice Download का ऑप्शन नहीं अ रहा है ? Flipkart warranty Claim बिल कैसे डाउनलोड करे ? कई सारे कारण हो सकते हैं जब आपको Invoice की जरूरत पड़ती है |
Flipkart invoice download कैसे करे ?
पिछली बार हमने जाना था Flipkart warranty claim कैसे करे के बारे मे ओर आज हम जानेंगे flipkart invoice download कैसे करे , जब कभी हम कोई प्रोडक्ट या कोई सामान खरीदते हैं तो उस सामान का बिल हमारे लिए बहुत ज़रूरी होता है | क्योंकि बिल ही हमारे पास एक ऐसा सबूत होता है जो, यह दर्शाता है की हमने वह प्रोडक्ट खरीदा है |
उदाहरण के लिए, अगर आपने कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे की टेलीविज़न (T.V), ऑफलाइन मार्किट से खरीदा है
तो उसका बिल लेना बहुत ज़रूरी होता है | क्योंकि अगर आपके टीवी में वारंटी टाइम पीरियड के अन्दर कोई खराबी आती है तो आपको अपने प्रोडक्ट की वारंटी क्लेम करते वक़्त बिल की ज़रूरत पड़ती है इसलिए सामान का बिल लेना ज़रूरी होता है |
ऊपर दिया गया उदाहरण ऑफलाइन मार्किट से खरीदे हुए सामान का था | लेकिन यदि अगर किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन किसी सामान की खरीदारी करी हो तो, उसका बिल कैसे मिलता है ?
इस सवाल का ज़वाब बहुत आसान है, क्योंकि सब को पता है, जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर करता है तो उस सामान का बिल उस प्रोडक्ट के साथ में दिया जाता है |
तो इस आर्टिकल में आज हम यही जानेंगे की अगर किसी व्यक्ति ने flipkart ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट या flipkart app से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया है तो उस प्रोडक्ट का इनवॉइस (invoice) कैसे डाउनलोड करें |
Invoice क्या होता है ?
flipkart invoice kya hai in hindi : आपने इस शब्द का ज़िक्र होते हुए बहुत बार देखा होगा और सुना होगा | इनवॉइस को दूसरे आम शब्दों में बिल (bill) कहा जाता है | यानि की किसी भी प्रोडक्ट का जो बिल होता है उसे इनवॉइस (invoice) भी कहा जाता है | जिसमें आपके प्रोडक्ट की डिटेल्स, प्रोडक्ट का अमाउंट, आपका नाम, आदि जानकारियाँ लिखी होती हैं |
जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वह कुछ समय की वारंटी (warranty) के साथ आता है जैसे की 1 साल, 2 साल, आदि | यानि की अगर आपके प्रोडक्ट में कोई खराबी आ जाती है और वह वारंटी टाइम पीरियड के अन्दर है
तो, आप अगर उस प्रोडक्ट की वारंटी क्लेम करना चाहेंगे तो इसके लिए सबसे पहले और ज़रूरी दस्तावेजों में से जिस दस्तावेज़ की आपको सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ेगी वह प्रोडक्ट इनवॉइस होगा | और कई बार हमारे पास वह इनवॉइस मौजूद नहीं होता |
इनवॉइस नहीं होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे की, इनवॉइस कहीं रखकर भूल जाना, कहीं गुम हो जाना, आदि | तो आप flipkart से खरीदे गए किसी प्रोडक्ट की इनवॉइस किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं यह हम नीचे यहाँ देखेंगे |
Flipkart invoice download कैसे करें ?
flipkart invoice download : यहाँ नीचे बहुत ही आसान स्टेप्स में बताया गया है, की किस प्रकार आप flipkart ऐप से इनवॉइस (invoice) डाउनलोड कर सकते हैं | flipkart invoice download करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने flipkart एप्लीकेशन को ओपन कर लें |
- और फिर, होम पेज पर ही दिख रहे “Account” के सेक्शन में जाएँ |
- अब आप “Orders” पर क्लिक करें |
- Orders पर क्लिक करते ही अब आपके सामने वह सभी प्रोडक्ट आ जाएँगे जो आपने flipkart से खरीदे होंगे |
- अब, आपको जिस भी प्रोडक्ट के लिए इनवॉइस डाउनलोड करना है, उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें |
- अब आपको “Invoice download” का एक ऑप्शन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही आपका इनवॉइस (invoice) डाउनलोड हो जाएगा |
Flipkart Invoice download option not showing
(Flipkart इनवॉइस डाउनलोड का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा)
बहुत से लोग flipkart Invoice download करने में परेशानी का सामान करते हैं | क्योंकि जब वह इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए flipkart ऐप को ओपन करते हैं तो वहाँ पर “Invoice download” का ऑप्शन ही नहीं दीखता |
यानि की option ही नहीं show होता | तो इस प्रकार हम इनवॉइस डाउनलोड नहीं कर पाते हैं | लेकिन कभी तो डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देता है तो वहीं, कभी दिखाई नहीं देता, ऐसा क्यों होता है, चलिए पता करते हैं |
अगर आप भी Invoice download option not showing परेशानी का सामना कर रहें हैं, तो देखते हैं की “Invoice download” का ऑप्शन नहीं दिखने के पीछे का कारण क्या है और उसे समझते हैं |
यदि आप जिस प्रोडक्ट के लिए इनवॉइस डाउनलोड करना चाहते हैं, वह अगर वारंटी (warranty) टाइम पीरियड से ऊपर हो चुका है, यानि की उस प्रोडक्ट की वारंटी ख़त्म हो चुकी है तो, अब इस स्थिति में इस प्रोडक्ट के लिए आपको “Invoice download” का ऑप्शन नहीं दिखेगा |
यही कारण होता है की जैसे ही आपके द्वारा flipkart से खरीदे हुए प्रोडक्ट की वारंटी ख़त्म हो जाती है तो, तब flipkart app पर आपके प्रोडक्ट के लिए “Invoice download” का ऑप्शन (option) नहीं दिखता है |
तो, इन सब बातों का मतलब यह निकलता है की अगर आपका प्रोडक्ट वारंटी के अन्दर है तो, आप Invoice आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | लेकिन अगर आपके प्रोडक्ट की वारंटी ख़त्म हो चुकी है तो, अब आप Invoice डाउनलोड नहीं कर सकते |