ATM Card me cvv, expiry date : आज के समय में हमारा किसी प्रकार की पेमेंट या पैसों का भुगतान करने का तरीका बदल चुका है जहाँ पहले हमलोग ज़्यादातर लेनदेन कैश में किया करते थे, तो अब वह लेनदेन ऑनलाइन में या नए तरीके की बैंकिंग सेवाओं से बदल चुके हैं |
ATM Card की पूरी जानकारी
आज की तारीख में हमलोग, आपलोग बैंकिंग की बहुत से सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए लाभ उठा रहें है जैसे की नेट-बैंकिंग, चेक, मोबाइल रिचार्जिंग ऐप, UPI, आदि लेकिन एक सेवा ऐसी भी जो आमलोग तक इस्तेमाल करते हैं और वह है “ATM कार्ड” |
ATM कार्ड, बैंकिंग के द्वारा दी जानी वाली एक सेवा है जो की हर एक आम इंसान भी इस्तेमाल करना पसंद करता है | तो इस लेख में हमलोग ATM कार्ड के बारे में ही जानेंगे जैसे की ATM कार्ड क्या होता है ?
ATM कार्ड में कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट (Expiry Date), CVV नंबर आदि जानकारियाँ कहाँ पर होती है, यानि की एक प्रकार से ATM कार्ड का दिखने में रूप कैसा होता है ? और साथ में यह भी जानेंगे की आपको अपने ATM कार्ड को सुरक्षित कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ?
ATM Card क्या होता है ?
ATM कार्ड एक प्रकार का कार्ड होता है जो की बैंक द्वारा उनके कस्टमर को दिया जाता है | ATM कार्ड का मुख्य इस्तेमाल ATM मशीन से पैसे निकाल ने के लिए किया जाता है |
जब कभी भी आपको कैश में पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप जगह-जगह मौजूद इन ATM मशीन से अपने ATM कार्ड के द्वारा पैसों को निकाल सकते हैं |
जिसके लिए आपको अपने 4 या 6 अंकों का ATM पिन मशीन में टाइप करना होता है जिसके बाद सीधे आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट (डेबिट) जाते हैं और आपको मशीन से कैश मिल जाता है, कुछ इस तरह से ATM कार्ड काम करता है |
ATM की फुल फॉर्म होती है “Automated Teller Machine” (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) जिसको हमलोग शोर्ट में “ऐ.टी.एम” (ATM) कहते हैं | ATM का उपयोग ATM-मशीन से पैसे निकालने के अलावा और भी कई अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है
जैसे की ATM का इस्तेमाल करते हुए आप शोपिंग या कोई खरीदारी भी कर सकते हैं |
ATM कार्ड में CVV नंबर, Expiry date क्या होता है ?
यहाँ नीचे दिए गए ATM कार्ड के सैंपल फोटो से आप यह समझ सकते हैं की ATM कार्ड में एटीएम नंबर, एक्सपायरी डेट, cvv नंबर आदि जानकारियाँ कहाँ पर दी होती हैं, क्योंकि इन सब डिटेल के बारे में हमें पता होना चाहिए
ऐसा इसलिए क्योंकि इन डिटेल्स की ज़रूरत हमें पड़ती रहती है जैसे की जब कभी आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए किसी प्रकार की कोई ऑनलाइन ट्रांसजैक्शन करते हैं तो वहाँ आपको अपने ATM कार्ड की कुछ जानकारी भरनी होती है
तो उस समय आपको ATM कार्ड की डिटेल्स के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए | तो यहाँ नीचे दिए गए सैंपल इमेज से आप ATM कार्ड की डिटेल्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं –


ATM कार्ड को इस्तेमाल करते है तो रखे इन बातो का ध्यान ?
यहाँ नीचे दी गई कुछ बहुत ही ज़रूरी बातें हैं जिन्हें आपको अपने ATM कार्ड को इस्तेमाल करते समय ध्यानपूर्वक पालन करना है –
- कभी भी अपना ATM कार्ड किसी अजनबी या अनजान व्यक्ति के साथ share ना करें |
- कभी भी अपना ATM पिन, कार्ड पर या कार्ड के कवर पर ना लिखें |
- ATM पिन के लिए किसी भी प्रकार की चिट या कोई पर्ची बनाकर अपने पर्स या ATM card के साथ ना रखें, ATM पिन को अच्छे से याद कर लें |
- ATM मशीन में एटीएम पिन एंटर (enter) करते वक़्त किसी को अपनी पिन ना देखने दें |
- किसी भी ATM मशीन में अपना कार्ड इस्तेमाल करते वक़्त ध्यान रखें की ATM मशीन में किसी प्रकार कोई यंत्र (device) ना लगा हो |
- अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई डिवाइस या कुछ अन्य चीज़ अलग से मशीन में लगी दिखे तो तुरंत, आप उस ATM के बैंक को सूचना दें | और उस ATM मशीन में अपना कार्ड इस्तेमाल बिलकुल ना करें |
- ATM कार्ड का उपयोग करते वक़्त सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति या किसी ऐसे व्यक्ति से बचें जो की आपके कार्ड के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा हो या आप के लिए ज़्यादा मदद करने की कोशिश कर रहा हो |
- बैंक के कर्मचारी, मोबाइल फ़ोन या ईमेल (E-mail) के माध्यम से आपसे आपकी कार्ड की डिटेल्स (detail) कभी-भी नहीं पूछते |
- तो इस बात का ख़ास ध्यान रखे की अगर कोई व्यक्ति, फ़ोन करके या मेसेज (message) करके अपने आप को बैंक कर्मचारी बता कर आपसे आपकी कार्ड की डिटेल जैसे की पिन नंबर, कार्ड नंबर, CVV नंबर आदि के बारे में पूछे तो आप कभी-भी भूलकर अपने कार्ड की डिटेल ना बताएँ | यह धोखा (fraud) होता है |
- कभी-भी अपना ATM कार्ड, ATM में ना छोड़ें |
ATM pin number क्या होता है ?
ATM PIN यानि की – Personal Identification Number, यह एक प्रकार का 4 या 6 अंकों का एक नंबर होता है जो की आपके ATM कार्ड की सुरक्षा के लिए दिया जाता है
जब कभी आप कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हो, या ATM मशीन में कार्ड का इस्तेमाल करते हो, तब आपको इस एटीएम पिन की ज़रूरत पड़ती है | बिना इस पिन को डाले आप कोई ट्रांजैक्शन सफल नहीं कर पाओगे
तो यह ATM pin आपके कार्ड के लिए एक तौर से सिक्यूरिटी (security) की तरह काम करती है | ATM पिन को सही एंटर करने के बाद ही आपकी ट्रांजैक्शन पूरी हो पाती है |
कई बार आपको ATM पिन आपके ATM कार्ड के साथ, बैंक द्वारा दी जाती है | और कई बार आपको खुद ATM मशीन से अपने पिन को जनरेट (generate) करना होता है
यानि की जब बैंक द्वारा आपको ATM Pin नहीं दी जाती तो तब आपको खुद अपने आप, जिस भी बैंक का आपका ATM हो उसमें में जाकर, ATM मशीन से एक पिन सेट (set) करनी होती है | पिन सेट होने के बाद वह फिर आपके कार्ड के लिए ATM Pin कहलाई जाती है |
CVV number क्या होता है ?
CVV भी एक प्रकार का नंबर होता है जो की आपके कार्ड की सिक्यूरिटी (security) के लिए होता है | CVV – 3 या 4 अंकों का एक नंबर है जो की आपके कार्ड के पिछले हिस्से में मौजूद होता है |
CVV – यानि की “Card Verification Value”, जिसको और भी कई अन्य नाम से जाना जाता है | जैसे की CVC (Card Verification Code), CSC (Card Security Code), CIN (Card Identification Number) यह सभी नाम CVV के लिए ही होते हैं |
CVV नंबर आपके ATM के लिए बहुत ही ज़रूरी होता है | क्योंकि यह नंबर आपके कार्ड को सुरक्षित रखता है | यानि की बीना CVV नंबर के कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का गलत उपयोग नहीं कर पाएगा | क्योंकि कोई भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए CVV पहले पता होना चाहिए | तभी आप ट्रांजैक्शन को पूरा कर पाएँगे |