PPF kya hota hai : आज हम PPF की पूरी जानकारी जानेंगे जैसे ppf क्या है ? पपफ अकाउंट क्या है ? PPF में कितने पैसे और कितने समय के लिए निवेश कर सकते हैं ? और सबसे जादा महत्वपूर्ण की PPF मे आपको कितना Interest Rate देता है |
PPF क्या होता है ? ( PPF kya hota hai )
PPF एक लंबे समय के लिए निवेश स्कीम (investment scheme) है जो पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत सरकार के अंतर्गत आती है | PPF की फुल फॉर्म होती है “Public Provident Fund”, PPF के नाम से ही हम समझ सकते हैं की यह एक प्रकार की “भविष्य निधि” है |
जैसे की हमनें यह जाना PPF एक प्रकार की स्कीम होती है जिसमें एक आम व्यक्ति निवेश कर सकता है | इसके अंतर्गत, जो व्यक्ति निवेश करना चाहता है उस व्यक्ति का सबसे पहले एक PPF अकाउंट बनाया जाता है | जिस प्रकार किसी व्यक्ति का सेविंग बैंक अकाउंट होता है जिसमें वह अपने पैसे जमा करता है, ठीक इसी प्रकार आप यह समझ सकते हैं की PPF अकाउंट भी इसी तरह काम करता है |
जिस व्यक्ति का PPF अकाउंट होता है उसे अपने अकाउंट में समय-समय पर पैसे जमा करते रहने होते हैं | और आपके द्वारा जमा किए गए उन पैसों पर, सरकार आपको इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) देती है | और एक समय बाद जब आप उन पैसों को अपने PPF अकाउंट से निकालते हो तो उन पैसों पर आपने जो भी इंटरेस्ट कमाया होगा उनके साथ आपको वह पैसे दिए जाते हैं |
लेकिन आपको कितने पैसे जमा करने होते हैं ? कितने समय के लिए करने होते हैं ? कितना इंटरेस्ट रेट आपको उन पैसों पर दिया जाता है ? इन सभी सवालों के जवाब हम इसी आर्टिकल में जानेंगे |
दो प्रकार के व्यक्ति को हम समझते हैं – एक वह जो किसी कंपनी में काम या जॉब (job) करता है, और दूसरा व्यक्ति वह जो आपना खुदका कोई बिज़नेस चलाता है, या हम कह सकते हैं की वह व्यक्ति अपने खुदके व्यापार से पैसे कमाता है | तो इन दोनों व्यक्तियों में से, जो व्यक्ति जॉब (job) करता है वह एक प्रकार से EPF (Employee Provident Fund) में निवेश करता है | यह एक प्रकार का निवेश होता है जो सिर्फ जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए होता है | जिसमें उनकी महीने की सैलरी से पैसे कटकर उनके EPF अकाउंट में जमा होते रहते हैं |
लेकिन जो व्यक्ति अपना खुदका कोई बिज़नेस करता है, चाहे तो वह भी इस प्रकार के निवेश में शामिल हो सकता है | उसके लिए व्यापारी और आम जनता “PPF” (Public Provident Fund) में निवेश कर सकते हैं | फिर चाहे वह कोई सब्जी बेचने वाला हो, या कोई किराने की दुकान चलाने वाला हो | हर व्यक्ति इस PPF स्कीम में अपने पैसे निवेश कर सकता है |
PPF में कितने पैसे निवेश कर सकते हैं ?
PPF Investment amount : PPF में आप कम से कम 500/- रुपए और ज़्यादा से ज़्यादा 1.5 लाख रुपए (यानि की 1 लाख 50 हज़ार रुपए) प्रति वर्ष (per year) तक ही निवेश कर सकते हैं |
इसका मतलब यह हुआ की एक साल में आप 500/- रुपए से कम का निवेश नहीं कर सकते, तो वहीं 1.5 लाख रुपए से ज़्यादा का भी आप निवेश नहीं कर सकते हैं |
यह निवेश की राशि आपको अपने PPF अकाउंट में 15 वर्षों के लिए कम से कम साल में एक बार तो जमा करनी ही होती है | उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति को financial year के कम से कम किसी भी एक महीने में पैसे जमा करने ही होते हैं , जैसे की, फिर चाहे वह जनवरी का महिना हो या मार्च या दिसंबर आदि |
PPF में आप कितने समय के लिए निवेश कर सकते हैं ?
PPF Investment Time : PPF में निवेश के लिए 15 साल का समय होता है | क्योंकि यह एक लंबे समय के लिए निवेश होता है, तो इसमें आप निवेश के 15 साल पूरे होने पर पैसे निकाल सकते हैं | हाँ कुछ, ऐसी आपातकालीन स्थिति है जिनमें आप अपने PPF अकाउंट से बीच में ही पैसे निकाल सकते हैं |
आप चाहें तो 15 साल के निवेश के बाद 5 – 5 साल के समय के लिए और निवेश कर सकते हैं | यानि की आप पांच – पांच साल और जोड़कर, निवेश को और आगे बढ़ा सकते हैं |
PPF पर कितना Interest Rate दिया जाता है ?
PPF Interest rate : PPF पर वर्तमान में 7.1% प्रति वर्ष का Interest rate दिया जा रहा है | PPF पर कितना interest rate सेट किया जाएगा यह हर साल फाइनेंस मिनिस्ट्री (finance ministry) द्वारा तय किया जाता है | यह इंटरेस्ट रेट कभी बढ़ जाता है तो, कभी कम हो जाता है |
PPF के क्या क्या फायदा है ?
यहाँ नीचे कुछ PPF स्कीम की विशेषताएँ दी गई हैं, आएये एक नज़र उन्हें भी देखते हैं –
- PPF अकाउंट को एक बहुत ही अच्छी लंबे समय के लिए निवेश की स्कीम माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम (risk) कम होता है |
- यह स्कीम सरकार द्वारा दी जाती है | तो इसमें आपको सुरक्षा और अपने पैसे डूबने जैसे किसी भी प्रकार के खतरे की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है |
- यह PPF स्कीम किसी व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट (retirement) के तौर पर काम कर सकती है |
- PPF में निवेश करने पर आपको Interest rate के साथ गारंटी से आपका पैसा वापस मिल जाता है |
- इस स्कीम में आप tax benefit के अंदर section 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं |
- आप अपने PPF अकाउंट में चेक, कैश, DD (demand draft) या ऑनलाइन तरीके से पैसे जमा कर सकते हैं |
- जिस प्रकार किसी व्यक्ति का लाइफ में एक बार ही पैन कार्ड (Pan card) बनता है | ठीक इसी प्रकार किसी व्यक्ति का PPF अकाउंट लाइफ में एक बार ही खुल सकता है | बार-बार किसी भी व्यक्ति का PPF अकाउंट नहीं ओपन किया जाता |
- PPF अकाउंट, किसी व्यक्ति का कभी भी जॉइंट अकाउंट ( joint account) के तौर पर नहीं ओपन (open) किया जाता है |
- आप अपने PPF अकाउंट में किसी नॉमिनी (nominee) को जोड़ सकते हैं |
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की PPF kya hota hai, ppf account kya hota hai, ppf interest rate कितना देता है और बाकी जानकारी | कोई सवाल हो तो आप नीचे comment बॉक्स मे पूछ सकते हैं |