ATM card expire hone par kya kare ? ATM कार्ड expired होने पर क्या करें ? SBI PNB HDFC Axis BOI

ATM Card expire हो जाए तो क्या करें ?
ATM कार्ड ऐक्सपायर होने पर क्या करें ? अगर आपका एटीएम कार्ड ऐक्सपायर हो गया है तो क्या अब आपको नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई (apply) करना होगा ? क्या अब आपका नया एटीएम कार्ड बनेगा ? या फिर आपका पुराना ATM कार्ड ही नए एटीएम कार्ड में बदल जाएगा ? इत्यादि सवालों के जवाब आज हम इसी लेख में पता करेंगे | तो चलिए जानते हैं की ATM कार्ड का समय ख़त्म होने पर क्या करना चाहिए |
ATM कार्ड को डेबिट कार्ड या एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी कहा जाता है | यह सबको पता है की एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है | एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ATM मशीन से पैसे निकालने के साथ-साथ कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए भी किया जाता है | लेकिन यदि आपके ATM कार्ड का समय समाप्त हो जाए तो, उस केस में आप क्या करेंगे ?
जब कभी आपका एटीएम कार्ड ऐक्सपायर हो जाए तो उस स्थिति में आपको नीचे बताई गई कुछ बातों पर गौर करना है और उनको फॉलो करना है –
- सबसे पहली बात यह की, कई बार आपका एटीएम ऐक्सपायर होने से कुछ दिनों पहले, आपके बैंक द्वारा खुद-ब-खुद आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है |
- ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो | लेकिन यह बैंक-टू-बैंक पर निर्भर करता है | और इस बात पर भी की आपका ATM कार्ड किस बैंक का है |
- कुछ प्राइवेट बैंक अपने कस्टमर का इतना ध्यान रखते हैं | और आपको इस प्रकार की सुविधा देते हैं |
- यदि आपका एटीएम कार्ड ऐक्सपायर होने के बाद भी आपके पास डिलीवर नहीं होता है, तो उस परिस्थिति में आपको अपने बैंक ब्रांच जाना होगा |
- बैंक ब्रांच विजिट करने पर, बैंक के किसी कर्मचारी (bank employee) को अपने एटीएम ऐक्सपायर होने के बारे में बताएँ |
- हो सकता है की यहाँ पर बैंक कर्मचारी आपसे एक “एटीएम कार्ड का नया फॉर्म” भरने के लिए कहे | या नहीं भी कह सकता है |
- बस एक बार आप उनको यह बता देंगे की आपका एटीएम कार्ड ऐक्सपायर हो चुका या होने वाला है | तो वह आपके नए एटीएम कार्ड के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर देंगे |
- और पोस्ट के माध्यम से बैंक के द्वारा आपके घर पर एक नया एटीएम कार्ड भेज दिया जाएगा |
- लेकिन पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर नए ATM कार्ड को पहुँचनें में एक समय लगता है | तो आपको लगभग 7 से 14 दिन के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है |
तो कुछ इस प्रकार से आप एक नया ATM कार्ड ले सकते हैं | मैं उमीद करता हूँ की अब आप यह समझ चुके होंगे की यदि आपका ATM कार्ड ऐक्सपायर हो जाए तो आपका क्या करना है !!!
नोट 1: नए ATM कार्ड से हमारा यह मतलब है की, आपके नए एटीएम कार्ड में सभी जानकारियाँ पुराने एटीएम कार्ड की ही होंगी | जैसे की ATM कार्ड नंबर, ATM कार्ड पर नाम, आदि जानकारियाँ वैसे की वैसे ही रहेंगी | बस आपके ATM कार्ड की वैधता (validity) यानि की समय सीमा बढ़ जाएगी |
नोट 2: बैंक ब्रांच विजिट करते समय, आप अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे की कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि साथ रख लें | बैंक में इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है |