aeps full form in hindi : क्या आप जानते है की आप बिना बैंक जाए, बिना UPI और बिना एटीएम या किसी एप के अपने आधार कार्ड के माध्यम से AePS के जरिए पैसे निकाल सकते हैं कैसे निकालते है AEPS आधार कार्ड के माध्यम से पैसे, क्या-क्या इसके फायदे है और अभी बैंक से लोगों को AePS Service Disabled का मैसेज क्यों अ रहा है और कैसे इसे चालू करना है हर एक और पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
जब बात पैसे निकालने की आती है तो आपके पास कई सारे माध्यम है जैसे बैंक जाके पैसे निकासी फॉर्म भरके, एटीएम मशीन के माध्यम से इत्यादि लेकिन इन सब मे आपको आपकी जानकारी देनी पड़ती है जबकि AePS ( आधार इनैबल पेमेंट सिस्टम ) मे ऐसा नहीं है इसमे आपको बस आपका आधार नंबर और आपके फिंगर प्रिन्ट की जरूरत पड़ती है और आप आसानी से अपने जरूरत के हिसाब से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है |
इसके इतने सारे फायदे होने के बावजूद भी बैंक आपको AePS Service Disbaled का नोटिफिकेशन क्यों भेज रही है और अगर इसे हमे दोबारा से चालू यानि Enable करना हो तो क्या करना होगा अभी हम नीचे जानेंगे |
AePS Debit Facility क्या है ?
Aeps का पूरा नाम आधार इनैबल पेमेंट सिस्टम है यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए आप मात्र अपने आधार कार्ड और फिंगर प्रिन्ट के माध्यम पैसे निकाल सकते है | और वही Aeps Debit Facility की बात करे तो यह सेवा बैंक द्वारा दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर बैंक खाता धारक अपने अकाउंट से आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सके बस आपको ये ध्यान रखना होता हाइकी इस सर्विस का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट से आपका आधार लिंक होना चाहिए |
Aeps Debit Facility Disabled का मतलब क्या होता है ?
बात करे Disabled या UnActive की तो इसका मतलब होता है बंद | यानि aeps debit facility disabled हिन्दी मे इसका मतलब है जो Aeps ( आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकालने की सेवा) अब बंद किया जा चुका है या तो आपके द्वारा ये सर्विस को बंद करवाया गया होगा तब आपको ये मैसेज आता है या बैंक खुद से ये सेवा बंद करे उस व्यक्त भी आपको aeps debit facility disabled लिखा हुआ मैसेज आपको देखने को मिलेगा |
AePS Disabled का मैसेज बैंक द्वारा क्यों भेज जा रहा है ?
क्या आपको भी AePS Service/Facility Disabled का मैसेज आया है तो आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा की मेने तो Aeps सेवा चालू ही नहीं करवा था या बंद ही नहीं करवाया तो ये मैसेज क्यों आया तो बता दु दोस्तों अभी हाल ही मे NPCI की तरफ से जितने भी बैंक खाता धारक के खाते मे AEPS सेवा ऑटोमैटिक चालू है ( यानि बिना चालू कराए Enable है ) तो ग्राहक के सिक्युरिटी को देखते हुए AePS Facility बंद किया जाए | इससे जिन ग्राहक को इस सेवा की जरूरत नहीं और जिनको जरूरत है अपने जरूरत के हिसाब से AePS Service का लाभ ले पाएंगे |
आप यहाँ इस ऊपर दिए गए मैसेज मे देख सकते हैं मुझे भी BOI – AePS service on your A/C XXXXXX is now disabled का मैसेज आया है जिसमे ये भी लिखा हुआ है की You Can Enable it यानि इसे आप जब चाहो चालू भी करवा सकते हैं | इसके लिए अपने बैंक ब्रांच मे जाना है और उनको बोलना है की आपको AePS सेवा को चालू करवाना है और वो लोग कर देंगे |
बैंक द्वारा दिए जाने वाले AEPS सेवाएं
कई सारे ऐसे सेवाएं है जो आपको आपके खाते मे AEPS Enable होने पर मिलता है जो इस प्रकार है :
- पैसे निकाशी : इसके जरिए आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है इसके लिए आपको अपने आधार और फिंगर प्रिन्ट की जरूरत पड़ती है |
- पैसा जमा : बैंक द्वारा आपको AEPS सेवा के माध्यम से पैसा जमा करने का भी सुविधा देता है |
- अकाउंट बैलन्स : इसके माध्यम से आप अपने खाते का बैलन्स चेक कर सकते हैं |
- मिनी स्टैट्मन्ट : साथ ही मे इस सेवा के माध्यम से आप अपने पिछले ट्रांजेक्शन की Mini Statement भी निकाल सकते हैं |
FAQs: AePS Debit Facility सवाल और जवाब
AePS का क्या अर्थ है?
AEPS का अर्थ आधार सक्षम भुगतान सेवा है यानि आधार के माध्यम से पैसे का लेन-देन
AEPS का Full Form क्या है ?
AEPS का Full Form Aadhaar Enable Payment System होता है |
मैं AePS सेवा कैसे प्राप्त करूं?
AEPS सेवा प्राप्त करने के लिए आपके बैंक खाते से आधार लिंक होना चाहिए और आपको आपके बैंक ब्रांच मे जाके इस सेवा को चालू करवा सकते है |
AePS सुविधा क्या है?
AEPS एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल और डाल सकते है बस आपको जरूरत पड़ती है तो आधार और आपके फिंगर प्रिन्ट की और इस सेवा का लाभ ले सकते है |
AEPS सुविधाएं क्या है?
बात करे AEPS सुविधाएं की तो ऐसे कई सारे सुधाएं आपको मिलती है अगर आपके खाते मे AEPS सेवा चालू है तो जैसे आधार के माध्यम से पैसे निकालना, जमा करना, आधार सीडिंग इत्यादि |