pnb debit card not received : अगर आपका बैंक अकाउंट भी PNB बैंक में है | और आपने नए ATM कार्ड के लिए आवेदन / अप्लाई किया है लेकिन कार्ड बहुत समय बीत जाने के बाद भी नहीं received (प्राप्त) हुआ है
तो ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए वह आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे | क्योंकि इस लेख में हम जानेंगे की “pnb debit card not received” की स्थिति में क्या करें ? तो चलिए देखते हैं |
PNB Atm card घर नहीं आया तो क्या करे ?
PNB ATM card नहीं received होने पर क्या करें ?
pnb debit card not received solution : यदि आपने एक नया बैंक खाता PNB बैंक में ओपन करवाया है या आपने नए ATM के लिए अप्लाई किया है, तो ऐसी स्थिति में बैंक आपके घर के पते पर आपके द्वारा अप्लाई किए गए atm कार्ड को पोस्ट के माध्यम से भेजता है | यदि काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी, यानि की 15 – 20 दिन या महिनाभर का समय गुज़र जाने के बाद, अगर आपको आपका ATM कार्ड नहीं received होता है, तो ऐसी स्थिति में आप नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स / बातों को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप PNB बैंक द्वारा दिए गए “टोल फ्री” नंबर (Toll Free no.) पर कॉल करें | और अपने ATM कार्ड के स्टेटस के बारे में पता करें |
- टोल फ्री नंबर आपको PNB बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा |
- यदि आप अपने ATM कार्ड के स्टेटस (status) यानि की स्थिति के बारे में कस्टमर केयर नंबर से नहीं पता कर पाए या नंबर नहीं मिल पाया या अन्य कोई भी कारण की वजह से आप अभी भी कार्ड नहीं received होने से परेशान हैं तो ऐसी परिस्थिति में अब आपको अपने बैंक ब्रांच विजिट करना होगा |
- अपने बैंक ब्रांच में जाएँ, और वहाँ बैंक के कर्मचारी से अपने ATM card के बारे में पता करें, की किस वजह से आपका ATM कार्ड बहुत समय बीत जाने के बाद भी आपके घर के पते पर डिलीवर नहीं हुआ है |
- बैंक कर्मचारी आपके atm कार्ड का स्टेटस तुरंत बता देंगे | बैंक ब्रांच विजिट करने से आपका काम हल हो सकता है |
- बैंक की तरफ़ से कस्टमर्स (customers) को बैंकिंग प्रोडक्ट जैसे की ATM कार्ड, पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है | लेकिन कई बार बैंक से तो प्रोडक्ट आगे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर हो जाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस से आपके घर तक नहीं हो पाता |
- तो यदि अगर आपको बैंक से आपका atm card नहीं मिल पाए तो एक बार आप अपने इलाके के पोस्ट ऑफिस में ज़रूर पता कर लें की आपके नाम से कोई पार्सल या कोई दस्तावेज़ है या नहीं |
- लेकिन यह बहुत ही कम देखने को मिलता है की आपका ATM कार्ड पोस्ट ऑफिस में हों | ज़्यादातर मामलों में एटीएम कार्ड बैंक से ही मिल जाता है |
- यदि आपको, आपका एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस से भी नहीं मिलता है तो ऐसे में अब आप फिर से एक नए atm card के लिए आवेदन करें (फॉर्म भरें) | क्योंकि अगर आपको ATM कार्ड की ज़रूरत है तो उसके लिए आपको यह फिर से अप्लाई करना पड़ सकता है | क्योंकि कई बार बैंक की ख़राब सेवा की वजह से भी हमें यह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |