क्या आप भी Phonepe, Google pay, Paytm, Amazon pay upi का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि अब से जब भी आप यूपीआई के माध्यम से ट्रांजैक्शन करेंगे तो लगेंगे upi Charges वह भी हर ट्रांजैक्शन में लेकिन सभी को नहीं देना होगा चार्ज तो जानेंगे किसे Upi Transaction करने पर लगेगा Charge और किसे नहीं और साथ मे जानेंगे किस चीज मे कितना % लगेगा पूरी जानकारी |
आज के समय में यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कौन नहीं करता आप में से भी कई ऐसे होंगे जो Phonepe, Google pay या Paytm Upi का इस्तेमाल जरूर करते होंगे जब कभी भी आपको पैसे किसी को पे करना होता है तो आप UPI का ही इस्तेमाल करते लेकिन सवाल ये आता है क्या सच मे UPI Transaction पर लगेगा चार्ज ? और लगेगा तो कितना ? और किसे देना होगा और किसे नहीं तो इसका जवाब है चार्ज लगेगा भी ओर नहीं भी मतलब ये जो UPI Transaction पर चार्ज लगने वाला है वो सभी को नहीं देना और जिन्हे देना होगा वो भी 0.5% से 1.1 % जिसे हम नीचे अच्छे से समझेंगे |
UPI Transaction Charges क्या है ?
हाल ही मे NPCI ( नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ) ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमे बोल गया है की 1 अप्रैल 2023 अगर आप UPI transaction करते है किसी को भी UPI के माध्यम से 2000 रुपए से ऊपर पैसे Pay करते है तो आपको उस पैसा का जितना आप भेज रहे है उसका 1.1% शुल्क देना पड़ेगा | लेकिन ये charge आपको नहीं देना
जैसे आप हमेस से UPI का इस्तेमाल करते हुए आए है वैसे ही कर पाओगे फिर सवाल ये आता है तो ये चार्ज किसे देना होगा तो बात दु NPCI के सर्कुलर मे ये बताया गया है की PPI ( Prepaid Payment Instrument ) के जरिए Merchant Transaction पर ये चार्ज लगेगा यानि के ये चार्ज आपको नहीं दुकानदार को देना होगा वो भी तभी जब आप PPI के जरिए payment करते है तो नीचे जानेंगे की क्या है ये PPI और कितना % चार्ज किस – किस चीज पर लगेगा |
PPI क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है ?
PPI kya hai : PPI का full form है Prepaid Payment Instrument इसका सबसे अच्छा उदाहरण है पेमेंट wallets जैसे Paytm wallet, Phonepe Wallet, Amazon pay जिसमे आप पहले अपने बैंक अकाउंट से पैसे add करते है फिर wallet के माध्यम से आगे जिसे पेमेंट करना होता है उसे करते है यानि के UPI wallet के माध्यम से, direct upi Bank का कोई काम नहीं होता यानि के आप Wallet से सामने वाले को पैसे pay करते है जो उसके बैंक मे जाता है | दूसरा उदाहरण है gift Cards ये भी एक तरह का PPI है |
UPI Transaction Charges किसे देना होगा और किसे नहीं ?
- अगर आप बैंक से बैंक मे ही पैसे Transfer करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा पहले की तरह ही आप आसानी से पैसे का लेन – देन कर सकते हैं
- अगर आप किसी भी PPI के माध्यम से जैसे Phonepe, Paytm, Amazon pay के Wallet के माध्यम से किसी को 2000 से ऊपर पेमेंट करते है उसमे लगेगा 0.5% ले कर 1.1 % 5 तक
- ये जो चार्ज लगेगा वो ग्राहक को नहीं merchant transaction पर लगेगा यानि के दुकानदार को देना होगा चार्ज, जैसे : आप 2 हजार से ऊपर का समान खरीदते है दुकान से और QR code स्कैन करके PPI के जरिए उसे पेमेंट करते है तो दुकान दार को जो शुल्क ( Charge) है वो देना पड़ेगा लेकिन अगर आप उसे PPI ( Phonepe wallet, Paytm Wallet, Amazon pay wallet etc. ) के जरिए pay न करके आप उसे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करते है यानि अपने बैंक से उसके बैंक मे ( bank to bank transfer, payement ) तो किसी को भी कोई चार्ज नहीं देना होगा |
किसमे कितना % चार्ज देना होगा ?
UPI Transaction charges list 2024 : अगर आप PPI के जरिए 2000 से ऊपर transaction करते है तो अलग – अलग काम पर अलग – अलग charge देना होगा ये चार्ज 0.5% से लेकर 1.1% तक होगा किस पर कितना लगेगा नीचे बताया गया है :
Sectors | Charges |
---|---|
ईंधन | 0.5% |
शिक्षा ( Education ) | 0.7% |
पोस्ट ऑफिस | 0.7% |
कृषि | 0.7% |
टेलिकॉम | 0.7% |
सुपर मार्केट | 0.9% |
इनश्योरेंस | 1% |
म्यूचूअल फंड ( mutual fund ) | 1% |
रेल्वे सर्विस | 1% |
किराना दुकान पर | 1.1% |
क्या Phonepe Upi transaction पर भी charges लगेगा ?
हाँ, phonepe एक ऐसा app जो आज के समय मे लगभग सभी लोगों के फोन मे देखने को मिल जाएगा जिसके जरिए आप फोन रिचार्ज, पैसे transfer, पेमेंट, ticket बुकिंग और लगभग सभी अनलाइन काम को आप घर बैठे फोन पे के माध्यम से कर सकते है लेकिन कुछ समय पहले ही Phonepe ने platform charge के रूप मे मोबाईल रिचार्ज करने पर शुल्क लेना सुरू किया जिससे हर एक रिचार्ज पर हमे Platform charge देना पड़ता है लेकिन अब से Merchant UPI payment transfer पर भी चार्ज देना होगा |
क्या Paytm Upi transaction पर भी charges लगेगा ?
हाँ, अगर आप पैसे transfer करते है या payment करते वो PPI के जरिए यानि Paytm के upi wallet की मदद से 2000 से ऊपर पैसे Transafer या pay करते है तो 1 अप्रैल 2023 से आपको चार्ज देना होगा ऊपर अपको समझ अ गया होगा की किसे देना है और किसे नहीं और किस चीज मे कितना |
क्या Google pay Upi transaction पर भी charges लगेगा ?
नहीं , ये तो आप भी जानते है की google pay का खुद का कोई Wallet नहीं है जो भी आप लेन देन करते है बैंक से बैंक मे करते है यानि के अगर आप बैंक से बैंक मे पैसे transfer या अपने बैंक के माध्यम से payment करते है तो कोई भी चार्ज नहीं देना होगा |
क्या Amazon pay Upi transaction पर भी charges लगेगा ?
हाँ , इसमे भी आपको charge देना होगा अगर आप 2 हजार से ऊपर PPI ( Prepaid Payment Instrument ) के जरीये यानि अगर आप amazon pay upi बैंक से डायरेक्ट न करकर आप वॉलेट के जरिए pay करते ही तो चार्ज लगेगा किस सेक्टर मे कितना ये हमने ऊपर ही जान लिया है |
Note : इस बात का ध्यान रखे की कोई भी payment app क्यों न हो अगर आप उस एप के माध्यम से अगर आप UPI पेमेंट transfer करते है wallet के माध्यम से तो आपको चार्ज देना होगा ही होगा लेकिन ये नियम 2000 से ऊपर ट्रांसफर के लिए है और हर किसी को नहीं ये merchant transaction पर एनी के ग्राहक को नहीं दुकान दर को देना होगा जिस भी प्लेटफॉर्म या पेमेंट एप PPI का इस्तेमाल कर आढ़े है उसे वही अगर आप इससे नीचे पैसे किसी को भेजते है जैसे 200, 500, 800 .. तो आपको UPI की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लगेगा |