Union bank ka atm form kaise bhare : क्या आपका भी यूनियन बैंक में अकाउंट है ? और ATM Card के लिये Apply करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की ATM card application form को कैसे भरे? चाहे आपका नया ATM DEBIT CARD के लिए फॉर्म भरना हो या Atm card expire होने पर भरना रहे हो फॉर्म को सही से भरना बहुत जरुरी है |
यूनियन बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरें ?
आज हम जानेंगे की यूनियन बैंक का ATM card Application फॉर्म कैसे भरें पूरा process जानेंगे और ये भी जानेंगे की एटीएम कार्ड अप्लाय करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है |
ATM Card का Form भरते समय ध्यान रखें –
- काली या नीली पैन का ही इस्तेमाल करें
- फॉर्म भरते समय लाल पैन या अन्य कोई भी रंगीन पेन का स्तेमाल ना करें
- फॉर्म भरते समय हमेसा कैपिटल लेटर में ही लिखें यानिकी बड़ी ABCD जैसेकी यदि हम नाम लिखते हैं ‘RAJ VARAMA’ जो भी आपका नाम है आपको बड़े ABCD का ही इस्तेमाल करना है
- फॉर्म भरने के बाद एक बार पुरे फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें कही कुछ छुटा तो नहीं है |
- पूरा atm card application form भर जाने के बाद Document Proof को attach(लगाना) करना न भूलें |
इसे भी पढ़े >>>> Bank of india Kyc form kaise bhare
Union Bank ATM Card के लिए Apply कैसे करें ?
- एटीएम कार्ड के लिए सबसे पहले आपकोApplication Form डाउनलोड कर लेना हैं या आप चाहे तो बैंक से भी फॉर्म ला सकते हैं
- अब आपको Application form को भरना है जैसे ऊपर विडियो में बाताया गया है
- फॉर्म को भरने के बाद जो–जो डॉक्यूमेंट आपने टीक किया है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड ,बिजली का बिल इत्यादी फॉर्म को भरने के बाद बैंक में जमा कर देना है
- इसके बाद आपका एटीएम बनके आपके Address/ पते पर आ जायेगा जो आपने फॉर्म भरते समय Address proof पर अपना पता /Address दिया होगा |
यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें | union bank of india atm form kaise bhare 2024
union bank atm form kaise bhare : बात करें फॉर्म को भरने की तो आपको नीचे बताया गया है जो नंबर के आधार पर आपको समझाया गया है की फॉर्म के अंदर आपको क्या-क्या जानकारी भरना है –
- यहाँ आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखना है
- यहाँ आपको अपना पूरा नाम भरना है जैसे – RAJ VERMA जो भी आपका नाम है
- इस बॉक्स में आपको अपना Date of Birth (जन्म-तिथि ) लिखना है जैसे – 10/02/1995
- यहाँ आपको अपने पिता का नाम लिखना है ( जो भी आपके आधार कार्ड में है पिता या पति का
- यहाँ आपको वो नाम लिखना है जो आप अपनेDebit card ( ATM CARD ) के लिये ऊपर दिखाना चाहते हैं | मेरा सुझाव है जो आपके पासबुक और बैंक में है पूरा नाम वही यहाँ भी लिखें |
- इसमें आपको जहाँ आप रहते हैं वहाँ का सही सही पता डालना है आपका Atm Card बनके उसी पते में आएगा ( आधार कार्ड में जो है )
- यहाँ आपको area pincode डालना है | जैसे – 110019 जो भी आपका है
- इस जगह आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- यहाँ आपको अगर आपके पास gmail id (email) है तो डालना है ( नहीं है तो नया बना ले बहुत ही काम आता है )
- यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर को डालना है जिसका atm card आप चाहते है
- अब यहाँ आपको तीनो में से एक में टिक करना है जहा भी आप अपने atm card को बन्ने के बाद मंगवाना चाहते है :
- Residential Address : इसे टिक करे अगर आप अपने address पर जहाँ आप रहते है वहां मंगवाना चाहते है
- Office Address : इसे टिकक करे अगर आप आपने office में मंगवाना चाहते है
- Will collect personally from the Branch : इसे टिक करे अगर आप चाहते है की आपका एटीएम कार्ड बनके बैंक में ही रहे और आप अपने बैंक ब्रांच में जाके खुद ले आएंगे |
- यहाँ आपको वो तारीख(Date) डालना है जब आपको Atm card के लिए apply करना है यानिकी जिस दिन आपको Atm card के लिए फॉर्म सबमिट या जमा करना है
- अब आपको यहाँ एक signature/हस्ताक्षर करना है ध्यान रखें वही signature करना है जो आप अपने बैंक में करते हैं क्योंकि अगर ये मैच नहीं होगा तो आपका form reject हो जायेगा और अब आपको फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है |
Union बैंक ATM कार्ड फॉर्म pdf कैसे डाउनलोड करे ?
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड Apply फॉर्म pdf को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें
Union bank Debit card form Pdf : Download
इसे भी पढे 👇