क्या आपको भी बैंक से TRF Renewal, TRF Premium या TRF Renewal Charge का मैसेज आया है और समझ नहीं अ रहा की ये मैसेज क्यों आता है और जानना चाहते है की TRF Renewal क्या होता है ? TRF Renewal Charges क्यों कटता है ? कब और क्यों ये मैसेज बैंक द्वारा भेजा जाता है पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
TRF Details in Hindi
TRF | मतलब क्या होता है |
---|---|
TRF | TRANSFER |
TRFR | TRANSFER |
TRF Charges | बैंक द्वारा लिया जाने वाल ट्रांजेकशन/सर्विस चार्ज |
Debited TRF | बैंक द्वारा कटने वाला सर्विस चार्ज |
TRF Renewal | एक समय अंतराल पर सर्विस की अवधि को बढ़ाना |
TRF Renewal क्या होता है ?
बात करे TRF Renewal की तो TRF का मतलब “TRANSFER” होता है और Renewal का मतलब ” अवधि बढ़ाना” होता है जब आप बैंक का कोई सर्विस इस्तेमाल करते है तो उस सर्विस को बढ़ाने के लिए बैंक आपको ये मैसेज भेजता है |
जैसे अगर आपके अकाउंट मे PMJJBY/PMSBY योजना चालू है तो दोबारा से अवधि को एक साल और बढ़ाने के लिए PMJJBY/PMSBY Renewal का मैसेज आता है ताकि रिनूअल की तारीख आने से पहले अपना बैलन्स मैन्टैन रख सके | और तारीख आने पर अपने आप चार्ज कट जाता है तब TRF PMJJBY/PMSBY Renewal का मैसेज आता है |
TRF Renewal Charges क्या होता है ?
सबसे पहले बात कर लेते है TRF Charges का, ये तो आप भी जानते है की हर बैंक कई सारे सर्विस आपको देती है और हर एक सर्विस का अपना एक लिमिट होता है अगर उस लिमिट से आप जड़ उस सेवा/सर्विस का इस्तेमाल करते है तो आपका चार्ज कटता है |
वही जब कोई योजना या ऐसी सेवा का इस्तेमाल आप करते है जिसमे एक समय अंतराल पर आपको उसे दोबारा से रिनूअल करना पड़ता है तब उस सर्विस को रिनूअल करने पर बैंक आपको TRF Renewal Charges का मैसेज भेजती है |
बैंक में टीआरएफ चार्ज कितना होता है?
बैंक मे टीआरएफ चार्ज की बात करे तो ये इस पर निर्भर करता है की कौनसा सर्विस आप इस्तेमाल कर रहे है हर एक सर्विस का अलग – अलग चार्ज होता है जैसे अगर PMJJBY आपके अकाउंट मे चालू है तो 436 रुपए साल मे एक बार कटता है , वही अगर आपका बैंक ऑफ इंडिया मे अकाउंट है तो 17 Rs sms चार्ज कटने का मैसेज तो जरूर आया होगा | वही आप चेकबुक मंगाओ या एटीएम कार्ड, या या एक लिमिट से अगर आप जादा पैसे का लेन-देन करते है हर चीज मे कोई चार्ज लगता है यानि सर्विस कोई स भी क्यों न चाहे सरकारी हो या बैंक द्वारा सर्विस दिया जाता हो हर किसी का अपना एक चार्ज होता है |
कुछ बैंक के द्वारा दिया जाने वाला सर्विस बिना कोई चार्ज के होता है लेकिन वो भी एक सीमा तक उससे जादा आप इस्तेमाल करते है तो उसका भी अपना चार्ज लगता है जैसे अगर आप एटीएम मशीन से पैसे निकालते है तो उसका भी एक लिमिट होता है उससे जादा बार अगर आप निकलते है तो उसका भी चार्ज लागत है |
TRF FAQs ( सवाल और जवाब )
बैंक में trfr का अर्थ क्या है?
बैंक में trfr का अर्थ TRANSFER होता है
टीआरएफ का फुल फॉर्म क्या है?
टीआरएफ का फूल फॉर्म ट्रांसफर होता है
बैंक में टीआरएफ शुल्क क्या हैं?
टीआरएफ शुल्क की बात करे तो पैसे की लेन देन, या कोई बैंक द्वारा दिया जाने वाले सर्विस इत्यादि पर लगने वाला शुल्क है
बैंक स्टेटमेंट में trfr क्या है?
जब आप एक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट मे पैसे भेजते है तब बैंक स्टेटमेंट मे Transfer को TRFR या TRF के माध्यम से दर्शाया जाता है |