TRF Renewal meaning in hindi : क्या आपको भी बैंक की तरफ से TRF का मैसेज आया है या बैंकिंग मे TRF क्या होता है ? TRF Full Form क्या है ? Bank of India TRF Charges क्यों कटता है? TRF Bima premium क्या होता है? ऐसे कई सारे सवाल आपके दिमाग मे या सकते है जब आपको TRF से संबंधित मैसेज आता होगा | जादा तर समय आपने देखा होगा की कई बैंक की तरफ से मैसेज ऐसे आते है जिसमे Debited TRF लिखा होता है कई बार trf lien lift लिखा हुआ | तो अगर आप भी जानना चाहते है TRF की फूल फॉर्म और पूरी जानकारी तो ये पोस्ट आपके लिए ही है |
TRF Full Form क्या है
बात करे TRF Full Form की तो TRF का फूल फॉर्म TRANSFER होता है यानि Transfer को शॉर्ट मे TRF लिखा जाता है | जब एक बैंक अकाउंट से उसी बैंक के दूसरे अकाउंट मे पैसा भेजा जाता है तब Transfer को TRF के माध्यम से दर्शाया जाता है |
TRF Renewal क्या होता है ?
क्या आपको भी TRF Renewal का मैसेज बैंक द्वारा आया है या TRF Charges renewal मैसेज आया है और आपको समझ नहीं अ रहा है की ये मैसेज बैंक द्वारा क्यों भेज गया है तो बता दें आपको की जब भी कोई सर्विस इत्यादि के लिए दोबारा से चार्ज काटा जाता है या जल्द आने वाले तारीख को काटने वाला हो तब ये मैसेज आपको भेज जाता है ताकि आप अपने अकाउंट मे बैलन्स मैन्टैन रखे | उदाहरण के लिए जादा तर समय देखा गया है की सरकार की तरफ से जो बैंक द्वारा PMJJY और PMSBY योजना चालू होता है उसमे आपको 436, 20 इत्यादि रुपए साल मे एक बार देना होता है | जब इसका दोबारा Renewal का समय आता है तब बैंक द्वारा आपके मोबाईल मे मैसेज भेजा जाता है |
टीआरएफ क्या होता है?
जब एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे फंड ट्रांसफर करा जाता है तो Transfer न लिख कर बैंक द्वारा शॉर्ट मे TRF के माध्यम से दर्शाते है | जैसे अगर बैंक ऑफ इंडियाकोई Charge काटती है या एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसा भेजा जाता है तब बैंक आपको msg के माध्यम से Transaction की जानकारी भेजती है तो TRANSFER को TRF लिख कर मैसेज को शॉर्ट करके भेजती है | और अगर आपका कोई चार्ज कटता है तब Debited TRF लिख हुआ मैसेज आपको देखने को मिलता है |

ये ऊपर आप इमेज मे देख सकते हैं जब एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे 106.90 रुपए ट्रांसफर हुए तब Transfer न लिखकर TRF के माध्यम से दर्शाया गया है |
TRF चार्ज क्या होता है ( TRF Charges in BOI )
TRF Charges बैंक द्वारा लिया जाने वाला सर्विस / प्रोसेसिंग चार्ज होता है | TRF Charge तब कटता है जब आप बैंक का कोई भी सर्विस इस्तेमाल करते है या कोई लेन-देन यानि ट्रांजेक्शन करते है तब और बैंक द्वारा दिया जाने वाला लिमिट से अधिक सर्विस का इस्तेमाल करते है तब आप से टी.आर.एफ चार्ज लिया जाता है जैसे ट्रांजेक्शन चार्ज, SMS चार्ज इत्यादि |

ऊपर आप इमेज मे देख सकते हैं 17.70 Debited (TRF) SMS Charge लिखा हुआ है ऐसा मैसेज आपको तब आता है जब कोई सर्विस चार्ज कटता है जैसे ऊपर मेरा बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा SMS चार्ज कट है |
TRF का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है ?
बात करे trf का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है तो इस प्रकार है :
- TRF का इस्तेमाल बैंक द्वारा ट्रांसफर को दर्शाने के लिए किया जाता है |
- TRF का इस्तेमाल बैंक स्टेटमेंट मे किया जाता है |
- बैंक द्वारा चार्ज कटता है तो उस समय इस्तेमाल करा जाता है |
- अगर आपने बीमा करवाया है तो Bima Premium का मैसेज जब आता है उस वक्त आपने trf लिखा जरूर देखा होगा |
- यहाँ तक की कई बैंक पासबुक मे भी आपको Transfer के जगह TRF लिखा मिल जायगा |
Debited TRF का मतलब क्या होता है ?
अब बात कर लेते है Debited TRF का मैसेज क्यों आता है अगर आप को भी trf debited का मैसेज आया है तो इसका मतलब है की आपके अकाउंट से कोई सर्विस चार्ज या कोई ट्रांजेक्शन चार्ज कटा है जैसे SMS Charges या Money Transfer Charges और अगर आपके अकाउंट मे PMJJBY ( प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ) ऐक्टिव है तो आपको भी कभी न कभी 436 रुपए बीमा Bima Premium TRF मैसेज आया होगा | यानि Debited का मतलब होता है किसी बैंक खाते से पैसे का निकालना और वही TRF का मतलब होता है TRANSFER यानि एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसे का ट्रांसफर |
FAQs : सबसे जादा पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
TRF का Full Form TRANSFER होता है यानि ट्रांसफर को शॉर्ट मे TRF से दर्शाया जाता है |
जब आप कोई ट्रांजेक्शन करते है या बैंक का सर्विस इस्तेमाल करते है तो जो चार्ज कटता है उसे TRF Charges कहते है जैसे SMS TRF Charges
बैंक कई सारी सर्विस देता है उसमे से एक है SMS सर्विस लेकिन हर सर्विस का एक लिमिट और चार्ज होता है | जब बैंक द्वारा SMS चार्ज कटता है तो Debited TRF SMS Charges लिखा आता है |
अगर आपने PMJJBY (प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) या PMSBY (प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना) ले रखा है या या आपके बैंक अकाउंट मे ऐक्टिव है तो आपको TRF Bima Renewal का मैसेज जरूर आया होगा |