SBI Withdrawal Form kaise bhare : क्या आपको भी पैसों की जरूरत है और अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालना चाहते है तो आप आसानी से पैसे निकालने वाला फॉर्म भरके पैसे निकाल सकते है वो भी बिना किसी दूसरे डाक्यमेन्ट के बस आपको फॉर्म को भरना है और अपने बैंक ब्रांच मे जमा कर देना है |
SBI Withdrawal Form से पैसे कैसे निकाले
पिछली बार हमने जाना था SBI Mini statement कैसे निकाले और आज हम जानेंगे एसबीआई से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते है SBI Withdrawal Form से कितना पैसा निकाल सकते है और फॉर्म को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है और कैसे जमा करना है
पैसे निकालने का फॉर्म क्या है ? ( what is withdrawal form in hindi )
यह एक छोटा फॉर्म ( slip) होती है जो बैंक का ही एक सर्विस है जिसको भरके आप जितना आपको पैसा निकालना है निकाल सकते हैं इसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर , कितना पैसा निकालना है और साथ मे जो भी आपका हस्ताक्षर ( signature ) है भरना होता है और जैसे ही आप सी अपने बैंक के ब्रांच मे जमा करते है हाथ के ही हाथ मतलब जमा करते है आपको पैसे दे दिया जाता है |
SBI Withdrawal Form से कितना पैसा निकाल सकते हैं
जब बात पैसे निकालने की हो तो इसका भी अपना limit है जैसे अगर आप SBI बैंक से पैसा निकालने वाला फॉर्म भरके पैसा निकलते है तो आप अपने जरूरत के हिसाब से निकाल सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखे की अगर आप 50,000 से नीचे निकलते है तो आपको पेन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप 50,000 या इससे अधिक पैसा निकलते है तो आपको पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी | इसलिए जब भी आपको जड़ पैसा निकालना हो यानि 50 हजार से जड़ निकलना हो तो पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक साथ रखे |
SBI बैंक से पैसा निकालने वाला फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- जब भी आप फॉर्म ( slip) को भरे काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे दूसरे रंग के पेन इस्तेमाल न करे
- अगर आप 50 हजार या इससे जादा पैसा निकालते है तो आपको अपना पेन कार्ड नंबर भरना है फॉर्म मे ही एक जगह बॉक्स दिया होता है और अगर 50 हजार से काम पैसा निकालते है तो आपको पेन नंबर भरने की जरूरत नहीं पड़ती |
- इस बात का ध्यान रखे को वही हस्ताक्षर ( signature ) करे जो आपका बैंक मे है जो आप करते है और सही सही |
- फॉर्म मे तारीख वही दिन का डेल जिस दिन आप फॉर्म को भर रहे है जिस दिन आपको पैसा निकालना है |
- इस बात का ध्यान रखे की फॉर्म मे वही नाम लिखे जो आपके बैंक मे है जो आपके पासबुक मे लिखा है
- फोन नंबर लिखना बहुत जरूरी होता है इसलिए वही फोन नंबर लिखे जो चालू हो
- कोई भी जानकारी अगर आपको नहीं याद तो आप अपने पासबुक की सहायता ले सकते है यानि के अपने बैंक पासबुक मे देख सकते है वह आपको सब जानकारी लिखा मिल जाता है |
- जो सबसे नीचे बॉक्स होता है उसे बैंक के कर्मचारी द्वारा भर जाता है तो उसे आपको बिल्कुल भी नहीं छूना है जो जो नीचे बताया गए है उसे ही आपको भरना है |
SBI Bank का पैसा निकालने वाला फॉर्म कैसे भरे ?
पैसे निकालने के फॉर्म को भरने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है जो भी आपका बैंक के पासबुक मे नाम है
- अब आपको दिनांक ( date) लिखना है – वही दिनांक लिखे जिस दिन आप फॉर्म को भर रहे है जिस दिन आपको पैसा निकालना है
- इसके बाद आपको अपना बैंक ब्रांच ( Branch) जी भी ब्रांच मे आपका अकाउंट है वो लिखना है
- यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जो भी आपका Account नंबर है
- अब आपको जितना पैसा निकलना है उसे अंकों ( number) मे लिखना है
- और बगल मे जो जगह है उसमे आपको जितना पैसा निकालना है उसे सब्दो मे लिखना है
- नीचे जो बॉक्स है उसमे आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है फोन नंबर जरूरी है |
- इसके बाद आपको अपना हस्ताक्षर ( signature) करना है जो भी आपके बैंक मे है जो भी आप करते है |
इतना सब भरने के बाद आपको ये पैसा निकालने की पर्ची अपने बैंक ब्रांच मे जाकर जमा करना है और जमा होते ही आपको जितना पैसा अपने लिखा है उतना आपको दे दिया जायगा |
नोट: कोई भी जानकारी अगर आपको समझ नहीं आती और पता न हो तो आप अपने पासबुक मे देख सकते है उसमे सब लिखा होता है |
इसे भी पढे >> बैंक TRF क्या होता है और क्यों कटता है ?