Check Se Paise Kaise Nikale : क्या आप भी cheque के माध्यम से पैसा निकालना चाहते है लेकिन नहीं समझ अ रहा है की चेक को भरना कैसे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम जानेंगे Check se paise kaise nikale साथ मे ये भी जानेंगे की चेक को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना पूरी जानकारी | चेक को दो तरीकों से भर जाता है पहला जब किसी को चेक देना हो तब और दूसरा जब खुद पैसे निकालना हो | जब हम खुद के लिए पैसे निकालते है उसे self cheque बोलते और सेल्फ चेक को भरना ही आज हम सीखेंगे
किसी भी चेक से पैसा कैसे निकाले ?
चेक से पैसा कैसे निकाले : ज़्यादातर मामलों में देखा गया है की चेक का इस्तेमाल बड़ी रकम का लेनदेन या ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है | आपने बहुत बार यह भी नोटिस किया होगा की किसी फर्म या कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को मालिक द्वारा दी जाने वाली सैलरी की पेमेंट चेक के माध्यम से की जाती है | इस बात से यह साफ़ ज़ाहिर होता है की चेक का इस्तेमाल आप किसी अन्य व्यक्ति, किसी फर्म (firm) या कोई कंपनी (company) को पैसे ट्रान्सफर करने के लिए करते हैं | वैसे तो आप कम पैसे भी निकाल सकते है चेक से लेकिन अगर आपको थोड़ी बहोत पैसों की जरूरत है तो आप अपने ATM card का भी इस्तेमाल कर सकते है या अनलाइन माध्यम का भी लेकिन उन्मे limit होता है कुछ अमाउन्ट तक ही आप पैसे निकाल सकते है वही cheque मे ऐसा नहीं है इसके माध्यम से आप लाख भी पैसे निकाल सकते है |
Self cheque क्या होता है ?
चेक का इस्तेमाल करते हुए जब आप अपने लिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं तो इस प्रकार का चेक, “सेल्फ चेक” (self cheque) कहलाता है | सेल्फ चेक का मतलब ही होता है की आप अपने चेक का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं |
किसी भी बैंक का self cheque भर कर आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं | दरअसल चेक एक ही होता है लेकिन उसको भरने का तरीका अलग होता है जिसकी वजह से चेक भी कई तरह के कहलाए जाते हैं जैसे की कुछ चेक बहुत ही उपयोग में आते हैं उन्हें हम क्रॉस चेक, सेल्फ चेक, अकाउंट पैय चेक, कैंसिल चेक, आदि के नाम से जानते हैं | लेकिन अगर आपको चेक के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने हैं तो उसके लिए आपको Self Cheque भरना होता है |
चेक को भरते समय ध्यान रखे
Self Cheque भरने के लिए आपको चेक में कुछ डिटेल्स (details) भरनी होती हैं जैसे की पैय (Pay) वाले भाग में आपको “Self” लिखना होता है, कुछ और अन्य जानकारियाँ जैसे की तारीख (date), जितने पैसे आपको बैंक से निकालने हैं वह अमाउंट (amount), हस्ताक्षर (signature), इत्यादि जानकारियाँ बिलकुल सही-सही भरनी होती हैं और साथ ही में आपको चेक के पीछे भी अपने दो – हस्ताक्षर करने के बाद चेक बैंक में ले जाकर बैंक के कर्मचारियों को देना होता है | फिर उसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपकी सभी डिटेल चेक या वेरीफाई की जाती हैं और वेरिफिकेशन होने के बाद आपने जो अमाउंट चेक में भरा होगा उतना अमाउंट / पैसे आपको दे दिए जाते हैं | तो, इस प्रकार आप SBI बैंक का सेल्फ चेक भरकर अपने ही बैंक अकाउंट से खुदके लिए पैसे निकाल (withdraw) सकते हैं |
चेक से पैसे निकालने का सही तरीका | Self Check Kaise bhare
SBI बैंक का सेल्फ चेक भरने का तरीका आप नीचे दिए गए चेक के सैंपल से देख सकते हैं और समझ सकते हैं की सेल्फ चेक किस प्रकार भरा जाता है | इसके लिए आपको जहाँ जो नंबर दिए गए हैं उसी जगह आपको वही डिटेल भरनी है जो आपको नीचे नंबर्स के माध्यम से बताई जाएँगी | लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है की आप अपने चेक में अपने मुताबिक ही डिटेल्स भरें जैसे की जो राशि आपको बैंक से निकालनी है वही अमाउंट भरें, अपने ही हस्ताक्षर करें इत्यादि ना की सैंपल चेक में बताई गई जानकारी भरें |
Check भरने के बाद आपका चेक कुछ नीचे दिए गए सैंपल चेक की तरह दिखाई देगा –
तो उमीद करता हूँ दोस्तों की आप अब यह समझ चुकें होंगे की चेक से पैसे कैसे निकालें जाते हैं | चेक का इस्तेमाल आप ध्यानपूर्वक और सावधानी से करें |