Paytm HDFC Credt Card charges : paytm HDFC bank credit card क्या है ? paytm hdfc credit card benefits क्या है ? क्या यह चार्ज भी लेगा और लेगा तो कितना लेगा , paytm HDFC बैंक Credit Card CashBack और Reward कितन मिलेगा ? अगर आप Paytm चलाते है तो होम में HDFC बैंक क्रेडिट card के आप्शन को देख के दिमाग में जरुर आया होगा और आज हम इन्ही सब सवालो के जवाब जानेंगे |
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ?
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है | Paytm ने HDFC बैंक के साथ टाई-अप करके या हम कह सकते हैं की Paytm ने HDFC बैंक के साथ मिलकर अपने 5 क्रेडिट लौंच किए हैं | Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड मार्किट में लाया है, जिसका लाभ paytm कस्टमर्स उठा सकते हैं | आप आसानी से Paytm App ke माध्यम से “Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड” को अप्लाई सकते हैं |
Paytm द्वारा लौंच किया गया यह Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको कई सारे कैशबैक मिलते हैं | जो की इन क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषता में गिना जाता है | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आप शोपिंग कर रहे हो, ट्रेवल कर रहे हो, ज़रूरतों के सामान पर खर्चा करना, इत्यादि से आपको कैशबैक दिया जाता है |
Paytm HDFC Credit Card in hindi
Paytm कंपनी ने HDFC बैंक के साथ मिलकर अपने कस्टमर्स के लिए 5 क्रेडिट कार्ड लौंच किए हैं | यहाँ नीचे दिए गए उनके नाम –
- Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड
- Paytm HDFC बैंक मोबाइल क्रेडिट कार्ड
- Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
- Paytm HDFC बैंक बिज़नस क्रेडिट कार्ड
- Paytm HDFC बैंक सेलेक्ट बिज़नस क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए इन सभी क्रेडिट कार्ड्स में से आज हम “Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड” के बारे में जानेंगे |
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदें
Paytm hdfc credit card benefits in hindi : बात करे फयेदो की तो इसके कई सारे फायेदे है जैसे :
- 3% कैशबैक – अगर आप Paytm app का इस्तेमाल करते हुए, Paytm मॉल, मूवीज, मिनी ऐप, इनसे हर प्रकार की खरीदारी पर आपको 3% तक कैशबैक दिया जाएगा | यानि की यदि आप paytm ऐप से कोई मूवी टिकेट बुक करते हो या Paytm mall से किसी प्रकार का कोई सामान खरीदते हो या मिनी ऐप का इस्तेमाल करते हो तो, आपको आपके क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक दिया जाएगा |
- 2% कैशबैक – Paytm के बाकी और भी बचे हुए कई सारे फीचर के इस्तेमाल के खर्चों पर आपको 2% कैशबैक दिया जाएगा |
- 1% कैशबैक – बाकी बचे रिटेल खर्चों पर आपको 1% कैशबैक दिया जाएगा | जैसे की किसी शॉप / दुकान पर किसी प्रकार का खर्च |
अतिरिक्त विशेषताएँ –
अतिरिक्त विशेषताओं में आपको अपने paytm HDFC क्रेडिट कार्ड पर कुछ add-on देखने को मिलते हैं | जैसे की –
- यूटिलिटी बिल पेमेंट (Utility bill payments) – इस सेवा में आप अपने क्रेडिट कार्ड को ‘स्मार्टपैय’, HDFC बैंक यूटिलिटी बिल पेमेंट सर्विस के साथ जोड़ सकते हो | यूटिलिटी बिल्स जैसे की बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल आदि |
- जीरो कोस्ट लायबिलिटी (Zero cost liability) – अगर आपसे आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है | तो उस स्थिति में आप कस्टमर कार्ड सपोर्ट को तुरंत रिपोर्ट करें की आपका कार्ड लॉस्ट हो गया है | कार्ड के गुम (lost) हो जाने की रिपोर्ट करने के बाद, आपका कार्ड जीरो कोस्ट लायबिलिटी के अंतर्गत कहलाया जाएगा | यानि की आपके कार्ड पर किसी भी प्रकार की धोखाधडी से कोई ट्रांसजैक्शन के लिए या किसी भी प्रकार का नुकसान या लोस का दंड, जीरो लायबिलिटी होने के कारण आप पर नहीं आएगा |
- आपके द्वारा किए गए फ्यूल (fuel) के खर्चों पर 1% लगने वाले फ्यूल सरचार्ज को नहीं लिया जाएगा | (यदि आप कम से कम 400 रुपए की ट्रांसजैक्शन करते हो | और जिसमें आपको प्रति स्टेटमेंट साइकिल (Statement cycle) पर अधिकतम 250 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा |)
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के कुछ अन्य फीचर जिनके बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए | तो चलिए जानते क्रेडिट के कुछ अन्य विशेषताओं को भी |
- माइलस्टोन बेनिफिट – इस फायदे के अंतर्गत आप चाहें तो साल के 1200 रुपए तक का कैशबैक कमा सकते हैं | यदि आप हर महीने 10 हज़ार रुपए तक खर्च करते हो तो आपको 1% कैशबैक दिया जाएगा | जिसके लिए अधिकतम 100 रुपए प्रति महीन आपको कैशबैक मिल सकता है | यानि की अगर आपको 100 रुपए कैशबैक हर महीने मिलता है तो उस हिसाब से साल का आप 1200 रुपए का कैशबैक पा सकते हो | इस फायदे का लाभ उठाने के लिए एक शर्त है की आपके खर्चे Non- EMI होने चाहिए | यानि की आप किसी प्रकार की EMI क़िस्त भरते हुए इस माइलस्टोन सेवा का फायदा नहीं ले सकते है |
- कोंटेक्टलेस पेमेंट – Paytm HDFC bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप किसी शॉप, मॉल, या बहार कहीं भी जहाँ क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाती हो वहाँ आप, एक तेज़, सुरक्षित और बहुत ही आसान तरीके से कोंटेक्टलेस ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं |
Paytm HDFC Credt Card charges and Fee
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, पर आपको कुछ चर्जिस और फ़ीस देनी होती है | आप चाहें तो यह वार्षिक (yearly) या मासिक (monthly) फीस को जीरो एनुअल चार्ज (zero annual charge) में बदल सकते हैं | उसके लिए यहाँ नीचे दिए गए कुछ बिन्दुओं पर ध्यान दीजिए –
- महीने की मेम्बरशिप के तौर पर आपको – 49 रुपए + GST चार्ज देना होता है |
- आप चाहें तो यह फीस आप माफ़ खुद माफ़ कर सकते हैं | अगर आप महीने के 5 हज़ार रुपए रिटेल पर खर्च करते हैं तो आपको यह मंथली मेम्बरशिप चार्ज नहीं देना होगा | यह खर्च Non- EMI होना चाहिए |
किन लोगों को Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
paytm hdfc credit card : यह बहुत ही मुख्य सावल है, आखिर किन-किन लोगों को यह Paytm द्वारा लौंच किया गया Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए | किन के लिए यह कार्ड बिलकुल सभी मायनों में सही रहेगा | किन लोगों के लिए यह कार्ड फायदा पहुँचाएगा और किन के लिए यह कार्ड नुकसान कर सकता है | हमारी सलाह में यहाँ नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स पर आप गौर करें –
- सबसे पहले तो यह कार्ड उन लोगों के लिए हो सकता है जो सिर्फ Paytm app का इस्तेमाल करते हैं | या ज़्यादातर Paytm app से ही लेनदेन करते हैं | क्योंकि क्रेडिट कार्ड में कैशबैक Paytm यूजर को देखते हुए बनाए गए हैं | यानि की एक paytm यूजर के लिए यह कार्ड फायदेमंद साबित हो सकता है | लेकिन उसमें भी कुछ कंडीशन या हम कह सकते हैं, शर्त है |
- जो लोग Paytm ऐप का इस्तेमाल करते हुए ट्रांसजैक्शन करते हैं | और ज़्यादातर Paytm मॉल से खरीदारी करते हैं, और Paytm मिनी ऐप का भी ज़्यादा उपयोग करते हैं | तो उन लोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है | तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
- क्योंकि इस कार्ड में ज़्यादातर कैशबैक Paytm मॉल, Paytm मिनी ऐप और कुछ अन्य खर्चों पर ही दिए गए हैं |
- तो ऐसी स्थिति में अगर आप किसी फीचर का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आप Paytm HDFC क्रेडिट कार्ड की तरफ़ जा सकते हैं | लेकिन यदि नहीं इस्तेमाल करते तो आपके लिए यह कार्ड किसी भी काम का नहीं हैं | क्योंकि फिर इसमें आपको कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है |
Paytm HDFC बैंक credit card के कुछ Terms & Conditions
Paytm HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड – कुछ टर्म्स एंड कंडीशन के साथ आता है | तो एक बार उन टर्म्स एंड कंडीशन को भी समझते हैं | यहाँ नीचे दी गई टर्म्स एंड कंडीशन –
- फ्यूल के खर्चों पर, वॉलेट लोड्स पर, और किसी प्रकार की EMI के खर्चों पर, कैशबैक लागू नहीं होगा | यानि की यूजर को कैशबैक नहीं दिया जाएगा |
- कैशबैक, एक प्रकार से आपके कार्ड अकाउंट में कैशपॉइंट के तौर पर ऐड किए जाएँगे | जिनको आपको बाद में रेडीम (redeem) कर सकते हैं | यानि की इन कैशपॉइंट्स को आप बाद में हासिल कर सकते हैं |
- Paytm रेंटल के साथ रेंटल पेमेंट को 1% कैशबैक की श्रेणी में रखा गया है | यानि की रेंटल पेमेंट में आपको सिर्फ 1% कैशबैक दिया जाएगा |
नोट : ऊपर बताए गए किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले कार्ड की टर्म्स एंड कंडीशन (Terms & Conditions) को अच्छे से पढ़ लें और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए कस्टमर केयर सपोर्ट से और भी अच्छे से जाँच पड़ताल कर ले |