paise jama karne ka form : क्या आप भी बैंक मे पैसा जमा करना चाहते है और जानना चाहते है की बैंक का पैसा जमा करने वाला फॉर्म कैसे भरेइस बात का ध्यान रखे की बैंक कोई भी क्यों न हो हर एक बैंक का पैसे जमा करने का फॉर्म एक जैसा ही होता है तो अगर आप एक पैसे जमा करने वाला फॉर्म को भरना सीख जाते है तो आप किसी भी बैंक मे पैसा जमा करने वाले को भर सकते है आसानी से | उदाहरण के लिए आज हम जानेंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा जमा करने वाला फॉर्म कैसे भर जाता है, SBI Deposit Form Download कैसे करे और फॉर्म को भरते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है पूरी और हर एक जानकारी जानेंगे |
बैंक मे पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरे ?
बात जब पैसे निकालने की आती है तो आपके पास कई सारे ऑप्शन होते है जैसे ATM से, जिसे भी पेमेंट करना है आप अनलाइन कर सकते है लेकिन यही बात करे पैसे जमा करने के लिए तो या तो आप किसी को पैसे transfer के लिए बोल सकते है आपके अकाउंट मे लेकिन वो आपसे चार्ज लेंगे और दूसरा ऑप्शन है वो है पैसे जमा करने का फॉर्म भरके बैंक मे जमा करना |
पैसे जमा करने का फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- कभी भी फॉर्म ( Deposit Slip) को भरे काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
- जब बात पैसा जमा करने की हो तो इस बात का ध्यान रखे जो भी पैसे जमा करने का फॉर्म को भर रहे है जो जमा करने जा रहे है उन्हे फॉर्म मे अपना हस्ताक्षर ( Signature ) करना होता है आप खुद हो या आपके परिवार मे कोई न गया हो जो गया है उन्हे ही अपने हस्ताक्षर करने है |
- फोन नंबर जहां पर लिखने के लिए बोला गया है जरूर लिखे खाली न छोड़े |
- साफ साफ और स्पस्ट लिखे कोई भी कट फिट या लिखे हुए मे दोबारा पेन न चलाया ताकि फॉर्म को जमा करने मे आपको कोई दिक्कत न हो |
इसे भी देखें > > SBI बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म भरने का सही तरीका ( Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare ) –
- सबसे पहले आपको तारीख ( Date ) लिखना है जिस दिन भी आप पैसा जमा करने का फोरम भर रहे है पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहे है
- अब इन बॉक्स मे आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जिसमे भी आप पैसा जमा कर रहे है अगर आपको याद नहीं तो आप अपने पासबुक मे देख सकते है लेकिन सही सही लिखे क्योंकि पैसा इसी अकाउंट नंबर मे जमा होगा
- अब आपको पूरा नाम लिखना है जो भी आपका नाम बैंक मे और पासबुक मे है वही लिखे कोई भी अधूरा या कोई दूसरा नया लिखे वही लिखे जो है |
- यहाँ पर आपको अपना मोबाईल नंबर लिखना है यह बहुत ही जरूरी होता है इसलिए जॉब आपका चालू नंबर है वही नंबर दे |
- इस बॉक्स मे आपको जितना भी पैसा जमा करना है आपको उसे नंबर / अंकों मे लिखना है जैसे मुझे दस हजार जमा करना है तो मे 10,000 लिखूँगा | आप जितना कर रहे है उतना लिखना है
- अब आपको जितना पैसा आप जमा कर रहे है उसे सबदों / Words मे लिखना है |
- अगर आप 50 हजार या इससे जादा पैसा जमा करते है तो आपको अपना पेन कार्ड का नंबर लिखना है और पेन कार्ड नहीं है तो आप form 60 भी भर सकते हैन | अगर आप 50,000 से कम पैसा जमा करते है तो आपको पेन कार्ड नंबर लिखने की जरूरत नहीं |
- अब आपके पास जीतने भी के नोट है जैसे 2000 के कितने है, 500 के कितने है , 100 के कितने है जो भी और जीतने भी नोट है आपके पास उनकी संख्या आपको लिखना है और उसके बगल वाले मे जितना पैसा है लिखना है जैसे अगर आपके पास 2000 के 4 नोट है तो : संख्या / No. मे 4 लिखना है और (₹) 8000 लिखना है |
- और नीचे आपको total जितना जमा कर रहे है वो लिखना है |
- अब फिर से आपको तारीख ( Date ) लिखनी है जिस दिन भी आप पैसा जमा करने के लिए जा रहे है
- इसके नीचे आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है जो भी आपका है
- अब आपको अपना पूरा नाम लिखना है जो भी आपका बैंक मे है
- आपको अपना मॉइले नंबर लिखना है जो भी आपका है वही लिखे जो चालू है ताकि पैसा जमा करने पर अगर कोई दिक्कत आती है तो बैंक के कर्मचारी आपसे कान्टैक्ट कर सके |
- अब आपको जितना भी पैसा आप जमा कर रहे है उसे सबदों / Words मे लिखना है |
- बस यह सब भरने के बाद आपको अपना नीचे हस्ताक्षर ( Signature ) करना है अगर आप खुद गए है तो अपना करे यदि कोई और गया है पैसा जमा करने तो उन्हे अपना करना है यानि जो भी पसिया जमा अकरने जा रहे उन्हे अपना हस्ताक्षर करना है |
SBI मे Paise jama karne ka form कैसे Download करे ?
SBI बैंक मे पैसा जमा करने का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे फॉलो करे :
SBI Cash Depost Slip PDF : DOWNLOAD
उमीद करता हु दोस्तों जिस प्रकार किसी भी बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे पोस्ट आपको पसंद आया यह भी आपको पसंद आया होगा और आपको समझ आ गया होगा की बैंक मे पैसा जमा करने का फॉर्म कैसे भरते है ऐसे ही आप किसी भी बैंक का Paise jama karne ka form भर सकते है |
बैंक मे पैसा जमा करने का फॉर्म : आपके सवाल और जवाब
बैंक मे पैसा जमा करने के फॉर्म को जमा पर्ची ( Cash Deposit Slip ) कहते है |
पैसे जमा करने के लिए 1. आपको बैंक जाके पैसे जमा करने का फॉर्म भरना होता है आप चाहे तो आप खुद भी जमा कर सकते है या अपने परिवार मे से भी कर सकते है 2.और फॉर्म ( Deposit slip ) को भरने के बाद 3.पैसे के साथ आपको जमा करना होता है 4.उसके बाद आपको वो पैसा जमा पर्ची का एक हिस्सा मोहर लगाके आपको देते है और दूसरा अपने पास रख लेते है और आपका पैसा जमा कर देते है
बिना बैंक जाए आप 2 तरीके से पैसे जमा कर सकते है 1. आप अपने परिवार मे से या किसी ओर को भेज सकते है पैसा जमा करने के लिए 2.आप किसी से बोलके उन्हे कैश पैसे देके उनसे पैसे अपने बैंक मे transfer करवा सकते है
बिना पेन कार्ड के आप 50,000 नीचे जमा कर सकते है लेकिन अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं तो आप form 60 भी भर सकते है ये आपके पेन कार्ड की तरह ही काम करेगा और आप 50000 से ऊपर भी पैसे जमा कर सकते है |
जमा पर्ची एक छोटा फॉर्म (Slip) होता जीके माध्यम से आप पैसा जमा कर सकते है |
बैंक मे पैसे जमा करने के नियम कुछ इस प्रकार है 1. कभी भी फॉर्म को भरे तो काले या नीले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का जैसे लाल, हर पेन का इस्तेमाल न करे 2. अगर आपको 50000 हजार या इससे अधिक पैसा जमा करना है तो आपको पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास पेन कार्ड नहीं है तो आप फॉर्म 60 का भी इस्तेमाल कर सकते है