क्या आपको भी अपने बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालना है तो आप आसानी से Paise Nikalne Ka Form भरके पैसे निकाल सकते हैं बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते हैं और इस फॉर्म को भरते हुए किन किन बातों का ध्यान रखना है और इस Cash Withdrawal Form को कैसे डाउनलोड करना हर एक जानकारी आज हम जानेंगे |
बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे
पैसे निकालने का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ जानकारी पता होना चाहिए, कुछ नियम है उनको भी आपको ध्यान रखना है जो हम नीचे जानेंगे और साथ मे फॉर्म कैसे भरना है ये समझेंगे आपने इस फॉर्म को भरना सीख लिया तो आप किसी भी बैंक का फॉर्म आसानी से भर पाएंगे |
पैसे निकालने का फॉर्म क्या है ?
यह एक छोटा फॉर्म होता है जिसे निकासी फॉर्म, नगद आहरण पर्ची और निकासी पर्ची ( Withdrawal slip) भी कहते है जिसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जानकारी इस फॉर्म मे भरना होता है जैसे नाम, अकाउंट नंबर, कितना पैसा निकालना चाहते है, हस्ताक्षर ( Signature) इत्यादि और सब भरने के बाद आपको इसे अपने बैंक ब्रांच मे जमा करना होता है उसके बाद जितना आपको पैसा निकालना है उतना आपको दे दिया जाता है |
पैसा निकालने वाला फॉर्म भरते समय ध्यान रखे
- कभी भी फॉर्म को भरे नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करे किसी और रंग के पेन का इस्तेमाल न करे
- तारीख ( Date ) मे वही तारीख लिखे जिस दिन आपको पैसा निकालना है जिस दिन फॉर्म को जमा करने जा रहे है
- इस बात का ध्यान रखे की आपका हस्ताक्षर ( Signature ) सही और वही होना चाहिए जो आप बैंक मे करते है क्योंकि इसी पर निर्भर करता है की आपको पैसा मिलेगा की नहीं इसलिए ध्यान से और सही हस्ताक्षर करे |
- फॉर्म मे कोई भी कट फिट न करे साफ साफ लिखे
- कोई जानकारी जैसे अकाउंट नंबर याद न हो तो आप अपने पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं वहाँ आपको सारी जानकारी लिखी मिल जाएगी |
बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरा जाता हैं
बैंक ऑफ इंडिया का पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते है पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया उसे फॉलो करे
- सबसे पहले आपको तारीख ( Date) लिखना है जिस भी दिन आप पैसे निकालने का फॉर्म को जमा करके पैसा निकालने जा रहे है उस दिन की तारीख आपको लिखना है |
- इसके बाद आपको जितना पैसे निकालना है उसे सब्दो मे लिखना है
- और बगल मे जो बॉक्स है उसमे जितना पैसे निकाल रहे है उसे अंकों/ नंबर मे लिखना है
- इसके बात नीचे जो कई सारे बॉक्स दिख रहे है उसमे आपको अपना अकाउंट नंबर लिखना है अकाउंट नंबर याद न हो तो आप अपने पासबुक मे देख सकते हैं
- खाता धारक का हस्ताक्षर : इसमे आपको अपना सिग्नेचर कारना है जो भी आप बैंक मे करते है सही सही और ध्यान से वही ही करना है क्योंकि आप जितना पैसा निकालना चाहते है वो इस पर निर्भर करता है |
- खाता धारक का नाम : यहाँ आपको अपना नाम लिखना है जो भी आपके बैंक मे नाम है वही नाम आपको लिखना है
इतना सब भरने के बाद आपको इस पैसे निकालने वाले फॉर्म को अपने बैंक ब्रांच मे जमा करना है जमा करते ही वो आपके हस्ताक्षर ( signature ) को वेरफाइ करेंगे और जितना पैसा आपने फॉर्म मे भर है जितना आपको निकालना है वो आपको दे देंगे |
निकासी पर्ची भरके कितना पैसा निकाल सकते हैं
जब बात पैसे निकालने की हो तो आप किसी भी माध्यम से क्यों न पैसे निकाल रहे हो हर एक अपनी लिमिट होती है लेकिन अगर आप पैसे निकालने का फॉर्म भरके पैसे निकलते है तो अगर आप 50 हजार या इससे ऊपर पैसे निकालते है तो आपको अपने पेन कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप 50 हजार से नीचे निकलते है तो आप आसानी से बिना पेन कार्ड के भी निकाल सकते हैं |
पैसा निकालने का फॉर्म : सवाल और जवाब
मैं निकासी फॉर्म से कितना पैसा निकाल सकता हूँ ?
पैसे निकालने का फॉर्म भरके आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं बस इस बात का ध्यान रखे की 50 हजार या इससे अधिक पैसे निकलते है तो आपको पेन कार्ड जरूरत पड़ती है और अगर आप 50 हजार से काम निकलते है तो आप बिना पेन कार्ड के भी निकाल सकते हैं
क्या बिना कार्ड के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं ?
हाँ, आप पैसा निकालने का फॉर्म भरके या सेल्फ चेक भरके भी पैसे निकाल सकते हैं
मैं बैंक से कितना कैश निकाल सकता हूँ ?
ये निर्भर करता है की आप किस माध्यम से पैसे निकाल रहे है जैसे अगर आप पैसे निकालने का फॉर्म भरके पैसे निकालना चाहते है तो आप 50 हजार या इससे अधिक पैसा निकलते है तो आपको पेन कार्ड की जरूरत पड़ेगी वही अगर आप चेक के माध्यम से निकालते है तो 1 लाख तक पैसा निकाल सकते हैं ये आपके बैंक पर भी निर्भर करता है की आपका बैंक कौनसा है |
मैं पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरूँ ?
पैसे निकालने का फॉर्म भरने के लिए आपको ध्यान रखना है 1, काले या नीले पेन का इस्तेमाल करे किसी और पेन का इस्तेमाल न करे 2. फॉर्म से जितना पैसा आप निकालना चाहते है उसे आपको नंबर मे और सब्दो लिखना है 3.signature वही करे जो आपके बैंक मे है जो आप करते है 4. इस बात का ध्यान रखे की वही तारीख लिखे जिस तारीख को आप फॉर्म को जमा करने जा रहे है जिस दिन आपको पैसा निकालना है |
पैसे निकालने की प्रक्रिया क्या है ?
पैसे निकालने के लिए आप अपने एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती वही आप चाहे तो पैसा निकालने का फॉर्म भरके और सेल्फ चेक भरके भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इस प्रक्रिया मे आपको बैंक जाके जमा करना होता है और जितना पैसा आपको चाहिए होता है आपको मिल जाता है |