कीपैड फ़ोन से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें ?
Keypad mobile se money transfer kaise kare : अब किसी को पैसे भेजना हुआ और भी आसान, अब ज़रूरी नहीं है की आपके पास एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होना ही चाहिए, अब ज़रूरी नहीं की आपके पास इन्टरनेट होगा तभी आप पैसे ट्रान्सफर कर पाएँगे | बस अगर आपके पास एक बेसिक कीपैड वाला फ़ोन भी है, तो आप बहुत ही आसानी से किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | इतना ही नहीं पैसे ट्रान्सफर करने के अलावा और भी कई सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं | तो चलिए आज हम यही समझेंगे की यह कैसे मुमकिन हुआ की आप किस प्रकार फीचर या कीपैड वाले फ़ोन से किसी को पेमेंट या पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं |
123Pay क्या है ? (what is 123Pay?)
123Pay एक ऐसी सेवा है जो की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर मार्च 2022 में लौंच की है | इस स्कीम का स्लोगन (Slogan) – 1.कॉल करो, 2.चूज़ करो, और 3.पे करो, – 123Pay नाम को दर्शाता है | 123Pay सेवा – UPI के आधार पर काम करती है | जो की एक बहुत ही सुरक्षित और आसान तरीका है किसी को पेमेंट या पैसे ट्रान्सफर करने का |
यह सेवा, बहुत से करोड़ों उपभोगताओं को देखते हुए बनाई गई है जो की आज भी कीपैड या फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं | इस सेवा के मुताबिक आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी नहीं है | आप अपने फीचर फ़ोन (छोटे फ़ोन) से ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं | इस सेवा की एक और ख़ास बात यह की इसमें इन्टरनेट की ज़रूरत भी नहीं होती है यानि की बिना इन्टरनेट के इस सेवा का इस्तेमाल किया जाता है |
चार अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं पेमेंट –
UPI 123Pay सेवा के अंतर्गत आप चार अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हुए अपने फीचर फ़ोन से ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं | जिसमें – (इंटरैक्टिव वौइस् रेस्पोंस) IVR नंबर से संपर्क के माध्यम से, मिस्ड कॉल के माध्यम से, ऐप के माध्यम से, साउंड आधारित उपकरण के माध्यम से, इन सभी तरीकों के माध्यम से UPI 123pay सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है | चलिए इन सभी चारों तरीकों के बारे में समझते हैं |
- IVR नंबर – इस तरीके में आप IVR नंबर (080 4516 3666 और 080 4516 3581 और 6366 200 200) पर कॉल करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं | जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करते हैं, तो पहले से ही कंप्यूटर आधारित एक आवाज़ के माध्यम से आप बताए गए अलग-अलग ऑप्शन जैसे की मनी ट्रान्सफर, बैलेंस चेक, मोबाइल रिचार्ज आदि को चुनकर अपने मुताबिक कोई ट्रांसजैक्शन को पूरा कर सकते हैं | इस सर्विस में आपको अलग-अलग भाषाओं के ऑप्शन दिए गए हैं | कस्टमर अपने मुताबिक जिस भी भाषा में आराम से बात कर पाए वह भाषा को चुनकर ट्रांसजैक्शन को पूरा कर सकता है |
- मिस्ड कॉल पैय – इस तरीके में आप आमतौर पर जो दुकानों पर खरीदारी करते हैं, तो वहाँ यह सेवा पैसे भुगतान, पैसे ट्रान्सफर करने के लिए काम आती है | दुकानदार के पास, जिस प्रकार QR-कोड स्कैन करने के लिए एक बोर्ड होता है ठीक उसी प्रकार इस सेवा के तहत एक नंबर भी मौजूद होता है | कस्टमर को पैसों के भुगतान के लिए उसी नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है | मिस्ड कॉल करने के बाद, तुरंत ही दूसरी तरफ़ से एक कॉल आता है जिसमें आपको अपना UPI पिन देकर ट्रांसजैक्शन को पूरा करना होता है |
- ऐप द्वारा – इस तरीके में आप फीचर फ़ोन में दिए गए ऐप के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं | लेकिन यह ऐप कुछ फीचर फ़ोन में ही उपलब्ध है | हर फीचर फ़ोन में इस सेवा से जुड़े ऐप मौजूद नहीं है |
- ध्वनि आधारित उपकरण – इस तरीके में एक आवाज़ निकालने वाला उपकरण होता है जिसपर कस्टमर को अपना फ़ोन टैप (tap) करना होता है | फ़ोन टैप करने के बाद आपको एक बार “#” टाइप करना पड़ता है और फिर जितना भी अमाउंट भुगतान करना है वह अमाउंट भरना है और आखिरी में अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन भरकर ट्रांसजैक्शन पूरी करनी होती है | पैसों का सफलतापूर्वक भुगतान होते ही ध्वनि उपकरण के माध्यम से पता चल जाता है |