HDFC Sky kya hai & Charges : क्या आप भी ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट करना चाहते है और लाखों करोड़ों रुपए कमाना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की कौनसा प्लेटफॉर्म और ऐप के माध्यम से ट्रैड मे इन्वेस्ट करे ? किसमे कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है ? तो ऐसे मे आपके लिए HDFC Sky App एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
HDFC Sky App एक ट्रेड और इनवेस्टमेंट मोबाईल ऐप है जो HDFC बैंक द्वारा बनाया गया है | इसके माध्यम से आप किसी भी ट्रैड मे कम ब्रोकरेज पर निवेश कर सकते है | तो अगर आप भी ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट करना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा माध्यम है इसके लिए आपको इसमे सबसे पहले खाता खोलना होता है इसके बाद आप किसी भी ट्रेड मे इन्वेस्ट कर सकते है | HDFC Sky App के और भी कई सारे फायदे है जो आपको दूसरे ट्रेडिंग ऐप मे नहीं मिलते | क्या क्या इसके फायदे है ? HDFC Sky मे अकाउंट कैसे बनाए ? HDFC Sky Charges क्या है और आप इसमे ट्रेड और इन्वेस्ट कैसे कर सकते है पूरी जानकारी आज हम जानेंगे |
इस बात का ध्यान रखे की कोई भी ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म हो हमेसा आपको अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करना होता है तो मेरा सुझाव है की ट्रैड मे इन्वेस्ट करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर जान ले जैसे पिछले कुछ वर्षों, महीनों और दिनों मे उस ट्रैड का परफॉरमेंस कैसा था और आपको उसमे कितना इन्वेस्ट करना चाहिए इत्यादि चीजों को आपको ध्यान मे रख कर ही ट्रैडिंग करना चाहिए |
HDFC Sky क्या है?
HDFC Sky App निवेशकों के लिए एक अच्छा ट्रैड माध्यम और इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है जो आपको एक ही स्थान पर आपके मन चाहे ट्रेड पर इन्वेस्ट करने का मौका देता है वो भी कम ब्रोकरेज पर तो अगर आप भी एक ट्रेडर है तो एक बार आपको इसे उपयोग करके जरूर देखना चाहिए | इसमे आपको कई सारी सुविधाएं मिल जाती है जैसे Short term और Loan Term इनवेस्टमेंट, म्यूचूअल फंड, Intraday, USA stock और IPO मे इनवेस्टमेंट इत्यादि |
HDFC Sky app से क्या benefits है
कई सारे ऐसे फायदे है जो आपको HDFC Sky App मे मिल जाता है जो इस प्रकार है :
- कम ब्रोकरेज चार्ज मे इनवेस्टमेंट करने का मौका देता है
- म्यूचूअल फंड, USA और IPO मे इन्वेस्ट कर सकते है
- एक स्मार्ट डेशबोर्ड मिल जाता है जिसमे आप इनवेस्टमेंट, लाभ, हानी और अन्य जानकारी देख सकते है
- इसमे आपको एक अनलाईटिकल टूल मिल जाता है जो आपके इनवेस्टमेंट करने के निर्णय को बेहतर करने मे मदद करता है
- इसमे आपको आर्टिकल, विडिओ और कई सारे रिसोर्से मिल जाता है जो आपको शेयर मार्केट को और भी अच्छे से समझने और जानकारी मे मदद करता है|
HDFC Sky app का इस्तेमाल कैसे करे
1. HDFC Sky App डाउनलोड / Install करे
- सबसे पहले आपको HDFC SKY APP को Play Store या apple Store से डाउनलोड कर ले
2. HDFC Sky App खोलें और अकाउंट बनाएं
- अगर आप एक नाए यूजर है तो आपको इसमे अकाउंट खोलना होगा
- इसके लिए आपको अपना मोबाईल नंबर और E-Mail Id डालना है
- इसके बाद आपके पास verification Code आएगा
- verification code को डालके वेरीफाई कर लेना है
3. अपने अकाउंट मे फंड ( पैसा ) डाले
- जिस भी ट्रैड मे आप इन्वेस्ट करना चाहते है इसके लिए आपको अपने कहते मे पैसे ऐड करना होगा
- आप बैंक अकाउंट को लिंक करके या एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे ऐड कर सकते है
- जितना भी फंड ( पैसा) आप अपने HDFC Sky अकाउंट मे ट्रांसफर करना चाहते है लिखे और वेरीफ़ाई करते ही आपके अकाउंट मे पैसे ऐड हो जाएंगे जिसे अब आप जिस भी ट्रैड मे इन्वेस्ट करना चाहते है कर सकते है |
4. ट्रैडिंग सुरू करे
- ट्रैड करने के लिए आपको “Trade” सेक्शन मे जाना है
- इसके बाद आपको सिक्युरिटी चुनना है जिसमे भी आप ट्रेड करना चाहते है
- इसके बाद कितना आप खरीदना और बेचना चाहते है वो quantity लिखना है
- ऑर्डर का प्रकार चुने और review करने के बाद Confirm करे
5. अपने Investment को Track करे
- “Portfolio” मे जाके आप अपने इनवेस्टमेंट को ट्रैक और देख सकते है
- इस सेक्शन मे आपको आपके इनवेस्टमेंट जिसमे अपने किया है उसका अभी क्या वैल्यू है, loss और profit और cost कितना है |
HDFC sky vs Zerodha मे सबसे अच्छा ब्रोकर कौन है
HDFC Sky charges :
HDFC Sky | Charges |
---|---|
trading Account Opening Charges | 0 |
Maintenance Charge | 0 ( पहला साल ) |
Demat Account Opening charges | 0 |
Delivery Order | 20 रुपए |
Intraday Order | 20 रुपए |
Demat AMC | 240 रुपए प्रतिवर्ष ( पहला वर्ष free) |
Zerodha Charges :
Zerodha | Charges |
---|---|
Account Opening Charges | 200-300 रुपए |
Maintenance Charge ( पहला साल ) | 0 |
Demat Account Opening charges | 0 |
Delivery Order | 20 रुपए |
Intraday Order | 20 रुपए |
Demat AMC | 300 रुपए प्रतिवर्ष |
FAQs : सवाल और जवाब
HDFC Sky App एक ट्रेड और इनवेस्टमेंट मोबाईल ऐप है जो HDFC बैंक द्वारा बनाया गया है | इसके माध्यम से आप किसी भी ट्रैड मे कम ब्रोकरेज पर निवेश कर सकते है |
अगर आप इसमे ट्रैडिंग अकाउंट खोलते है तो आपको zero चार्ज लगता है वही Intraday Order और delivery Order मे 20 रुपए चार्ज लगता है |
HDFC Sky App भी Zerodha और ग्रोव ऐप की तरह ही एक ट्रैडिंग और इनवेस्टमेंट ऐप है जिसमे आप किसी भी ट्रैड मे इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन दूसरों के मुकाबले इसमे कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है |
यह कम ब्रोकरेज चार्ज मे आपको ट्रैड मे इन्वेस्ट करने का मौका देता है और पहला साल आपका Maintenance Charge और AMC free राहत है |
किस्से ज्यादा फायदा है बात करे तो HDFC sky मे Zerodha के मुकाबले ज्यादा फीचर आपको मिलते और कई चीजों मे पहला साल चार्ज नहीं लगता | वही zerodha मे कई ऐसे फीचर है जो अछे है तो देखा जाए तो कौन बेहतर है ये आप पर निर्भर करता है आपके हिसाब से आपको कौनसा फीचर बेनीफिसियाल लगता है इस पर |