Fino Payment Bank Loan Apply : क्या आप भी Fino payment bank से लोन लेना चाहते है और आपके दिमाग मे बहुत सारे सवाल है जैसे Fino payment bank से हम कितना लोन ले सकते है, लोन कितने interest rate पर ले सकते है , लोन लेने के लिए क्या क्या document चाहिए, लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा इसके साथ ही लोन लेने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए और Fino payment bank से हम कितने प्रकार के लोन ले सकते है और एक सवाल ये भी आता है की क्या Fino payment bank से लोन लेना safe है या नहीं और सबसे जरूरी सावल की Fino payment bank से लोन कैसे ले पूरी जानकारी आज हम जानने वाले है |
फिनो पेमेंट बैंक लोन क्या है
Fino payment bank के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये एक प्रकार का बैंक है जहां आप बैंक अकाउंट खुलवाने और कई सारे बैंक सुविधा का लाभ तो उठा ही सकते है साथ मे आपको ये लोन भी देती है यहाँ से आप Business loan, Personal loan, Gold loan ले सकते हैं कितने लाख तक लोन ले सकते हैं कितने ब्याज पर मिलता है और भी सारी जानकारी नीचे जानेंगे |
Fino Bank कितने प्रकार का लोन देता है
बात करे लोन के प्रकार की तो Fino payment bank से आप कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे:
- बिजनस लोन
- डिजिटल लोन
- ग्रुप लोन
- पर्सनल लोन
- गोल्ड लोन इत्यादि
Fino payment bank से कितना loan ले सकते है
बात करे की Fino payment bank से कितना लोन ले सकते है तो यहाँ से आप 10000 से 5000000 तक लोन ले सकते है इस बात का ध्यान रखे की जरूरी नहीं की अगर आपको 50 लाख की लॉन की जरूरत है तो जितना चाहिए उतना मिल जाएगा मिल भी सकता है लेकिन ये आपके CIBIl Score, आपका बैंक रिकार्ड कैसे है और भी कई कारकों पर निर्भर करता है |
Fino payment bank लोन राशि | 10 हजार से 50 लाख तक |
Fino payment bank कितने interest rate पर loan देता है
वही बात करे ब्याज दर की तो आपको यहाँ से 1.5% से 2.5% (प्रति महिना) interest rate पर लोन मिल जाता है यानि के जो आपको ब्याज देना होगा वो 1.5% से 2.5% के बीच मे ही रहने वाला है आपको 1.5% या इससे जादा मे लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर और आप महीने मे कितना कमाते है और भी कई सारे कारकों पर निर्भर करता है | इस बात का ध्यान रखे जितना जादा आपका सीबील स्कोर रहेगा उतना ही अच्छा होता है और कम ब्याज पर लोन मिलने का मौका राहत है |
Fino payment bank loan interest rate | 1.5% से 2.5% (प्रति महिना) |
Fino payment bank लोन Eligibility Criteria क्या है
Fino payment bank से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए
- व्यक्ति की उम्र 21 से 58 के बीच होनी चाहिए
- व्यक्ति का CIBIL स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए
- व्यक्ति की monthly salary 25,000 होनी चाहिए
- कम से कम 2 साल का work experience होना चाहिए
Fino payment bank loan के लिए क्या क्या document चाहिए
Fino payment bank से लोन के लिए निम्नलिखित document चाहिए
फिनो पेमेंट बैंक लोन जरूरी डॉक्यूमेंट |
---|
1. लोन ऐप्लकैशन फॉर्म |
2. पहचान प्रमाण ( identity proof): आधार कार्ड / पेन कार्ड इत्यादि |
2. बैंक स्टेटमेंट (6 महीने का ) |
3. सैलरी स्लिप |
4. पता (Address proof) : आधार कार्ड / मौजूदा बिजली बिल / टेलीफोन बिल इत्यादि |
Fino payment bank से लोन जमा करने की समय सीमा
बात करे की अगर आप यहाँ से Loan लेते है तो आपको कितना समय मिलता है लोन को चुकाने के लिए तो Fino payment bank से लोन चुकाने की आपको 12 से 18 महीने का समय मिलता है लेकिन समय सीमा आपके लोन amount पर भी निर्भर करता है जैसे आपने ज्यादा लोन लिए है तो आपको ज्यादा समय मिलेगा |
फिनो पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले | Fino Payment Bank Loan Apply
Fino payment bank Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित steps follow करना होगा जो नीचे लिखे है:
- सबसे पहले आपको Fino payment bank के वेबसाईट पर जाना है
- Website मे signin (log in) करना है
- अपनी personal details भरे जैसे: नाम,पता,उम्र आदि
- Loan amount चुने ( जितना भी आपको लोन चाहिए )
- लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं पता करे
- अगर आप लोन लेने के लिए योग्य तो आपको
- फिर अपनी bank details भरे
- लोन form को submit करे
- सब जानकारी भरने के बाद आपका लोन approved होते ही थोड़ा समय लगता है और आपका लोन आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
Fino Payment बैंक लोन की विशेषताए
- Fino payment bank से लोन बहुत जल्दी और आसानी से मिल जाता है
- कम से कम interest rate पर लोन मिल जाता है
- 10000 से 5000000 तक का लोन मिलता है
- Fino payment bank से लोन लेने के लिए कम document लगते है
- लोन चुकाने की समय सीमा 12 से 18 महीने तक का होता है
Fino payment bank Loan customer care नंबर क्या है
customer care number | 022 6868 1414 |
फिनो पेमेंट बैंक लोन : आपके सवाल और जवाब
Fino payment bank से क्या सच मे लोन मिलता है
जी हाँ, बिल्कुल Fino payment bank से आप कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे पर्सनल लोन , बिजनस लोन इत्यादि
Fino payment bank से लोन लेना safe है या नहीं
Fino payment bank से लोन लेना बिल्कुल safe है | कभी भी आप लोन लेते है इस चीज का ध्यान रखे की जिस भी app /बैंक से आप लोन ले रहे है वो RBI Registered/Approved होना चाहिए |
Fino payment bank से कितना लोन मिलता है
Fino payment bank से आप 10000 से 5000000 तक का लोन ले सकते है
Fino payment bank कितने ब्याज ( Interest rate) पर लोन देता है
Fino payment bank से लोन लेते है तो आपको 1.5% से 2.5% (प्रति महिना) interest देना पड़ सकता है इसके बीच मे कितने ब्याज पर मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर / सीबील स्कोर और कई चीजों पर निर्भर करता है
Fino payment bank से लोन चुकाने की समय सीमा क्या है
Fino payment bank से लोन चुकाने की समय सीमा 12 से 18 महीने है