Cheque no kaha hota hai in Chequebook : आप में से बहुत से जन को यह पता होगा की SBI बैंक या किसी भी बैंक के चेक में cheque number कहाँ लिखा होता है लेकिन बहुत से लोगों को चेक की हर जानकारी नहीं पता होती क्योंकि हो सकता है की वह शायद चेक को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हों और कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है की चीजें हमारे आस-पास ही मौजूद होती हैं लेकिन हम उन की तरफ़ ध्यान नहीं देते जैसे की हो सकता है की चेक जैसे सुविधा का उपयोग बहुत से लोग अकसर करते हों लेकिन इन चेक नंबर जैसे जानकारी की तरफ़ कभी ध्यान नहीं दिया हो, संभावनाएँ और भी कई हो सकती हैं | इस बात का ध्यान रखे बैंक चाहे कोई भी क्यों न हो सभी बैंक के चेकबुक के चेक मे Cheque Number एक ही (समान) जगह पर होता है |
Cheque Number, MICR कोड, चेक expiry date, चेक के प्रकार, इत्यादि यह कुछ आम जानकारियाँ चेक के बारे में होती है, जिनके बारे में हमें ज्ञान होना चाहिए |
चेकबुक मे Cheque Number कहाँ होता है ?
Cheque no kaha hota hai : आज इस लेख में हम यही जानेंगे की check number क्या होता है और SBI बैंक के चेक में चेक नंबर कहाँ होता है ? और यह भी समझेंगे की चेक नंबर क्यों ज़रूरी है ? क्योंकि चेक को सही तरीके से इस्तेमाल करना और उसके बारे में जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है |
चेक नंबर क्या होता है ?
चेक नंबर एक प्रकार का 6- अंकों को का नंबर होता है जो की हर बैंक के चेक में मौजूद होता है | और यह चेक नंबर हर अलग-अलग चेक में अलग-अलग दिया होता है, एक तरह से देखा जाए तो यह चेक नंबर ही चेक को एक दुसरे से अलग बनाते हैं |
किसी भी चेक मे Cheque Number कौनसा होता है ?
Check number kaha hota hai : SBI बैंक का चेक हो या दूसरे किसी और बैंक का चेक हो, बहुत ही आसानी से आप “चेक नंबर” का पता लगा सकते हैं क्योंकि यह चेक नंबर चेक पर ही लिखा हुआ होता है |
चेक नंबर हर चेक में निचले हिस्से की तरफ़ लेफ्ट-हैण्ड साइड (left-hand side) में मौजूद होता है, यानि की आपने कभी-न-कभी तो चेक में नीचे की तरफ़ एक लाइन में कुछ नंबर लिखे हुए ज़रूर देखें होंगे, उन सभी नंबर में से जो सबसे पहले कुछ 6 अंकों का समूह (group) होता है वही चेक नंबर कहलाया जाता है | आप यहाँ नीचे दिए गए चेक में देख सकते हैं |
चेक नंबर कितने अंकों का होता है ?
cheque number kitne digit ka hota hai : जो ये नीचे आपको सुरू के 6 अंक के नंबर दिख रहे है वही चेक नंबर है और हर बैंक के चेक मे चेक नंबर यही इसी जगह पर होता है ओर जो बगल मे आपको नंबर दिख रहे है उसे MICR Code कहते है |
चेक नंबर क्यों ज़रूरी है ?
किसी भी बैंक के चेक में चेक नंबर होना बहुत ही काम का साबित होता है और यह ज़रूरी भी है की चेक में चेक नंबर मौजूद होना भी चाहिए | चेक नंबर अलग-अलग चेक में अलग-अलग दिए होते हैं, इसी कारण से चेक में भिन्नता आती है |
आमतौर पर चेक नंबर से ही चेक के स्टेटस (स्थति) के बारे में जानकारी हासिल की जाती है | और तो और चेक नंबर से आपके पास भी एक सबूत तथा चेक का रिकॉर्ड होता है की आप आपने कौन सा चेक किस उद्देश्य (purpose) के लिए इस्तेमाल किया है |
और कई बार यह देखा गया है की चेक वेरिफिकेशन के लिए सिगनेचर (signature) के साथ-साथ आपसे चेक नंबर भी पूछ लिया जाता है, तो इसलिए चेक नंबर की जानकारी होना आपके लिए ज़रूरी है |
अब आप चाहें तो SBI बैंक चेक के अलावा भी किसी और अन्य बैंक के चेक नंबर के बारे में आसानी से जान सकते है जो भी बैंक होते है सभी के चेक में चेक नंबर ऐसे ही नीचे लिखा रहता है