Bank atm card not received : आज के समय में जिन लोगों के बैंक खाते खुले हुएं हैं, उनमें से ज़्यादातर लोगों को देखा गया है की उनके पास ATM कार्ड भी मौजूद होता है | क्योंकि एक आम इंसान भी ATM कार्ड का उपयोग आसानी के साथ कर लेता है | ATM कार्ड का आज के समय में ATM मशीन से पैसे निकालने के साथ-साथ, और भी कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जाता है | लेकिन कई बार यह देखा गया की जब कोई व्यक्ति अपना नया बैंक खाता खुलवाता है या नए ATM card के लिए आवेदन करता है तो, उस समय बैंक द्वारा आपका ATM कार्ड आपके दिए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है, लेकिन किसी वजह से वह ATM कार्ड आपके पते पर received नहीं हो पाता या हम यूँ भी कह सकते हैं की वह ATM कार्ड आपके घर, ऑफिस पर डिलीवर नहीं हो पाता |
Debit card घर नहीं आया तो क्या करे
अगर आप का बैंक खाता, “Bank of India (BOI)” बैंक में खुला हुआ है या किसी भी बैंक मे है या आपने नया अकाउंट ओपन करवाया है या फिर आपने नए ATM card के लिए अप्लाई किया है और अगर आप भी BOI ATM card not received परेशानी से जूझ रहें हैं तो ऐसी स्थिति में आप किस प्रकार अपना ATM कार्ड received (प्राप्त) कर सकते हैं | आज हम इसी बात के बारे में समझेंगे |
इसे भी पढे >> PNB Debit card received नहीं हुआ तो क्या करे ?
ATM कार्ड received नहीं हुआ क्या करें ?
अगर आपका भी ATM कार्ड received नहीं हुआ या घर पर deliver नहीं हुआ है तो आप नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने इलाके में लगने वाले पोस्ट ऑफिस में पता करें की आपके नाम से कोई दस्तावेज़ आया है या नहीं | क्योंकि कई बार बैंक द्वारा भेजे गए ATM कार्ड पोस्ट ऑफिस में रह जाते हैं और वह दस्तावेज़ (ATMकार्ड) पोस्ट ऑफिस से आपके घर तक डिलीवर नहीं होते | तो ऐसे में सबसे पहले आप अपने पोस्ट ऑफिस में चेक करें |
- अगर आपको आपका ATM कार्ड पोस्ट ऑफिस से मिल जाता है तो ठीक, लेकिन यदि नहीं मिलता है तो, अब आपको इस स्थिति में अपने बैंक में विजिट करना होगा |
- अब आप अपने बैंक ब्रांच में जाएँ | और वहाँ अपने ATM कार्ड के बारे में पता करें | बैंक कर्मचारी आपके ATM कार्ड के बारे में आपको सभी जानकारी बता देंगे |
- और साथ में आपके बैंक जाने से, आपको यह भी पता चल जाएगा की आपका ATM कार्ड का स्टेटस (status) क्या है | यानि की अगर आपका ATM कार्ड बैंक में ही हुआ तो वह आपको वहीं से दे दिया जाएगा |
- क्योंकि कई बार किसी वजह से ATM कार्ड बैंक द्वारा आगे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर नहीं किए जाते और वह ATM कार्ड बैंक में ही होते हैं | तो इसलिए आप अपने ATM कार्ड के बारे में अपने बैंक ब्रांच ज़रूर विजिट करें और वहाँ अच्छे से पता करें |
तो कुछ इस प्रकार आप अपने ATM के नहीं received होने पर कुछ कदम उठा सकते हैं |