SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download : क्या आप भी मिनी स्टेटमेंट या passbook की transaction हिस्ट्री देखना चाहते है या कही आपको उसकी फोटोकापी या pdf देने की जरूरत पड़ रही है ? लेकिन किसी कारण से आप बैंक जाने मे असमर्थ है कारण कुछ भी हो सकता है क्या पता उस दिन रविवार हो या त्योहार हो ओर बैंक बंद हो और जिस कारण से आप अपना sbi bank statement pdf अपने फोन मे निकालना चाहते है बिना बैंक जाए तो ऐसे मे आप क्या करेंगे ?
कभी कभी हम अपने शहर से दूर होते हैं ओर कई सारे ऐसे सिचूऐशन अ जाते है कई बार जब हमे अपने SBI Bank 3 Month Statement या SBI Bank 6 Month Statement निकालने की जरूरत पड़ जाती है तब उस समय आप क्या करेंगे ?? क्युकी अगर आपके पास passbook भी हो तो भी आपके बैंक मे आपको जाना पड़ेगा |
लेकिन आज हम जो तरीका आपको बताने वाले है उसके जरिए आप अपने SBI Bank का Statement निकाल पाओगे | न आपको बैंक जाने की जरूरत है ओर न ही आपको passbook मे एंट्री कराने की, घर बैठे आप अपना sbi बैंक statement निकाल पाओगे अपने मोबाईल से |
SBI Bank Statement क्या है ?
ये हमारे पिछले transaction की history होती है जो भी हम लेन – देन करते है जैसे कितना पैसा credit हुआ है और कितना पैसा debit हुआ है किस तारीख को ओर किस समय, आसान भाषा मे कहे तो passbook मे जो entry आप बैंक मे जाके करते है उसी तरीके से आप pdf के माध्यम से अपना transaction history अनलाइन निकाल ओर देख सकते है जिसे हम mini statement कहते है |
हम कभी भी और कही भी अपने पासबुक का सारा लेन-देन की सारी जानकारी मोबाइल फोन से पता कर सकतें हैं statement की माध्यम से या घर बैठे- बैठे बैंक गये बिना अपनी पासबुक की एंट्री देख सकते हैं |
मोबाईल मे स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
जिस प्रकार हम अपने फोन में सिम से सम्बन्धित कोई भी सुचना के लिए या कुछ जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात करते है उसी प्रकार आप नीचे दिए गए एसबीआई बैंक toll-free नंबर पर कॉल करके आप आसानी से अपने बैंक का statement निकाल सकते है वो भी pdf फॉर्मैट मे |
दूसरा है आप sms के जरीये अपना स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है , और तीसरा आप आसानी से online Yono app के माध्यम से भी आप अपना स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है तो चलिए जानते है स्टेप और प्रोसेस
#1 SBI बैंक टोल-फ्री Number से बैंक का स्टेटमेंट निकाले
इसके लिए सबसे पहले आपको इस नम्बर में कॉल करना है : 18001234, यह एक SBI का टोल-फ्री नंबर है जिस पर कॉल करके आप कई सारे सुविधा का लाभ उठा सकते है जैसे :
- आप अपने खाते में मौजूद पैसे जान सकते हैं
- अपना ATM कार्ड ब्लोक कर सकते हैं
- इस कॉल की मदद से आप अपना खाते का मिनी स्टेटमेंट यानिकी PDF फॉर्म में भी अपने खाते की सारी लेन –देन की सूची अपने फोन में ही download कर सकते हैं |
- जब आप ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करेंगे तब कॉल करने पर आपसे बहुत सारे विकल्प पूछे जाएंगे | आपको जो भी करना है जैसे आपको अपने खाते का एंट्री सूची की जानकारी चाहिए तो जब मिनी-स्टेटमेंट का विकल्प आयेगा तब आपको वो बटन दबाना है जो बोला गया होगा |
- और इसी प्रकार यदि आपक अपना ATM कार्ड किसी भी कारण खो जाए या ATM कार्ड खराब होने के कारण यदि एटीएम को ब्लोक करना चाहते हो तो यह विकल्प भी आपको इसी नम्बर से पता चलेगा |
जिससे आपको बैंक जाने की जरूरत नही पड़ेगी आप घर बैठे ही अपने atm कार्ड को ब्लॉक कर सकते है |
#2 Miss-call से बैंक का स्टेटमेंट निकाले
हर एक एक बैंक का अपना एक मिस कॉल नंबर होता है जिसमे आप मिस कॉल के जरिए आप आसानी से अपना कई सारी सुविधाओ का लाब उठा सकते है जिसमे से एक है बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से SBI के 09223866666 पर मिस कॉल करना है जैसे ही आप मिस कॉल करेंगे कुछ समय के पश्चात आपको स्टेटमेंट मिल जाएगा |
#3 SMS से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
SMS जरिए भी आप आसानी से अपना बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से SBI बैंक के नंबर 09223866666 पर MSTMT लिखकर मैसेज ( SMS ) करना होता है और थोड़े देर बाद आपको sms के जरिए SBI बैंक का स्टेटमेंट मिल जाता है |
#4 Net Banking से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
आप नेट बैंकिंग की सहायता से से भी अपना बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे :
- सबसे पहले आपको SBI की official वेबसाईट onlinesbi.com पर जाना है
- अब आपको “Personal Banking” मे जाना है
- UserName और password डाल के log in कर लेना है
- Login कर लेने के बाद “Account Details” जाना है
- और Statement का PDF Download कर लेना है
#5 ATM के माध्यम से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
आप चाहे तो ATM के माध्यम से भी आप अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं इसके लिए आपको अपने पास के SBI ATM या किसी दूसरे बैंक ATM मे जाना है और और अपने ATM Card डालने पर स्क्रीन मे ही आपको Bank Statement का ऑप्शन दिख जायेगे उस पर क्लिक करके अपना पिन डालके आप अपना बैंक का स्टेटमेंट देख सकते हैं |
SBI बैंक स्टेटमेंट की जरूरत कब पड़ती है ?
कई बार ऐसा भी परिस्थिति होती है जब हमे SBI Statement की जरूरत पड़ती जैसे
- जब हमे लोन चाहिए होता है ओर आपको लोन लेना होता है उस व्य
- क्त आपको सैलरी स्लिप या बैंक की statement की जरूरत पड़ती है |
- कई बार ऐसा भी परिस्थिति आती है जब account से किसी service चार्ज के वजह से पैसे कट जाते है जैसे TRF Charge और बाद मे पता चलता है की वो तो कोई बैंक सर्विस चार्ज था , sbi bank statement से आप पता कर सकते है की बैंक ने पिछलों बीते समय मे किस चीज का और कब चार्ज काटा है |
- Sbi mini statement से आप ये भी पता कर सकते है की कौन कौन से atm से आपने कब और कितना पैसा निकाला है ये आपके तब सबसे जादा काम आता है जब किसी कारण से आपके अकाउंट से पैसे निकल जाए ओर आपको पता करना हो की कौनसे atm से निकला है |
जो भी मैंने आपको कारण बताए है इन सब परीथितियों मे आपको बैंक के चक्कर काटने की यानि जाने की जरूरत नहीं है आप आसानी से अपने मोबाईल मे घर बैठे अपने SBI Bank Statement निकाल सकते है ओर भी मिनटों मे |
स्टेट बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले आपके सवाल और जवाब :
हाँ, इसके लिए आपको आपने बैंक ब्रांच मे जाना है और वहाँ आपको स्टेटमेंट मिल जाएगा |
नहीं, ये बैंक का ही सर्विस होता है इसमे आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता अगर आपको अपना स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालना है तो आप SMS, टोल-फ्री नंबर ( 18001234 ) , मिसकॉल नंबर ( 09223866666 ) के माध्यम से घर बैठे अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
बैंक के SMS, टोल-फ्री नंबर ( 18001234 ) , मिसकॉल नंबर ( 09223866666 ) के माध्यम से आप अपने मोबाईल से आसानी से अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
आप नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से अपना बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको sbi official वेबसाईट मे जाना है और login कर लेना है यहाँ आपको bank Statement pdf download का ऑप्शन मिल जाएगा |
SBI स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर : 09223866666, टोल-फ्री नंबर : 18001234