PPF account Open kaise kare : आप अपना PPF अकाउंट बहुत आसानी से ओपन (open) कर सकते हैं | PPF अकाउंट दो तरीकों से ओपन किया जा सकता है – पहला ऑनलाइन मोड और दूसरा ऑफलाइन मोड | हम दोनों तरीकों को यहाँ नीचे अच्छे से समझते हैं, की किस प्रकार आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों को फॉलो करके अपने PPF अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
#1 PPF अकाउंट कैसे खोले – Offline
- ऑफलाइन मोड में आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना PPF account खुलवा सकते हैं | यानि की आप जिस भी बैंक में आपना PPF अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो उस बैंक ब्रांच में आपको विजिट करना होगा | या आप अपने पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी अपना PPF अकाउंट ओपन करवा सकते हैं |
- आपको PPF अकाउंट ओपन करवाने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म (application form) भरना होगा |
- PPF एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ आपको अपने कुछ दस्तावेज़ भी देने होंगे | लेकिन किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है वह हम नीचे “दस्तावेज़ के सेक्शन” में जानेंगे |
- आपको PPF अकाउंट में पैसे जमा करने होंगे | उसके लिए आप चेक (cheque), बैंक में मिलने वाली पेमेंट स्लिप आदि से PPF अकाउंट के लिए पेमेंट कर सकते हैं |
- सभी दस्तावेज़ और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद आपका PPF अकाउंट ओपन हो जाएगा |
#2 PPF अकाउंट कैसे खोले – Online
ऑनलाइन मोड में PPF अकाउंट अप्लाई करने के लिए आपके पास दो चीजें आवश्यक होनी चाहिए | पहला आपका पोस्ट ऑफिस में या बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए | और दूसरा आपका मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए | इतना होने पर फिर आप ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना PPF अकाउंट ओपन कर सकते हैं | लेकिन ऑनलाइन मोड से अप्लाई करने के लिए आपको यहाँ नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट में लॉग-इन (login) हो जाएँ |
- “Open PPF Account” – इस ऑप्शन को खोजें और सेलेक्ट करें |
- “Self Account” पर क्लिक करें | “Minor” की स्थिति में “Minor Account” सेलेक्ट करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल्स सही-सही भरें और फिर वेरीफाई करें |
- जितना अमाउंट आप अपने PPF अकाउंट में जमा करने के लिए सोच रहें हैं वह अमाउंट भरें |
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें |
- ट्रांसजैक्शन पूरा करने के लिए, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा |
- उस OTP को सबमिट करें और वेरीफाई करें |
- अब आपका PPF अकाउंट बन चुका है |
- आपके मोबाइल स्क्रीन पर और ईमेल (e-mail) पर, आपके PPF का सफलतापूर्वक अकाउंट बनने का एक मेसेज (message) भी आ जाएगा |
PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तवेज
PPF account ke liye document : PPF अकाउंट अप्लाई करने के दौरान, यहाँ नीचे दिए गए दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है –
पहचान के लिए प्रूफ (ID proof) (इनमें से कोई एक) –
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आई.डी कार्ड
पते के लिए प्रूफ (Address Proof) (इनमें से कोई एक) –
- आधार कार्ड
- टेलीफोन बिल
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
हाल ही की 2-4 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
पेमेंट करने के लिए, हस्ताक्षर किया हुआ चेक, पे-इन-स्लिप (Pay-in-slip) |