Phonepe Wallet kya hai : क्या आप भी फोनपे चलाते है और फोनपे के माध्यम से रिचार्ज और बिल पेमेंट करते है तो आपने PhonePe Wallet का फीचर जरूर देखा होगा और अगर आप फोनपे के इस फीचर का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की इसके माध्यम से रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर सर्वर डाउन जैसी प्रॉब्लम नहीं आती है | फोनपे वॉलेट क्या है ? phonepe wallet benefits क्या है ? और क्या Phonepe Wallet Money transfer bank account मे कर सकते है ? पूरी जानकारी आज इस विडिओ मे जानेंगे |
Phonepe Wallet क्या होता है ?
PhonePe Wallet एक प्रकार का फीचर है जो की PhonePe app के साथ आता है | जो लोग फ़ोनपे ऐप को इस्तेमाल करते हैं या कभी इस्तेमाल किया होगा, तो उन्होंने PhonePe वॉलेट का आप्शन ऐप में ज़रूर देखा होगा और हो सकता है की उसे इस्तेमाल भी किया हो |
जिस प्रकार Paytm जैसे ऐप में Paytm वॉलेट का एक फीचर होता है ठीक उसी प्रकार फ़ोनपे ऐप में भी PhonePe wallet नाम से एक फीचर मौजूद होता है |
PhonePe वॉलेट में आप पैसे ऐड (add) करके उसे अलग-अलग प्रकार के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | PhonePe वॉलेट में आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे ऐड कर सकते हैं | यानि की जैसे ही आप वॉलेट में अमाउंट ऐड करने की प्रक्रिया पूरी करते हैं, तो उसी समय आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट कर आपके फ़ोनपे वॉलेट में ऐड हो जाते हैं |
इसे भी पढ़े >> Phonepe accident Insurance मात्र 39 रुपए में 1 लाख
फिर आप उस ऐड किए गए पैसों को यानि वॉलेट मे मोजूद पैसे को आप मोबाईल रिचार्ज और बिल पेमेंट करने मे इस्तेमाल कर सकते हैं | जैसे की किसी दुकान या शॉप से अगर आपने कोई सामान खरीदा है तो उसके पैसों का भुगतान करने के लिए आप PhonePe Wallet का उपयोग कर सकते हैं, कोई रिचार्ज कर सकते हैं, किसी प्रकार की बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, और साथ ही में कई तरह की बुकिंग भी की जा सकती है |
जैसे की मूवी टिकेट बुकिंग, बस या हवाईजहाज की बुकिंग आदि, इन सब के अलावा भी आप अपने PhonePe wallet का इस्तेमाल और भी कई अन्य तरह के ट्रांसजैक्शन या लेनदेन के लिए कर सकते हैं |
फोनपे वॉलेट को कैसे इस्तेमाल करे | how to use phonepe wallet
जिस प्रकार हम-आप अपनी आम ज़िन्दगी में अपने पास वॉलेट या पर्स रखते हैं, जिसका उपयोग हमलोग मुख्य रूप से अपने पैसे संभालकर रखने के लिए करते हैं ठीक उसी प्रकार PhonePe Wallet भी एक डिजिटल तरीके से आपके रुपए-पैसे रखने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है |
Phonepe Wallet Benefits क्या – क्या है ?
- जब आप किसी प्रकार की पेमेंट या पैसों का भुगतान करने के लिए PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह पैसे डिजिटल रूप से आपके फ़ोनपे वॉलेट से कट जाते हैं |
- PhonePe वॉलेट एक सुरक्षित और फास्टेस्ट मोड (fastest mode) है किसी तरह की पेमेंट या भुगतान करने के लिए | PhonePe वॉलेट में आप पैसों को ऐड करके रख सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
- PhonePe वॉलेट से ट्रांसजैक्शन एक सिक्योर और फ़ास्ट तरीके से होती हैं क्योंकि इसमें आपके “बैंक सर्वर डाउन” जैसे किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आती है|
- जिस प्रकार आप फ़ोनपे ऐप का इस्तेमाल करते हुए UPI के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करते हो या कोई पेमेंट का भुगतान करते हो तो उसमें आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं | तो इन प्रकार की ट्रांसजैक्शन, जिनमें आपके बैंक की भूमिका आ जाती है, तो कई बार आपकी ट्रांसजैक्शन असफल (fail) हो जाती है जिसका कारण आपके बैंक सर्वर में किसी प्रकार की तकनिकी परेशानी के चलते हो सकता है | लेकिन PhonePe वॉलेट के उपयोग में आपको इस तरह की किसी भी परिशानी का सामना करना नहीं पड़ता |
जब कोई व्यक्ति पहली बार PhonePe ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड और install करता है तो उसका PhonePe वॉलेट पहले से एक्टिवेट (activate) या हम कह सकते हैं चालू नहीं होता है |
यानि की पहली बार किसी व्यक्ति ने फ़ोनपे पर अपना अकाउंट बनाया है तो उसे अपना PhonePe वॉलेट भी चालू करना पड़ता है |
फ़ोनपे वॉलेट को चालू करने के लिए आपको अपनी एक ID (आई.डी) सबमिट करनी होती है और वॉलेट में कुछ पैसे ऐड करने होते हैं इतना करने के बाद आपका PhonePe वॉलेट एक्टिवेट हो जाता है और अब आप उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
फोन पे वॉलेट सवाल और जवाब (FAQs) :
फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करे ?
फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन पे वॉलेट मे पैसे ऐड करना है वो आप डेबिट कार्ड / upi और कई माध्यम से कर सकते है | इसके बाद रिचार्ज और बिल पेमेंट या ऑनलाइन कोई भी ट्रांजेक्शन करते समय आपको wallet के ऑप्शन को चुनना है और आपका वॉलेट के माध्यम से पेमेंट हो जायगा |
phonepe Wallet से क्या फायदा है ?
फायदे की बात करू तो phonepe wallet से ऐसे तो कई फायदे है लेकिन एक सबसे जायद फायदा यह है की जो आपका बैंक सर्वर डाउन होने के कारण पेमेंट failed हो जाता है वो इसमे नहीं होता |
फोन पे वॉलेट से बैंक ट्रांसफर पैसे को कर सकते है ?
डायरेक्ट वॉलेट से बैंक ट्रांसफर का ऑप्शन PhonePe App नहीं देता यानि के अगर आपने वॉलेट मे एक बार पैसे ऐड कर दिया तो आप उसे निकाल नहीं सकते |
वॉलेट का क्या उपयोग है?
वॉलेट का उपयोग की बात करे तो इसके माध्यम से आप रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है वो भी बिना किसी सर्वर डाउन प्रॉब्लम इत्यादि के |