ATM कार्ड खो जाए तो क्या करें ?
एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे : चीजें सामान रखकर भूल जाना अक्सर बहुत से लोगों के साथ होता रहता है | हमारी रोज़ाना भाग-दौड़ वाली इस जिंदगी में हम लोग बहुत सी चीजों को इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं या कई बार हमसे अनजाने में वह सामान कहीं गिर जाता है | जिसके नतीजे के कारण वह सामान गुम हो जाता हैं |
ठीक इसी प्रकार आज हम बात करने वाले हैं, की अगर आप अपने ATM कार्ड को खो दें (lost) या आप उस को कहीं रखकर भूल गए हैं और वह अब आपको बहुत खोजने पर भी नहीं मिल पाए तो उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे ? ज़ाहिर सी बात है आप नए ATM कार्ड लेने के लिए सोचेंगे क्योंकि ATM कार्ड कोई ऐसा ही सामान तो नहीं जिसको आप खोने के बाद ध्यान में नहीं रखेंगे | ATM कार्ड एक महत्वपूर्ण कार्ड है जिसकी ज़रूरत आपको हमेशा पड़ती रहती है |
ATM कार्ड खो जाने पर क्या करें ( atm kho jane par kya kare )
ATM कार्ड एक प्रकार का कार्ड होता है जो की मुख्य रूप से ATM मशीन से पैसे निकलने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है | ATM कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहते हैं | ATM कार्ड की मदद से आप अपने आस-पास किसी भी ATM मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते हैं जो की सीधे-सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं | ATM कार्ड का यही सबसे बड़ा फायदा है की आपको कभी-भी पैसों की ज़रूरत पड़े तो आप बिना बैंक जाए, कहीं से भी और कभी भी, किसी भी बैंक के ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं |
ATM कार्ड होने से आपको कई फायदे होते हैं | लेकिन यदि आपसे आपका ATM कार्ड खो जाए तो आप उस स्थिति में क्या करेंगे | ज़ाहिर सी बात है आप उसको ऐसे ही तो नहीं रहने देंगे क्योंकि आपका ATM कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है | और किसी के गलत हाथों में आपका ATM कार्ड पहुँच जाना आपके लिए बिलकुल सही नहीं | और आप भी यह नहीं चाहेंगे की आपको किसी प्रकार का नुकसान उठाना पड़े | क्योंकि आज के समय में जितनी धोखा-धड़ी हो रही है उसको ध्यान में रखते हुए आपको बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए | क्योंकि यही छोटी-छोटी लापरवाही बड़े नुकसान को न्योता देती हैं | तो हमलोगों को अपनी चीजों के प्रति थोड़ा सावधान समझदार और ज़िम्मेदार होना होगा ताकि ये छोटी-छोटी गलतियाँ न हो पाएं |
- सबसे पहला काम आपको अपने ATM कार्ड के खो जाने पर यह करना है की आप अपने खोए हुए ATM कार्ड को बंद या ब्लॉक करें | ATM कार्ड को बंद करवाने के कई तरीके हो सकते हैं | यहाँ निचे दिए गए कुछ तरीकों को आप फॉलो कर सकते हैं –
ATM कार्ड खो जाने पर ये करें –
- आप अपने बैंक की ब्रांच में विजिट कर सकते हैं और वहाँ से अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं |
- हर बैंक का एक कस्टमर हेल्पलाइन नंबर होता है आप उसपर कॉल करके भी अपने ATM कार्ड को बंद करवा सकते हैं |
- बहुत से बैंक ATM कार्ड को SMS के माध्यम से बंद करने की सुविधा भी देते हैं | तो आप उसकी मदद से भी अपने ATM कार्ड को बंद करवा सकते हैं |
- जिस प्रकार आज के समय में ज़्यादातर बैंकों की वेबसाइट मौजूद है ठीक उसी प्रकार बहुत से बैंक मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा अपने ग्राहकों के लिए देते हैं | आप चाहें तो मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी अपने ATM कार्ड को बंद / ब्लॉक कर सकते हैं |
ऊपर दिए इन कुछ तरीकों को फॉलो करके आप अपने ATM कार्ड को बंद करवा सकते हैं या कर सकते हैं |
- दुसरे स्टेप में आपको अब अपने नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा | नए ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा और कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे की –
- नया ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सही तरीके से, एक फॉर्म भरना होगा जो की नया ATM अप्लाई करने के लिए होता है |
- और साथ में बैंक को आप एक एप्लीकेशन भी लिखकर देनी होगी जिसमें आप यह साफ़-साफ़ बताएँगे की आपसे पुराना ATM कार्ड खो गया है और आप एक नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर रहें हैं | और साथ ही में आप अपना नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, इन बेसिक डिटेल को भी एप्लीकेशन में ज़रूर लिखें |
- बैंक विजिट करते वक़्त अपने साथ आप अपने कुछ दस्तावेज़ जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड और 4 से 5 कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ भी रख लें | इनकी बैंक में ज़रूरत पड़ सकती है |
- बैंक में एक एप्लीकेशन और एक नया ATM कार्ड अप्लाई करने वाला फॉर्म भरकर जमा करने पर आपको बैंक द्वारा एक नया ATM कार्ड दे दिया जाएगा |
तो उपर बताए गए इन तरीकों से आप आपने खोए हुए ATM कार्ड के बदले एक नया ATM कार्ड बनवा सकते है | तो इस प्रकार अगर आपका ATM कार्ड खो जाए तो आप परेशान न हो और उसकी जगह एक कदम उठाएं और खुद के लिए एक नए ATM कार्ड के लिए अप्लाई करें |