aeps service ippb kya hai : क्या आपको भी बैंक की तरफ से AePS Service IPPB का मैसेज आया है और समझ नहीं समझ नहीं अ रहा की ये मैसेज क्यों अ रहा है और AePS Inactive/Disabled ippb क्या है और किस काम आता है ? बंद होने का मैसेज क्यों अ रहा है और इसे दोबारा से चालू कैसे करें और भी कई सारे सवाल जिनके जवाब आज हम जानेंगे और साथ ही मे AePS Service के फायदे और कैसे Enable कारण है ये भी जानेंगे |
सबसे पहले बात कर लेते है की IPPB ( Indian Post Payment Bank ) जिनका पोस्ट ऑफिस मे बैंक अकाउंट है उनको भी ये मैसेज अया होगा और जिन लोगों का अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इत्यादि मे है उनके पास भी बैंक की तरफ से मैसेज जरूर आया होगा तो चलिए जानते है पूरी जानकारी |
AePS क्या होता है ?
सबसे पहले बात करे की Aeps क्या होता है तो AePS का पूरा नाम Aadhaar Enabled Payment System है | यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप बैंक के कई सारी सेवाओं का बिना बैंक जाए आधार कार्ड के माध्यम से लाभ उठा सकते है जैसे आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकालना हो, बैलन्स चेक करना हो, पैसे जमा करना हो या मिनी स्टेटमेंट निकालना हो इत्यादि सर्विस का Aeps के माध्यम से आप लाभ उठा सकते है | इसके लिए आपको बस आपका आधार कार्ड और फिंगरप्रिन्ट की जरूरत पड़ती है |
IPPB क्या होता है ?
IPPB का पूरा नाम “India Post Payments Bank” है। यह भारत सरकार द्वारा स्थापित और शुरू किया गया एक सरकारी बैंक है, जिसे भारतीय डाक विभाग चलाता है। IPPB का मुख्य उद्देश्य उन जगहों पर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है, जहां लोगों के पास बैंक नहीं हैं और जहां तक बैंक की सेवाएं नहीं पहुच पा रही।
IPPB ग्राहकों को सैविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, पैसा भेजने की सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, और डिजिटल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है। इसका मकसद गांव और शहरों के लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है | ताकि हर एक इंसान डिजिटल हो सके और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सके |
AePS Service Ippb InActive/Disabled का मैसेज क्यों आ रहा है ?
क्या आपको भी AePS Service Ippb InActive/Disabled का मैसेज आया है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है जो इस प्रकार है :
1. आधार लिंक/सीडिंग का न होना
अगर आपने आधार बैंक से लिंक नहीं कराया है या अपडेट नहीं कराया है तो आपको बैंक की तरफ से Aeps Service बंद होने का मैसेज अ सकता है ( जादातर लोगों का इसी करण से Aeps बंद हो रहा है )
2. कई महीनों/साल तक AePS Service का इस्तेमाल न करना
ऐसा भी हो सकता है कई आपने कभी Aeps Service का इस्तेमाल ही नहीं किया है या बहुत टाइम से आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया है यह भी कारण हो सकता है |
3. आधार बायोमेट्रिक अपडेट
ये तो आप भी जानते है की AePS के माध्यम से पैसे निकालने के लिए आपको आपके आधार कार्ड और फिंगरप्रिन्ट की जरूरत पड़ती है |
4. अकाउंट मे कोई दिक्कत हो
कई बार हमारे अकाउंट मे कोई दिक्कत के कारण या फ्रीज़ होने के कारण भी हो सकता है ऐसे मे कोई भी बैंक सर्विस का इस्तेमाल हम नहीं कर पाते जिनमे से एक है Aeps service यानि आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालना |
AePS Service चालू कैसे करें ?
अब बात कर लेते है की अगर AePS सर्विस disabled हो जाए यानि बंद हो जाए तो चालू कैसे करें तो इसके लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच मे जाना है और Enable करवा लेना है | और अगर किसी कारण से आपका AePS चालू नहीं होता तो वो बताएंगे की आपका आधार सीडिंग नहीं है लिंक नहीं है तो आपको जैसे ही आपका वो आधार लिंक अकाउंट से करते है आपका AePS चालू हो जायगा और फिर आप AePS सेवा का लाभ उठा पाएंगे |