UTR Number kya hota hai : क्या आप भी जानना चाहते है की Phonepe, Google pay, Paytm या बैंक ट्रांजेक्शन मे कही लिखा देखा हो और दिमाग मे ये सवाल आया हो की UTR नंबर क्या होता है और किस काम आता है | ऐसा भी परिस्थिति आती है जब कई बार आपको utr नंबर की जरूरत क्यों पड़ती है ऐसे मे आपको पता होना चाहिए यूटीआर नंबर कैसे चेक करें | आज हम जानेंगे यूटीआर नंबर क्या होता है और फोनपे, पेटीएम, गूगल पे इत्यादि मे UTR Number कैसे चेक करे |
आज के समय मे फोनपे, पेटीएम इत्यादि आप कौन इस्तेमाल नहीं करता | हर 10 लोग जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते है उनमे से 8 के पास आपको ऑनलाइन पेमेंट एप मिल ही जायगा | ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कारण एके साथ-साथ समय के साथ यूजर भी बढ़ते जा रहे है ऐसे मे कई बार सर्वर डाउन हो जाता है तो कई बार किसी कारण से पेमेंट failed, जिसके कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मे कोई दिक्कत न आय और पेमेंट करने पर दोनों पार्टी को पता रहे की पेमेंट दूसरे यूजर के पास गया के नहीं इसके लिए कई सारे फीचर पेमेंट एप आपको देते है जिनमे से एक है UTR नंबर |
UTR Number kya hota hai video
UTR Number क्या होता है ?
UTR (Unique Transaction Reference) Number एक प्रकार का रेंडम नंबर होता है या कहे एक प्रकार का ट्रैक आइडी होता है जिसके माध्यम से आप इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानि ऑनलाइन पेमेंट को ट्रैक कर सकते है | कई बार पेमेंट करते समय आपके अकाउंट से पैसे तो कट जाते है लेकिन दूसरे अकाउंट मे नहीं पहुचता ऐसे मे आप UTR नंबर दिखा के बता सकते है की पेमेंट हो गया है |
इसे भी पढे >> देखिए TRF का मतलब क्या होता है और TRF Charge क्यों कटता है ?
UTR Number के क्या उपयोग है
बात UTR नंबर के इस्तेमाल की करे तो कई सारे जगह है जहां आपको utr number की जरूरत पड़ती है जैस :
- लेन-देन की पहचान : बात करे दुकान मे या आपको कई सारे पेमेंट मे से जानना हो की किसी ने पेमेंट किया के नहीं यानि लेन- देन की पहचान के लिए भी utr नंबर का इस्तेमाल किया जाता है |
- ट्रांज़ेक्शन failed : कई बार सर्वर down के कारण या कारण कोई भी क्यों न हो पैसे अकाउंट से तो कट जाते है लेकिन जिनको भेजना होता है उनके पास नहीं पहुचता ऐसे मे आप utr नंबर को बैंक मे दिखा के उनको बता सकते है की पैसे तो कट गए हैलेकिन पहुचे नहीं वो चेक करेंगे और आपका पैसा आपको मिल जायगा |
- ट्रांज़ेक्शन ट्रैक : आप NEFT RTGS IMPS या ऑनलाइन App के माध्यम से अपने कीये गए ट्रांज़ेक्शन को ट्रैक कर सकते है |
यूटीआर नंबर कैसे चेक करें | UTR Number check
कई सारे ऐसे सिचूऐशन होती है जब आपको UTR नंबर चेक करने की जरूरत पड़ जाती है लेकिन आपको ये ध्यान मे भी रखना है की UTR एक प्रकार का reference नंबर है जो अलग-अलग एप मे अलग – अलग नाम से हो सकता है जैसे Phonepe मे UTR Number और Paytm मे UPI Ref no जिसे आप इस प्रकार से चेक कर सकते है :
#1 फोनपे में यूटीआर नंबर क्या है?
Phonepe मे यूटीआर नंबर चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :
1. सबसे पहले आपको phonepe app को ओपन करना है |
2. अब History पर क्लिक करके जिस भी ट्रांजेक्शन का आप utr नंबर जानना चाहते है उस पर क्लिक करना है |
3. अब आप ऊपर इमेज मे देख सकते है की जो अकाउंट नंबर के नीचे लिखा हुआ है 12 डिजिट का नंबर वही UTR नंबर है और उसके ऊपर ट्रांजेक्शन आइडी भी आपको देखने को मिल जायगा |
#2. पेटिएम मे UTR Number कैसे चेक करे
Paytm की बात करे तो इसमे UTR Number नहीं होता इसमे UPI Ref No होता है दोनों का मतलब एक ही होता है | Paytm मे UTR/Ref No चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जैसे :
1. सबसे पहले आपको अपने Paytm App को ओपन करना है |
2. इसके बाद आपको ऊपर दायाँ तरफ जो बेल आइकान दिया हुआ है उस पर क्लिक करना है |
4. अब Payment के सेक्शन पर क्लिक करना है और जिस भी ट्रांजेक्शन का UTR/UPI Ref नंबर जानना चाहते है उस पर क्लिक करना है |
5. इसके बाद सबसे नीचे आपको आना है यहाँ आप देख सकते है आपको UTR ( UPI Ref no) दिख जायगा | यह 12 डिजिट का होता है |
यूटीआर नंबर सवाल और जवाब (FAQs)
यूटीआर का फुल फॉर्म क्या है?
यूटीआर (UTR) का फुल यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस (Unique Transaction Reference) नंबर होता है |
ट्रांजेक्शन आईडी असली है या नकली कैसे चेक करें?
ट्रांजेक्शन आईडी असली है या नकली इस चीज का चेक आप UTR नंबर जिसे हम Reference नंबर भी कहते है दोनों का एक होना चाहिए | यानि जिस भी एप के माध्यम से लेन – देन हुआ है दोनों मे ही दोनों नंबर एक ही होने चाहिए अलग अलग नहीं होने चाहिए |
यूटीआर नंबर का उपयोग कैसे करें?
किसी भी माध्यम से एप हो या बैंक जब भी आपके पास बहुत सारे पेमेंट आते है तब आप यूटीआर नंबर के माध्यम से पेमेंट ट्रैक कर सकते है और साथ ही अगर आपका कभी पेमेंट failed हो जाता है और बैंक द्वारा पैसा कट जाता है तब आप अपने UTR/ Reference नंबर को बैंक मे दिखा के कटे हुए पैसे को वापस ल सकते है |
मैं 12 अंकों का यूटीआर नंबर कैसे प्राप्त करूं?
ये निर्भर करता है आप ऑनलाइन पेमेंट एप से पेमेंट कर रहे है या किसी बैंक द्वारा, अगर आप किसी एप जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम के माध्यम पेमेंट करते है तो आपको अपने पेमेंट/history के सेक्शन मे जाके जिस भी ट्रांजेक्शन का UTR नंबर चेक करना है आप देख सकते है | वही अगर आप किसी बैंक के माध्यम से करते है तो पेमेंट करने पर आपके पास मैसेज आता है साथ ही मे आप अपने बैंक स्टेटमेंट मे भी चेक कर सकते है |
फोनपे में utr नंबर कहां होता है?
फोनपे एप मे UTR नंबर चेक करने के लिए आपको फोनपे एप को ओपन करना है इसके बाद History सेक्शन मे जाना है और जिस भी पेमेंट/ट्रांजेक्शन का UTR नंबर चेक करना है आप कर सकते है |
Paytm App में utr नंबर कहां होता है?
Paytm App में utr नंबर चेक करने के लिए आपको बेल आइकान पर क्लिक करना है इसके बाद Payment पर क्लिक करके जिस भी पेमेंट/ट्रांजेक्शन का UTR नंबर चेक करना है देखना है देख सकते है |