pm svanidhi 20000, 50 000 loan apply online : क्या आपको भी लोन की जरूरत है ? और समझ नहीं आ रहा की लोन कहाँ से ले तो प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना आपके लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है | यह एक सरकारी लोन होने के साथ – साथ सेक्योर भी है | साथ ही आपको कई सारे लोन का ऑप्शन मिल जाता है जैसे 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार, LoR cum लोन इयादी जिसके माध्यम से आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है |
इसके साथ ही अगर आप पीएम स्वनिधि लोन लेते है तो आपको कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती और लोन को चुकाने के लिए एक सही समय अंतराल मिल जाता है |
आज हम जानेंगे पीएम स्वनिधि लोन के लिए आवेदन कैसे करे ? लोन लेने के लिए क्या-क्या डाक्यमेन्ट की जरूरत पड़ती है ? किसे यहाँ से लोन मिलता है और किसे नहीं और पीएम स्वनिधि लोन के क्या – क्या फायदा है पूरी जानकारी |
PM Svanidhi Loan Details in hindi
लोन राशि | 10,000 से 50,000 तक |
लोन ब्याज | 7% ब्याज दर सब्सिडी |
ऑफिसियल वेबसाईट | pmsvanidhi.mohua.gov.in |
पीएम स्वनिधि लोन सवाल और जवाब | FAQs PDF in Hindi |
लोन प्रोसेस | ऑनलाइन ( Website & Mobile App) |
पीएम स्वनिधि लोन योजना क्या है ?
पीएम स्वनिधि का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि लोन योजना है | यह भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक सरकारी लोन योजना है जिसके माध्यम से आपको 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है | यह योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों की कम ब्याज पर लोन के माध्यम से व्यवसाय सुरू करने या बढ़ाने मे सहायता करना है ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके |
पीएम स्वनिधि लोन कैसे ले | PM Svanidhi Loan Apply Online
1. सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि लोन की ऑफिसियल pmsvanidhi.mohua.gov.in वेबसाईट पर जाना है |
2. इसके बाद होम पेज मे ही आपको Loan Apply करने का ऑप्शन मिल जाएगा
3. 10k 20k 50k ( यहाँ के का मतलब हजार है) जितना भी आपको लोन चाहिए आपको अप्लाइ पर क्लिक कर देना है |
4. इसके बाद आपसे किस राज्य से है Assam/Meghalaya या किसी दूसरे राज्य से पूछा जायगा अगर आप किसी दूसरे राज्य से है तो Other पर क्लिक करना है |
5. अब आपको अपना मोबाईल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालके और केपचा भरके Verify with OTP पर क्लिक करना है |
6. इसके बाद आपके पास आपके नंबर पर PM Svanidhi के द्वारा OTP आएगा उसे यहाँ डालके verify कर लेना है |
7. इसके बाद आपसे जो जानकारी पूछा जाए सही – सही भर देना है और जो आवश्यक दस्तावेज है अपलोड कर लेना है |
8. इतना सब करने के बाद एक लोन ऐप्लकैशन को सबमिट कर देना है
9. जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है आपके दिए गए बैंक अकाउंट मे आपके लोन का पैसा भेज दिया जाता है |
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन के लिए आवेदन कैसे करे | PM SVAnidhi Loan form kaise Bhare Offline
अब बात कर लेते है की PM Svanidhi Loan के लिए फॉर्म कैसे भरे | अगर आप भी ऑफलाइन स्वनिधि लोन के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे जो इस प्रकार है :
- इसके लिए आपको अपने बैंक मे जाना है
- वहाँ उनके पास पीएम स्वनिधि का लोन आवेदन फॉर्म मिल जाएगा
- लोन ऐप्लकैशन फॉर्म को सही सही भरना है
- और जो भी आवश्यक दस्तावेज है उनकी भी फोटो कॉपी करवा लेना है ‘
- इतना सब करने के बाद लोन ऐप्लकैशन और डाक्यमेन्ट को साथ मे संलग्न (अटैच) करके अपने बैंक मे जमा कर देना है
- इसके बाद आपके डाक्यमेन्ट और फॉर्म को वेरीफाइ किया जाएगा जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड होता है बैंक के द्वारा लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है |
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप पीएम स्वनिधि लोन लेना चाहते है तो कुछ डाक्यमेन्ट है जो आपके पास होना चाहिए जो इस प्रकार है :
- आइडेंटिटी प्रूफ : KYC के लिए
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आइडी कार्ड
- मनरेगा
- प्रूफ ऑफ स्ट्रीट वेंडर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक स्टैट्मन्ट
- वेंडिंग बिजनस डाक्यमेन्ट
पीएम स्वनिधि लोन ब्याज दर (pm svanidhi loan interest rate)
बात करे लोन ब्याज दर की तो यहाँ से आपको 7% ब्याज प्रति वर्ष पर लोन मिल जाता है ये आप कितना लोन ले रहे है, बैंक और कई कारकों पर भी निर्भर करता है उसके बाद ही ये तय किया जाता है की आपको कितना ब्याज पर लोन मिलेगा |
PM Svanidhi loan Interest rate | 7% प्रति वर्ष ब्याज दर |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है?
बात करे लोन राशि की तो यहाँ से आपको 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक का लोन मिल जाता है | जैसे ही आप पीएम स्वनिधि की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएंगे आपको लोन लेने के लिए कई ऑप्शन मिल जाता है 10k ( 10 हजार लोन), 20K (20 हजार लोन), 50K ( 50 हजार लोन) इत्यादि | जो भी आपको ऑप्शन दिए गए है आप अपने हिसाब से जितना आपको लोन चाहिए apply कर सकते है |
पीएम स्वनिधि लोन कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
अगर आप का भी पीएम सावनिधि लोन से संबंधित कोई सवाल है या कोई प्रॉब्लम अ रही है और लोन कस्टमर केयर से बात करना चाहते है तो आप 2 माध्यम से कर सकते है पहला टेक्स्ट फॉर्म मे ईमेल के माध्यम से और दूसरों कॉल करके जीके लिए आपके पास पीएम स्वनिधि द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नंबर होना चाहिए ये आपको PM Svanidhi की contact पेज मे भी मिल जायगा जो इस प्रकार है :
PM Svanidhi Toll-Free number | 1800 11 1979 |
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन सवाल और जवाब (FAQs)
पीएम स्वनिधि 20000 लोन के लिए कैसे आवेदन करे ?
पीएम स्वनिधि 20,000 लोन आवेदन के लिए आपको PM Svanidhi की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है और Apply Loan 20K पर क्लिक करना है |
पीएम स्वनिधि लोन 10000 ऑनलाइन की ब्याज दर क्या है??
पीएम स्वनिधि से अगर आप 10000 तक का लोन लेते है तो आपको 7% प्रति वर्ष लगेगा
पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें?
अगर आप भी पीएम स्वनिधि लोन योजना के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाईट मे जाके ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
50000 लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
क्या पीएम स्वनिधि लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी लगता है ?
नहीं, पीएम स्वनिधि लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता |
PM Svanidhi Loan आवेदन की आखरी तारीख कब है ?
बात करे पीएम स्वनिधि लोन योजना के लिए आवेदन की आखरी तारीख की तो अब इसे दिसम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है |