Paytm se loan kaise le : क्या आप भी Paytm से पर्सनल या बिजनस लोन लेना चाहते है और जानना चाहते है की आखिर Paytm से कितना लोन मिलता है, कितने प्रकार का लोन मिलता है, कितना interest rate लगता है और लोन को चुकाने की समय सीमा कितनी होती है किसे मिलता है किसे नहीं यानि के eligibility criteria क्या है और कौन – कौन सा डाक्यमेन्ट लगता है लोन लेने के लिए और क्या पेटम से लोन लेना सही है हर एक जानकारी जानेंगे |
Paytm लोन क्या है
Paytm एक app है जो online transaction जैसे पेमेंट, रिचार्ज, किसी को पैसे भेजने हो, और भी कई सारे कामों मे इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही पेटीएम पर्सनल लोन और अगर आपको अपने बिजनस के लिए लोन चाहिए तो आप इससे बिजनस लोन भी ले सकते हैं | न आपको कही भाग दौड़ करने की जरूरत पड़ती है और न ही आपको कोई ज्यादा समय लगता है | सारा प्रोसेस paperless यानि के अनलाइन होता है और जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है आपके बैंक मे भेज दिया जाता है | साथ मे ये RBI Approved भी है मतलब आप यह से लोन ले सकते हैं कितने लाख तक आप लोन यह से ले सकते हैं और कितने ब्याज पर ये सब हम नीचे जानेंगे |
Paytm से आप कितना loan ले सकते है
बात करे की Paytm से आप कितना लोन ले सकते है तो Paytm से आप 10 हजार से 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं
वही बात करे पेटीएम बिजनस लोन की तो इससे आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं वो भी आसान किस्तों पर कितने ब्याज पर
पेटीएम लोन ब्याज | Paytm 3 lakh Personal loan interest rate?
बात करे ब्याज ( Interest rate ) की तो आप किसी भी आप से पर्सनल लोन क्यों न ले रहे हो जैसे paytm , Money View, Navi, BharatPe इत्यादि जब बात पर्सनल लोन की आती है तो Interest Rate 1%-3% ( प्रति माह ) और 12%-36% प्रति वर्ष होता है |
कितने ब्याज पर मिलेगा ये निर्भर करता है आपके CIBIL Score , आप जॉब करते हैं के नहीं, और भी कई कारकों पर और इसे देख कर ही जो ब्याज दर है वो तय किया जाता है |
पेटीएम से लोन किसे मिलता है | Eligibility Criteria
Paytm से लोन किसे मिलेगा किसे नहीं ये कुछ Eligibility Criteria पर निर्भर करता है जो निम्नलिखित है :
- आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
- आपकी monthly salary 12000 से ज्यादा होनी चाहिए
- आपका CIBIL स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए
- 2 साल का work experienceहोना चाहिए
Paytm से लोन के लिए क्या document चाहिए
Paytmसे लोन के लिए निम्नलिखित document चाहिए
पहचान (Identity proof)
- Aadhaar card
- Pan card
- Photo (passport size)
- Bankaccount
- Mobile number etc
पता (Address proof)
- Aadhaar card
- Photo (passport size)
- Bank account
- Mobile number etc
पेटीएम लोन को कितना समय मे चुकाना होता है
Paytm से अगर आप लोन लेते है तो लोन amountचुकाने की समय सीमा 3 महिने से 12 महीने तक है लेकीन यह समय सीमा आपके लोन पर निर्धारिक होती है अगर आपने ज्यादा लोन लिया है तो आपको ज्यादा समय मिलेगा
पेटीएम से लोन कैसे ले | Paytm 3 lakh Loan Apply
- आपके mobile मे Paytm app होना चाहिए
- App मे जाकर भाषा चुने (हिन्दी/अंग्रेजी)
- अपनी personal details भरे जैसे: नाम,पता,उम्र आदि
- लोन amount(राशि) भरे
- आप लोन लेने के योग्य है या नहीं पता करे
- Bank details भरे
- भर हुआ फोरम submit करे
- 24 घंटे मे लोन amountआपके accountमे आ जाएगा
क्या पेटीएम से लोन लेना चाहिए क्यों ?
अगर आप भी Paytm से लोन लेना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की से लोन लेना safe है या नहीं, trusted है के नहीं तो Paytm से लोन लेना बिल्कुल safe है यह एक trusted app है जो आज के समय मे लगभग हर किसी के फोन मे मिल जाएगा और साथ मे जब लोन देने की बात आती है तो यह RBI registered है यानि के भारतीए रिजर्व बैंक द्वारा अप्रूव्ड लोन आप मे से एक है |
पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
Paytm Loan customer care number | 0120-4456-456 |
FAQ
क्या Paytm से लोन ले सकते है
- जी हाँ, Paytm से लोन ले सकते है
Paytm से कितना लोन ले सकते है
- Paytm से आप 10 हजार से 3 लाख तक लोन ले सकते है
Paytm सेलोन लेने पर कितना interest rate लगता है
- Paytmसेलोन लेने पर 1.66% (प्रति माह) और 3%(प्रति वर्ष)interest rate लगता है
Paytm से लोन चुकाने की समय सीमा क्या है
- Paytmसे लोन चुकाने की समय सीमा 3 महिने से 12 महीने तक है
क्या Paytm से लोन लेना safe है
- Paytm से लोन लेना बिल्कुल safe है
क्या Paytm RBI registered है
- जी हाँ, बिल्कुल Paytm RBI registered