क्या आप भी Paytm Business loan लेना चाहते हैं ? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां से लें App से बिजनेस लोन लेना सही रहेगा या Bank से लेना ? कौन सा Loan app trusted है और कौन सा नहीं ? और कितने Interest Rate पर Business loan मिलेगा ?
ऐसे बहुत सारे सवाल आपके दिमाग में आते हैं जब आपको बिजनेस लोन लेना होता है क्योंकि बात जब लोन की होती है तो जिससे आप लोन ले रहे हैं वह Trusted और RBI Registered होना चाहिए | आज जिस ऐप के बारे में हम बात करने वाले हैं उसे आप भी जानते हैं जिसका नाम है पेटीएम, यह एक Trusted App है जिसके जरिए आप 300000 का पर्सनल लोन और 500000 तक का Business loan ले सकते हैं तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे पेटीएम कितने Interest Rate पर बिजनेस लोन देता है और कितने लाख तक आप यहां से लोन ले सकते हैं और बिजनेस लोन लेने पर आपको कितने समय मिल जाता है इसे चुकाने के लिए और साथ में आपको रिप्लाई कैसे करना है बिजनेस लोन के लिए वह भी जानेंगे |
Paytm Business loan क्या है ?
यह एक तरह का बिजनेस लोन है जिसे आप आसानी से ले सकते हैं जब आपको अपने बिजनेस के लिए जरूरत पड़ती है | इस लोन के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती आपको घर बैठे ही फोन के जरिए आपको बिजनेस लोन पैटर्न के जरिए मिल जाता है और जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है आपका जो अमाउंट है वह आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है वह भी बिना कोई परेशानी के और साथ में आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिल जाता है जिसके जरिए आप उनसे अपने सवालों के जवाब भी पा सकते हैं |
Paytm से Business Loan लेने से पहले ध्यान रखें
- यहां से आपको 500000 तक का तो लोन मिल जाता है लेकिन यह आपके Elibility पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन मिलेगा यानी के आप अब तक Paytm Business से कितना Transaction करते आए हैं और हर महीने कितना तक का लेनदेन करते हैं यह पूरा देखा जाता है उसके बाद ही यह तय किया जाता है कि आपको कितना Paytm से Business loan मिलेगा|
- यहां जो इंटरेस्ट रेट तय होगा वह आपको महीने यह साल में ना चुका के हर रोज दिन होगा जैसे मान लीजिए आप ₹100000 Business loan लेते हैं वह भी 2% प्रति महीना ब्याज पर तो महीने का ₹2000 बनता है वही बात करें एक दिन का तो 66.67 रुपए बनता है यानी के रोज आपके अकाउंट से 66.67 रुपए कटेंगे |
- Paytm से business loan लेने के लिए Paytm Business App अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि 500000 तक का जो बिजनेस लोन हैं वह आपको Paytm Business app से मिलता है |
अगर आपके पास paytm business app इंस्टॉल नहीं है तो जिस नंबर से आप पेटीएम चलाते हैं उसी नंबर से ही आपको पेटीएम बिजनेस एप को लॉगइन कर सकते हैं |
पेटीएम से बिजनेस लोन कैसे लें?
Paytm Business Loan Apply करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए है इसे आपको फॉलो करना है :
- सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है और Paytm Business App को Install करना है
- और पहले से इंस्टॉल है तो इसे अपडेट कर लेना है
- अब आपको Paytm business app को ओपन करना है
- जैसे ही आप Open करेंगे Home Page मैं ही सामने नीचे Loan & Credit Card मैंआपको paytm Business loan का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करना है
- अब के सामने Elibility का ऑप्शन आएगा यहां को बताया जाएगा कि आप कितने लाख तक के लोन के लिए Eligible हैं यानी कि आपको मिल सकता है
- यहां आप 5000 से लेकर 500000 तक का लोन ले सकते हैं आपको कितना लोन चाहिए वह आपको यहां पर सिलेक्ट करना है
- इसके बाद अगर आप Business loan के लिए Eligible हैं तो नीचे अप्लाई का ऑप्शन आएगा
- अब आपको Apply पर क्लिक करना है और फोन नंबर, gmail को डालना है जो भी आपका है और डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करना है जो आपसे मांगा जाए जिसे पैन कार्ड और KYC |
- जैसे ही आप Apply करते हैं paytm Business loan के लिए इसके बाद approve होते है पैसा आपके Linked बैंक आकॉउन्ट मे भेज दिया जाता है |
( ये भी हो सकता है की पेटीएम के एजेंट आपके रेडियो ठेले पर Verification के लिए आएं और आपका जो डॉक्यूमेंट है उसका Verification करके आपको लोन दे इलिए KYC verification मे सब सही सही ही डिटेल्स दे )
Paytm Business Loan कितने ब्याज पर देता है ?
जब बात business लोन की होती है तो इसमे जो Interest Rate है वो बहोत सारे चीजों पर निर्भर करता है की कितने interest पर आपको business लोन मिलेगा जैसे आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, किस चीज के लिए आप लोन ले रहर है, कितना समय के लिए आप लोन ले रहे है आम तौर पर जो Interest rate है वो 10% से 26% ( सालाना) हो सकता है |
Paytm Business Loan Customer care नंबर क्या है ?
जब बात लोन की हो तो आपको हर चीज पहले अच्छे से जन ले समझ ले जैसे लोन कितने लाख तक मिलेगा, Interest Rate , कोई और hidden fee तो नहीं है या लोन लेने के बाद अगर आपको कोई सवाल आता है तो भी paytm के Business Loan कस्टमर केयर से 0120-4456-456 बात कर के पूछ सकते है |
Paytm से Business Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
पेटम से Business loan लेने के लिए नीचे कुछ Documents बताए गए है जो आपके पास होने चाहिए proof के लिए जैसे :
- पहचान प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र (Voter id card) इत्यादि
- अड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स इत्यादि
- आय प्रमाण ( Income Proof) : इसमे आप पिछले कुछ महीनों के bank statement या salary slip दे सकते है |
- बिजनस प्रूफ : इसमे आपको अपने business का प्रूफ कुछ दस्तावेज देने होंगे और साथ मे ये भी की कितने समय से आप business को चल रहे है
- इंकम टैक्स रिटर्न और फॉर्म 16 की भी जरूरत पद सकती है |
- और KYC के लिए pan कार्ड |
Note: इस बात का ध्यान रखे की अगर आप आधार कार्ड पहचान प्रमाण मे दे रहे है तो एड्रैस मे कुछ और डाक्यमेन्ट देना होगा जैसे पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेन्स एक ही डाक्यमेन्ट को आप दोनों जगह पर नहीं दे सकते दोनों प्रूफ के लिए अलग अलग डाक्यमेन्ट होने चाहिए |