Paytm Personal Loan Interest Rate 2024 : क्या आप भी पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते है और समझ नहीं अ रहा की इससे लोन ले या नहीं कितने ब्याज पर ये लोन देता है और कितने लाख रुपए तक आप इससे लोन ले सकते है साथ मे ये भी जानेंगे की मुझे कितने ब्याज पर पेटीएम से लोन मिल रहा है और कितने लाख तक प्रूफ के साथ जानेंगे | पूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए उसके बाद ही अगर आप पेटीएम से लोन लेना चाहते है ले सकते है |
पिछली बार हमने जाना था की पेटीएम से लोन कैसे ले और क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगता है और सबसे महत्वपूर्ण की पेटीएम से लोन कीसे मिलता है और कीसे नहीं और आज हम जानेंगे पेटीएम कितने ब्याज पर पर्सनल लोन देता है और कितने लाख तक |
और साथ मे ये भी जानेंगे की अगर आपके मे Paytm Personal Loan का ऑप्शन नहीं अ रहा है तो कैसे आएगा हर एक और पूरी जानकारी जानेंगे |
पेटीएम कितने लाख रुपए तक लोन देता है ?
पेटीएम कितने लाख रुपए तक लोन देता है ये निर्भर करता है की आप Paytm से पर्सनल लोन लेते है या बिजनेस लोन | बात करे पर्सनल लोन की तो यहाँ से आप 3 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं कुछ ही मिनट मे वो भी बिना डॉक्युमेंट्स के पेपरलेस यानि के सारा प्रोसेस डिजिटल यानि अनलाइन होता है कही भी आपको जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही कई सारे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है | आपको कितना Paytm Personal Loan मिलेगा ये कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे क्रेडिट स्कोर, आपका रकॉर्ड इत्यादि |
वही Paytm Business Loan की बात करे तो यहाँ से आप 5 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके बिजनेस और कई सारे कारकों पर निर्भर करता है |
पेटीएम कितने ब्याज पर लोन देता है | Paytm personal loan interest rate 2024
बात करे पेटीएम लोन ब्याज की तो 12% से लेकर 35% तक भी हो सकता है बात पर्सनल लोन की हो तो आप चाहे पेटीएम से लोन ले रहे हो या किसी भी एप से पर्सनल लोन का इन्टरेस्ट रेट बहुत जादा होता है क्योंकि इसमे आपको कोई भी सिक्युरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती और न जादा डॉक्युमेंट्स और जल्द ही आपके अकाउंट मे transfer हो जाता है |
पहला व्यक्ति जिसका रिकार्ड और क्रेडिट स्कोर अच्छा है :
आप ये देख सकते हो की मेरे एक टीम मेम्बर ने पेटीएम से लोन अप्लाइ करने पर 2 लाख तक का लोन उसे मिल रहा है वो भी 23% ब्याज पर 18 महीने के लिए जिसमे उसे प्रोसेसिंग फी + GST काटने के बाद 1,89,000 रुपए मिल रहा है और वही चुकाने की बात करे तो 2,38,000 रुपए उसे टोटल चुकाने होंगे |
उसने 18 महीने के लिए लोन लिया है | जिसमे हर महीने उसका ब्याज लगभग 2132 बनता है कुल ईएमआई यानि एक महीने मे 13,243 रुपए का ईएमआई उसे देना होगा |
दूसरा व्यक्ति जिसका क्रेडिट स्कोर और रिकार्ड जादा अच्छा नहीं :
आप यहाँ देख सकते है की जब मेरे एक दूसरे टीम मेम्बर ने 100000 रुपए पेटीएम से लोन अप्लाइ किया तो उसे 29% ब्याज लग रहा है जिसे उसने 18 महीने का समय लिया है चुकाने के लिए और वही कुल लोन उसे कट फिट के 94690 रुपए मिल रहा है |
वही 18 महीने मे ब्याज दर + GST उसे 24500 रुपए लगने वाला है यानि कुल उसे 1,24,500 रुपए चुकाने होंगे
पेटीएम पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फी चार्ज कितना लगता है ?
बात करे processing fee की तो 4.5% + GST लगता है | जैसे अगर आप 1 लाख रुपए का आप लोन लेते है तो 4500 रुपए + GST आपको चार्ज लगेगा |
FAQs : सवाल और जवाब
1 लाख लोन का ब्याज कितना है ये निर्भर करता है आप कितना लोन लेते है और कितने % ब्याज पर | मान लीजिए आपने 20% ब्याज पर 100000 रुपए लोन लिया एक साल के लिए, तो आपको 20,000 रुपए ब्याज + प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा टोटल एक साल मे आपको 1,20,000 रुपए + प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा |
जब बात लोन की आती है तो आपको 1 साल मे कितना ब्याज देना पड़ेगा ये निर्भर करता है आप कितने % ब्याज पर लोन ले रहे है | मान लीजिए आप 200000 रुपए 16% ब्याज पर लेते है | तो आपका 1 साल मे 32000 रुपए + प्रोसेसिंग चार्ज यानि टोटल 2,32,000 रुपए + PROCESSING charge देना होगा |
पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और साथ मे आप पेटीएम एप चलाते है भरोसेमंद होने चाहिए |
पेटीएम लोन पर कितना ब्याज लएटा है ये आपके क्रेडिट स्कोर और कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे मुझे पेटीएम से 2 लाख का लोन मिल रहा है 23% ब्याज पर वही मेरे एक दोस्त को 1 लाख का लोन मिल रहा है 29% ब्याज पर |