Navi Personal Loan Eligibility & Interest : क्या आपको भी लोन की जरूरत है और नवी ऐप से लोन लेना चाहते ? तो कुछ जानकारी है जो आपको नवी ऐप से लोन लेने से पहले पता होना चाहिए जैसे Navi Personal Loan Eligibility, नवी ऐप कितने इन्टरेस्ट रेट पर लोन देता है ? कितने लाख तक आप यहाँ से लोन ले सकते है डॉक्यूमेंट क्या क्या लगता है ? किस्से यहाँ से लोन मिलता है किसे नहीं और Navi Loan Apply कैसे करे पूरी जनकारी आज हम जानेंगे |
नवी ऐप से आप होम लोन और पर्सनल लोन ले सकते हैं | बात का ध्यान रखे की पर्सनल लोन होम लोन और बाकी दूसरे लोन के तुलना मे ज्यादा ब्याज पर मिलता है लेकिन आपको कोई भी सिक्युरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती |
Navi Personal Loan App | Loan Details |
---|---|
लोन राशि ( Navi loan amount ) | 20 लाख तक |
ब्याज दर ( Navi Interest rate ) | 9.9 से 45% प्रतिवर्ष ( 1% से 4% प्रतिमाह ) |
आयु सीमा | 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
लोन चुकाने का समय | 3 महीने से 48 महीने का समय |
प्रोसेस | डिजिटल प्रोसेस |
नवी ऐप से किसे लोन मिलता है किसे नहीं | Navi Loan Eligibility
बात करे Navi Loan Eligibility की तो इससे लोन आपको यभी मिलेगा जब आप इसके लिए इलीजिबल होंगे जो इस प्रकार है :
- नवी लोन आवेदक एक भारतीय होना चाहिए
- आपकी आयु 18 से 65 साल की बीच होनी चाहिए
- आवेदक कम से कम 20 से 25 हजार महिना कमाता हो
- लोन आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 होना ही चाहिए इससे जितना ज्यादा रहेगा उतना ही ज्यादा लोन अप्रूवल होने का मौका और कम ब्याज पर लोन मिल सकता है |
- आप जिस भी क्षेत्र मे नौकरी करते है 1 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए
- कोई भी दूसरा लोन आपके नाम पर न चल रहा हो
- आपका रिकार्ड अच्छा होना चाहिए ऐसा नहीं की आपने कही से लोन पहले भी लिया था और उसे चुकाया नहीं |
नवी कितने ब्याज पर लोन मिलता है | Navi Personal Loan App Interest rate 2024
बात करे नवी पर्सनल लोन ब्याज दर की तो 9.9% से 45% प्रतिवर्ष होता है | जिसे आप 3 महीने से 48 महीने मे चुका सकते हैं यानि के 4 साल का समय अंतराल मिलता है आपको | वही fee की बात करे तो प्रोसेसिंग fee, अगर आप लोन चुकाने मे देरी करते है तो आपको लेट फी देनी पड़ती है, Prepayment चार्ज और साथ मे GST इत्यादि चार्ज लगता है |
उमीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा कोई सवाल हो या कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पुचः सकते हैं धन्यवाद !
FAQs: Navi Personal Loan सवाल और जवाब
नवी लोन एप कैसा है ( navi loan app review)
Navi app loan review की बात करे तो ये लोन के लिए एक अच्छा माध्यम हो सकता है यह RBI के नियमों के अंदर काम करता है और ट्रसटेड भी है | लेकिन आपको मे यही सुझाओ दूंगा की लोन तभी ले जब आपको लोन की जादा जरूरत हो क्योंकि चाहे वो नवी एप हो या कोई भी दूसरा लोन एप यहाँ ब्याज दर बहुत जादा होता है |
नवी से कितना लोन मिल सकता है?
नवी से आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है | लेकिन इस बात का ध्यान रखे की जरूरी नहीं की 20 लाख ही लोन आपको मिले आपको 50 हजार या 2 लाख या 5 लाख भी मिल सकता है | आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे क्रेडिट स्कोर, कितने जॉब सैलरी है इत्यादि |
नवी में 50000 लोन की ब्याज दर क्या है?
नवी मे 50000 लोन की ब्याज दर की बात करे तो 9.9% ब्याज दर से पर्सनल लोन आपको यहाँ से मिलन सुरू होता है | इस बात का ध्यान की पर्सनल लोन बहुत जादा ब्याज दर पर मिलता है मन लीजिए आपको 20% ब्याज पर नवी से आपको 50000 लोन मिल रहा है 1 साल के लिए तो आपको एक साल मे 10000 ब्याज + Processing Charge टोटल बात करे तो 60,000 + Processing Charge देना होगा |
क्या नवी से लोन मिलना आसान है?
बात करे नवी एप से लोन की तो यहाँ से आपको लोन आसानी से मिल सकता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, सारे आवश्यक डाक्यमेन्ट आपके पास है, जितना सैलरी बोल गया है उतनी आपकी है और भी कई कारक है जिनको देख के ही नवी ये तय करता है की आपको लोन मिलेगा के नहीं |
नवी में 2 लाख लोन की ब्याज दर क्या है?
नवी मे 2 लाख लोन की ब्याज दर की बात करे तो 9.9% – 39% के बीच ब्याज दर पर्सनल लोन का हो सकता है | इस बात मान लीजिए आपको 25% ब्याज पर नवी से आपको 2 लाख लोन मिल रहा है 1 साल के लिए तो आपको एक साल मे 50,000 ब्याज + Processing Charge टोटल बात करे तो 2,50,000 + Processing Charge देना होगा |