देखिए Money View से 5 लाख लोन कैसे मिलेगा ? Money View kitne interest rate par loan deta hai

देखिए Money View से 5 लाख लोन कैसे मिलेगा ? Money View kitne interest rate par loan deta hai

Money View personal loan kaise le sakte hain : क्या आपको भी Instant Loan की जरुरत है और समझ नहीं अ रहा की कौनसा app loan सही रहेगा लोन लेने के लिए ? | मार्केट में आये दिन कई सारे नई नई लोन आप आती है लेकिन समझ नहीं आत की कौनसा loan app real है और कौनसा loan app fake है |

Money View app से लोन कैसे लेते है ?

आज जिस लोन के बारे में बताने वाला हु वो है Money View जो 100% real है और RBI registered app है और आपको इस आप के जरिये ऑनलाइन instant लोन मिल जाता है | तो चलिए जानते है Money View app से लोन कैसे ले ? और लोन लेने के लिए आपको क्या क्या documnets चाहिए और कितने interest rate पर money view आपको लोन देता है पूरी जानकारी |

Money view क्या है ?

Money view  को हम एक ऐसी कंपनी या फर्म बोल सकते हैं जो की लोगों को अपने “Money view ” नाम ऐप – के माध्यम से और ऑनलाइन के माध्यम से, पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है | आप चाहें तो Money view  नामक ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | या फिर आप ऑनलाइन Money view  की वेबसाइट से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है | 

Money view  कितना लाख पर्सनल लोन देता है ? 

Moneyview  से आप कितना लोन ले सकते हैं, वह यहाँ नीचे दो हिस्सों में बताया गया है – 

कम-से-कम लोन अमाउंट – 5 हज़ार रुपए

ज़्यादा-से-ज़्यादा लोन अमाउंट – 5 लाख रुपए

यानि की Moneyview  पर आप 5 हज़ार से लेकर 5 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन अमाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं |     

Money view  Loan Interest rate 2023 

Money view  से अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहें तो, Money view  पर आपको लोन की शुरूआती ब्याज दरें 1.33% प्रति महीने के मुताबिक देखने को मिलती है | यानि की Money view  पर 1.33% (per month) से इंटरेस्ट रेट की शुरुआत हो जाती है | जो की अगर आप एक साल का देखते हो तो यह ब्याज दर 16% देखनो को मिलता है |

Money view loan Interest : 1.33% प्रति महीने

Loan Ammount : 5 हजार से 5 लाख रुपए

इस बात का आप खास ध्यान रखें की, शुरूआती ब्याज दर कुछ बातों पर निर्भर करता है जैसे की कस्टमर की सिबिल हिस्ट्री और स्कोर कैसा है, आप कितने लोन के लिए अप्लाई कर रहें, लोन कितने समय के लिए ले रहें हैं यानि की रीपेमेंट पीरियड कितने समय का है, आपका इनकम वेरिफिकेशन (income verification), इत्यादि इन फैक्टर्स के कारण आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन, पर इंटरेस्ट रेट (interest rate) में बदलाव आ सकता है | तो आप इन बातों पर भी ध्यान ज़रूर रखें |   

Money View loan Eligibility Criteria क्या है ?

आम भाषा में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का मतलब होता है की है आप किसी चीज़ के लिए योग्य हो या नहीं | जैसे की यहाँ पर हम लोन के लिए पता कर रहें हैं की आप लोन को अप्लाई करने के लिए उसके मापदंडों को पूरा कर पा रहे हो या नहीं | तो यह एक प्रकार से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कहलाता है | 

Moneyview  ऐप से लोन लेने के लिए आपको उसके कुछ आम से एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा तभी आप लोन के लिए योग्य हो सकते हैं | यहाँ नीचे दिए पॉइंट्स जो की दो तरह के लोगों को देखते हुए बनाए गए है – 

वेतन पाने वाले लोग (Salaried persons) 

  • जो लोग कहीं काम करते हैं, और उनकी महीने की सैलरी आती है, तो इस ग्रुप के लोग लोन के अप्लाई करते हैं तो, उनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, उसकी सैलरी सीधा उसके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए | अगर आपको आपकी सैलरी कैश (cash) में मिलती है, यानि की आपके बैंक अकाउंट में नहीं दी जाती यानि की फिजिकल तौर से आपके हाथ में थमाई जाती है, तो ऐसी स्थिति में आप योग्य नहीं कहलाए जाओगे | 
  • कम से कम आपकी कितनी सैलरी और सिबिल स्कोर होना चाहिए, उसके लिए भी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यहाँ नीचे वह दिए गए – 
  • अगर आप मुंबई / थाणे, NCR region जैसे दिल्ली, गुडगाँव, नॉएडा, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, आदि जैसे किसी इलाके में रहते हैं तो आपकी कम से कम 20 हज़ार रुपए सैलरी और सिबिल स्कोर 600 का होना चाहिए | 
  • मुंबई और NCR region जैसे शहरों को छोड़कर, आप अगर किसी और मेट्रो शहर में रहते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 15 हज़ार रुपए और सिबिल स्कोर 600 का होना चाहिए |
  • और यदि आप ऊपर बताए गए इन शहरों के अलावा कहीं अन्य जगह के निवासी हैं तो, आपकी सैलरी कम से कम 13,500 रुपए और सिबिल स्कोर 600 का होना चिहिए | 

खुद कमाने वाले लोग (Self employed persons) 

  • यदि आप अपना खुदका कोई बिज़नस करते हैं और उससे आप पैसे कमा रहें हैं तो एक प्रकार से आप से Self employed के ग्रुप में आएँगे | तो लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से लेकर 57 साल के बीच होनी चाहिए | 
  • कम से कम आपकी इनकम (income) 15 हज़ार रुपए होने चाहिए | 
  • और आपकी इनकम (income) सीधा आपके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए | यानि की बैंक अकाउंट में क्रेडिट होनी चाहिए | 
  • कम से कम आपका सिबिल स्कोर 600 का होना चाहिए या उससे ज़्यादा भी हो सकता है |

Money view  loan के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है ? 

money view loan document required : Moneyview  से लोन लेने के लिए और अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है – 

  • पहचान के लिए दस्तावेज़ (Proof of Identity) 

यहाँ नीचे बताए गए पहचान के लिए दस्तावेजों में से आपके पास कोई एक दस्तावेज़ होना चाहिए | 

  • पैन कार्ड  
  • आधार कार्ड 
  • वैध इंडियन पासपोर्ट 
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वैध वोटर आई.डी कार्ड 
  • पते के लिए दस्तावेज़ (Proof of Address)

यहाँ नीचे बताए गए पते के लिए दस्तावेजों में से आपके पास कोई एक दस्तावेज़ होना चाहिए |

  • पैन कार्ड  
  • आधार कार्ड 
  • वैध इंडियन पासपोर्ट 
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वैध वोटर आई.डी कार्ड 
  • पिछले 60 दिनों के अन्दर वाले यूटिलिटी बिल्स (जैसे की बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल आदि) 
  • इनकम प्रूफ (Income Proof)

आपकी पछले 3 महीनो की बैंक स्टेटमेंट (statement) जिसमें आपकी सैलरी आती हो | वह आपको PDF फॉर्मेट (format) में देनी है | 

Money view  Loan के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Money View loan kaise le : आप बहुत ही आसानी से Money view  ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | उसके लिए यहाँ नीचे दिए गए कुछ बहुत ही आसान से स्टेप्स को फॉलो करें – 

1. एलिजिबिलिटी चेक करें (check eligibility) 

आप अपनी कुछ आम सी जानकारी देकर अपनी लोन के लिए एलिजिबिलिटी को 2 मिनट में चेक कर सकते हैं | और पता लगा सकते हैं की आप पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए योग्य हैं या नहीं | 

2. लोन की अवधि चुने (select tenure)

अब अपने लोन के अमाउंट को चुने और साथ ही में उसको चुकाने के लिए अवधि यानि समय को चुने | 

3. दस्तावेज़ अपलोड करें (upload documents)

अब आप अपने बताए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और अपनी KYC को पूरा करें | साथ में अपनी इनकम (income) को भी वेरिफीय (verify) करें | 

4. लोन राशि प्राप्त करें (Loan disbursement)

24 घंटो के अन्दर, सीधा आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है |

Money view  से तुरंत लोन मिलने के फायदे – 

यहाँ नीचे बताए गए कुछ बेहतरीन फायदे जो की आपको Moneyview से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के दौरान मिलते हैं – 

  • आप Moneyview लोन ऐप से, 5 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो | 
  • आप अपने मुताबिक लोन को चुकाने का टाइम चुन सकते हो | जो की Moneyview  आपको 3 से 60 महीनों का एक अच्छा समय लोन चुकाने के लिए देता है | यानि की 5 साल तक का एक अच्छा समय मिल जाता है आपको लोन चुकाने के लिए | 
  • Moneyview  से लोन लेने का यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और साथ ही में 100% पेपरलेस (paperless) प्रोसेस भी है | 
  • आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी हिडन चार्ज (hidden charge) नहीं लिया जाता | 
  • लोन स्वीकार (approved) होने के बाद, लोन राशि सीधा कस्टमर के बैंक अकाउंट में 24 घंटो के अन्दर ट्रान्सफर कर दी जाती है | 
  • लोन अप्लाई करने के लिए कम से कम दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है | 
  • Moneyview  से लोन को अप्लाई करने के लिए आपको कोलैटरल (collateral) देने की ज़रूरत नहीं | इसका मतलब यह की Moneyview  से आप कोलैटरल फ्री लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | 
  • Moneyview  से लोन लेने का यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान और डिजिटल है |

Money View loan apply करते वक्त ध्यान रखे

आप चाहते हैं की आपके द्वारा Moneyview  पर अप्लाई किए गए लोन के रिजेक्ट होने से कैसे बचा जाए तो यहाँ पर नीचे कुछ बहुत ही ज़रूरी बातें बताई गई हैं, उनको आपको ज़रूर ध्यान में रखना होगा – 

  • आपकी इनकम (income) 

जब आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो, आपकी इनकम, सैलरी, लोन को approved कराने में एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाती है | तो अगर आपकी इनकम अच्छी है तो आपके लोन स्वीकार होने की संभावना बढ़ जाता है | कम से कम कितनी इनकम होनी चाहिए वह हमनें ऊपर अच्छे से बताया है | 

  • बुरा क्रेडिट स्कोर (poor credit score) 

आपका क्रेडिट स्कोर और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपके बीते लोन को सही समय पर चुकाने को दर्शाता है | यदि आपका क्रेडिट स्कोर बुरा है तो, इसका मतलब यह निकलता है की आप सही समय पर लोन की EMI को नहीं चुकाते हैं | जिस कारण हो सकता है की आपका Moneyview  पर लोन रिजेक्ट कर दिया जाए | तो इसलिए आप अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा और बेहतर बनाए | ताकि आपको लोन मिलने में आसानी हो सके | 

Moneyview  पर लोन अप्लाई करने के लिए आपका कम से कम 600 का सिबिल स्कोर होना चाहिए | 

  • गलत जानकारी देना और गलत दस्तावेज़

जब आप Moneyview  पर लोन के लिए अप्लाई कर रहें हो तो इस बात का आप खास ध्यान रखें की आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज़ और जानकारी बिलकुल सही हो | क्योंकि वेरिफिकेशन के दौरान अगर कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो वह आपके लोन रिजेक्शन (loan rejection) का कारण बन सकती है | तो लोन अप्लाई करते वक़्त भरी गई जानकारी और दिए गए दस्तावेजों को दो बार ज़रूर चेक कर लें | 

  • बार-बार लोन के लिए अप्लाई करना 

यदि आपने एक ही समय में अलग-अलग लेंडर्स (lenders) से लोन के लिए बार-बार और कई बार अप्लाई किया है तो, यह आपके लोन को स्वीकार होने की संभावना को कम कर देता है | क्योंकि जितनी बार आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो यह सीधा आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है | ऐसा इसलिए जब आपके द्वारा बार-बार लोन के लिए अप्लाई किया जाता है तो आपकी एक रिपोर्ट क्रेडिट ब्यूरो (credit bureau) में बनती है जिसको एक प्रकार से इन्क्वायरी (inquiry) के तौर पर माना जाता है | जो सीधा यह दिखलाता है की आपको लोन की ज़्यादा और हमेशा ज़रूरत पड़ती रहती है |  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Index