flipkart personal loan interest rate 2024 : क्या आप भी फ्लिपकार्ट से लोन लेना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कि इससे लोन लेना सही है या नहीं ? फ्लिपकार्ट कितने ब्याज पर पर्सनल लोन देता है? और कितने लाख तक आप इसे लोन ले सकते हैं ? और किसे लोन मिलता है किसे नहीं और साथ में यह भी जानेंगे कि कि मुझे कितने ब्याज पर फ्लिपकार्ट से पर्सनल लोन मिला और कितने लाख और कितने सिविल स्कोर होने पर हर एक जानकारी आज मैं आपको बतानेवाला हूं |
फ्लिपकार्ट लोन | डिटेल्स |
---|---|
कितना लोन मिलता है | 50 हजार से 5 लाख रुपए तक |
कितने ब्याज पर मिलता है | 10.49 से लेकर 36% के बीच ( प्रति वर्ष ) |
किसे लोन मिलता है | जॉब वाले व्यक्ति , Student, बिजनस मेन इत्यादि |
लोन चुकाने का समय अवधि | 6 महीने से लेकर 36 महीने ( 3 साल का समय) |
उम्र | 21 से 55 साल |
फ्लिपकार्ट कितने ब्याज पर लोन देता है | flipkart personal loan interest rate 2024
बात करें ब्याज की तो कोई भी लोन एप क्यों ना हो जब बात पर्सनल लोन की आती है तो सबसे ज्यादा इंटरेस्ट लिया जाता है | यानी के पर्सनल लोन आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट पर मिलता है |
बात करें कि फ्लिपकार्ट आपको कितने ब्याज पर लोन देता है तो यह 10.49% से लेकर 36% सालाना ब्याज दर हो सकता है | इसके बीच आपको कितने ब्याज पर मिलेगा यह आपके सिबिल स्कोर, ट्रांजेकसन और कई सारे कारकों पर निर्भर करता है |
फ्लिपकार्ट से मुझे कितना ब्याज पर लोन मिला
सबसे पहले बात कर लेते हैं की मुझे कितने ब्याज पर और कितने लाख रुपए फ्लिपकार्ट से लोन मिला | आप यहां नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हो | मैं ₹200000 तक के लोन के लिए एलिजिबल हूं और जो ब्याज दर है वह 13.5% प्रतिवर्ष है |
लेकिन क्या आपका भी 13.5 प्रति वर्ष इंटरेस्ट रेट (ब्याज दर) रहेगा ? नहीं ऐसा नहीं है मुझे इतने कम में मिल रहा है क्योंकि मेरा जो सिविल स्कोर है वह बहुत ही अच्छा है और जब-जब मैं एमी में कोई भी सामान खरीद चाहिए वह फ्लिपकार्ट से हो या किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से होया कोई फोन खरीदामैं हमेशा टाइम पर emi को चुकाया है यही कारण है कि मेरा जो सिबिल स्कोर है बहुत ही अच्छा है |
वही आप यह नीचे दूसरा स्क्रीनशॉट देख सकते हो जब मेरा सिबिल स्कोर कुछ पॉइंट नीचे गया क्योंकि जो मैंने एमी में फोन खरीदा था उसकी किस्त मैं लेट में चुकाया जिसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर नीचेगिर गया जो आप अभी देख सकते हो स्क्रीनशॉट में, जिसकी वजह से जब मैं दोबारा लोन के लिए अप्लाई किया क्योंकि मैंने पिछली बार नहीं लिया था तो आप देख सकते हो कि इस बार मुझे वही 2 लाख का लोन 15% ब्याज दर पर मिल रहा है |
तो इसे साफ पता चलता है दोस्तों की अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैआपका रिकॉर्ड अच्छा हैआप ट्रांजैक्शन आए दिन करते रहते हैं तो आपको कम ब्याज पर ही लोन मिल जाता है |
फ्लिपकार्ट से कितने लाख तक का लोन मिलता है
वही बात करें फ्लिपकार्ट से कितना लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं तो यहां से आप ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं | लेकिन क्या आपको पूरा का पूरा 5 लाख रुपए मिलेगा या आपको मिल भी सकता है और नहीं भी | जैसे कीआप ऊपर मैंने आपको दिखाया अपना स्क्रीनशॉट मैं 2 लाख के लोन के लिए एलिजिबल था तो आपको भी 50000 भी मिल सकता है 3 लाख भी मिल सकता है और 5 लाख भी मिल सकता हैयह निर्भर करता है कि आपका सिबिल स्कोर और रिकॉर्ड है वह कैसा है |
फ्लिपकार्ट से लोन लेने का सही तरीका
- सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट ऐप में जाना है
- जहां पर आपको अपने अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद यह जो पर्सनल लोन का ऑप्शन दिख रहा है इस पर आपको क्लिक करना है
- अगर अपने पर्सनल लोन का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो फ्लिपकार्ट ऐप को अपडेट कर ले Play Store से फिर आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपसे कुछ डिटेल मांगा जाएगा कुछ डिटेल को भरना है
- अब आपकी डिटेल के जरिए आप कितने लख लोन के लिए एलिजिबल है यह किया जाएगा
- यह भी हो सकता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल ना हो |
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपको दिखाई देगा कि कितने लाख रुपए तक आप लोन यहां से ले सकते हैं
- और साथ में आपके यहां पर ब्याज दर भी दिखाई देगा
- उसके बाद आपको जितना लोन चाहिए चुना है और साथ में कितने महीने में आप लोन के EMI को चुकाना चाहते हैं वह भी चुन ले
- बाद आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है |
- जैसी आपका लोन Approved होता है आपका लोन का पैसा 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है |
निष्कर्ष
आज हमने जाना की फ्लिपकार्ट कितने ब्याज पर पर्सनल लोन देता है और कितने लाख तक लोन आप यहाँ से ले सकते हैं और भी कई सारी जानकारी | और भी कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं |
FAQ : फ्लिपकार्ट लोन सवाल और जवाब
क्या फ्लिपकार्ट लोन देता है?
हाँ, फ्लिपकार्ट से आप लोन ले सकते हैं
फ्लिपकार्ट से कितना लोन मिल सकता है?
फ्लिपकार्ट से आप 5 लाख तक लोन ले सकते हैं
लोन लेने के लिए क्या क्या लगता है?
लोन लेने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ, अड्रेस प्रूफ, 6 महीने का बैंक स्टैटमेंट, इत्यादि
लोन लेने से क्या फायदा मिलता है?
जब आप को पैसे की जरूरत हो जैसे घर बनाना हो, कोई गाड़ी खरीदनी हो या कोई बिजनस सुरू करना या बढ़ाना हो तो आप लोन ले सकते हैं जितना भी पैसा आपको जरूरत है और ब्याज के साथ फिर उसे थोड़ा थोड़ा करके चुका सकते हैं
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन पर 10.49% से लेकर 36% तक का ब्याज ( interest rate) लग सकता है कितना लगेगा ये आपके सीबील स्कोर और कई सारे कारकों पर निर्भर करता है |